Zoom Meeting kya hai | Zoom Meeting Link Kaise Banaye

Zoom Meeting kya hai – Zoom Meeting Link Kaise Banaye (Zoom App Use, Zoom App Charges) zoom app par id kaise banaye , zoom meeting kaise banate hain, zoom link kaise banate hain, zoom app kya hai

इस पोस्ट में हम Zoom Meeting kya hai और उसके साथ ही हम Zoom Meeting Link Kaise Banaye इसके बारेमे जानकरी विस्तार में देखने वाले है।

आप अगर Student है और कोई Company में Job करते है तो शायद आपको Zoom Meeting के बारेमे अच्छी तरह से जानकरी होगी। इसका कारन है पिछले कुछ साल में लोग घर से काम (Work From Home) करने लगे है साथ ही Student घर से ही Study कर रहे है। तो ऐसे में Zoom Meeting के बारेमे काफी लोगो का पता है।

Zoom Meet कैसे लोगो के जीवन का हिस्सा बना है। इसका इस्तेमाल कहाँ करते है? कोनसी कंपनी Zoom Meeting की सुविधा देती है इसके बारे]में इस पोस्ट में जानकरी लेने वाले है।

Zoom Meeting kya hai
Zoom Meeting kya hai

Zoom Meeting kya hai

अभी देखे तो Software Company का काम Online हो रहा है। Online काम करने के लिए किसी माध्यम की जरुरत पड़ती है। ऐसे में Zoom एक Video Conferencing का App है जिसके मदत से आप आपके Company का काम Meeting कर सकते है। Students Zoom Meeting की मदत से अपने online Lectures attend कर सकते है।

पिछले साल से Zoom Meet App का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है। इसका कारन ये है की पिछले साल से Employee Company में जाकर काम नहीं कर सकते तो ऐसे में Zoom Meet App एक अच्छा साधन है जिसकी मदत से Meeting करना आसान है।

सबसे अच्छी बात ये है की Zoom Meet के लिए (One on One) किसको भी पैसे दने की जरुरत नहीं है। आप बिना पैसो के सिर्फ Internet की मदत से Zoom Meeting का लाभ ले सकते है। लेकिन अगर आप ज्यादा लोगो के साथ Meeting करना चाहते हो तो आपको इसके लिए Paid plan लेना पड़ता है।

Zoom App के Features क्या है? ( Zoom Meeting kya hai )

Zoom App को इसके Features ही सबसे अच्छा Video Conferencing app बनता है। ऐसे में आपको Zoom App में बहुत अच्छा Interface मिलता है जो की समझने को बहुत आसान है। यही कारन से zoom cloud meetings एक अच्छा Video Video Conferencing app है इसके कारन से दुनिया की सबसे अच्छी 500 company में से आधी से ज्यादा Zoom Meet app का इस्तेमाल करती है।

Zoom Meeting Link Kaise Banaye – How to create Zoom meeting link 

  • Zoom link बनाने के लिए आपको Zoom App को अपने Computer में open करे।
  • अभी आप New Meeting के ऊपर Click करे।
  • उसके बाद आपको निचे Participantsके Option पर जाये और Invite के पर Click करे।
  • अब आपके सामने नया page (New Window) खुलेगा जिसमे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। Copy Invite Link और Copy Invitation इसमें आपको copy invite link  से आप इस Zoom Meeting के link को copy भी कर सकते हो साथ ही share भी कर सकते हो।

Zoom Meeting Schedule कैसे करे

Schedule के Option का Use करके आप इस zoom meeting को Schedule भी कर सकते है। इसकी मदत से आप एक Date और Time के लिए आपको Zoom Meeting Schedule कर सकते है।

सबसे पहले आपको Schedule के Option पर जाना है अपना Time और Date सेट करे. उसके बाद Location tab में जाकर अपनी Schedule Zoom Meeting को Share कर सकते है।

Zoom Meeting को Share कैसे करे ( Zoom Meeting kya hai )

आपने एक बार Zoom Meeting Link बनाई तो अभी आपको इसको आपके दोस्तों के साथ Share करना होगा। Zoom Meet के Link को share करने के लिए आप Whatsapp, Email, Telegram इसका Use कर सकते है।

FAQs

Q. ज़ूम एप्प कैसे यूज़ करें?

Ans- ज़ूम एप्प क्या है, ज़ूम एप्प कैसे यूज़ करे इसकी विस्तार में जानकरी आपको इस पोस्ट में दी गई है इसके लिए आप ये हमरी पोस्ट पढ़ सकते है।

Q. ज़ूम अप्प क्या है?

Ans- ज़ूम अप्प एक वीडियो conferencing app है। इसकी मदत से आप Meeting कर सकते हो।

उम्मीद है दोस्तों आपको Zoom Meeting kya hai और Zoom Meeting Link Kaise Banaye इसके बारेमे विस्तार में जानकरी मिली होगी। zoom app par id kaise banaye , zoom meeting kaise banate hain, zoom link kaise banate hain, zoom app kya hai

अन्य पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *