2023 यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर | Union Bank Of India Balance Check Number
यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर | यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर मिनी स्टेटमेंट | यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर | union bank balance check kaise kare | union bank balance enquiry kaise kare | union bank ka balance kaise check kare mobile se
यूनियन बैंक भारत के सरकारी बैंको में से एक बड़ी बैंक है। इस बैंक में आपको कई तरह की बैंकिंग से सबंध में सुविधाएं मिलती है। इसमें आपको यूनियन बैंक बैलेंस इनक्वायरी की सुविधा भी मिलती है। लेकिन अगर आपका भी बैंक खाता इस बैंक में है तो आपके पास यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर होना चाहिए।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना 11 नवंबर 1919 में मुंबई में हुई थी। शुरवात में ये एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी थी। लेकिन बादमे ये एक सरकारी बैंक बन गई और भारत के लोगो को अपनी सुविधा देने लगी। लेकिन अगर आप का बैंक Account यूनियन बैंक में है तो आप कही से भी आप यूनियन बैंक बैलेंस इनक्वायरी कर सकते है।

यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर
यूनियन बैंक बैलेंस इनक्वायरी और बैलेंस चेक करने के बहुत सरे तरीके है। आपको जो भी तरीका अच्छा लगे उस तरीकेसे आप यूनियन बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हो। तो अभी हम एक एक करके बैलेंस चेक करने के तरीके देखते है।
सेवा | नंबर |
मिस कॉल नंबर | 0922-300-8586 |
SMS नंबर | 0922-300-8586 |
कस्टमर केयर नंबर | 1800 22 2244 |
मिस कॉल से यूनियन बैंक बैलेंस चेक करे
ये सबसे आसान तरीका है बैंक बैलेंस चेक करने का यहाँ पर आपको कोई भी स्मार्ट फ़ोन की आवश्यकता नहीं होती है। आप आपके पास जो भी फ़ोन हो उसीका उपयोग करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो।
सबसे पहले बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास यूनियन बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर होना चाहिए। तो आप 0922-300-8586 इस नंबर पर मिस कॉल दे सकते हो।
इस 0922-300-8586 नंबर पर आप जब कॉल करोगे तो आपको फोन की रिंग सुनाई देगी और कुछ समय बाद आपका कॉल अपनेआप से कट जायेगे। थोड़ी देर बाद आपको आपके फ़ोन पर SMS आएगा उसमे आपको आपके Bank Account में कितने पैसे है उसके बारेमे जानकारी मिलेगी।
SMS भेज कर यूनियन बैंक बैलेंस चेक करे
आप SMS भेजकर भी आपके यूनियन बैंक के अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपके पास कोनसा भी फ़ोन हो आप बैलेंस चेक कर सकते हो।
इसके लिए आपको आपके फ़ोन में Message Box ओपन करना है और आपको <UBAL> ये टाइप करना है उसके बाद आपको Message को इस 0922-300-8586 नंबर पर भेज देना है। कुछ समय बाद आपको एक SMS आएगा उसमे आपको आपके बैंक अकाउंट में कितने पैसे है उसकी जानकारी मिल जाएगी।
इंटरनेट बैंकिंग से यूनियन बैंक बैलेंस चेक करे
सबसे पहले आपको बैंक से ये पता करना पड़ेगा की आपकी बैंक इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देती है या नहीं। अगर आपकी बैंक इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देती है तो आपको आपका बैंक अकाउंट इंटरनेट बैंकिंग से जोड़ना पड़ेगा। उसके बाद आप आपके खाते के सारे काम जैसे की बैलेंस चेक करना, किसीको पैसे भेजना ये आप आपके इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हो।
मोबाइल बैंकिंग से यूनियन बैंक बैलेंस चेक करे
मोबाइल बैंकिंग ये तरीका लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है। मोबाइल बैंकिंग के लिए आपके पास आपका आपके यूनियन बैंक का मोबाइल बैंकिग का App होना चाहिए। उसका उपयोग करके आप कभी भी कही से भी आप आपके यूनियन बैंक बैलेंस इनक्वायरी या बैलेंस चेक कर सकते हो।
यूनियन बैंक का बैलेंस पता करने के दूसरे तरीके
- आप Google Pay का इस्तेमाल करके आपके यूनियन बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है।
- Phone Pay के जरिये आप आपके यूनियन बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है।
- ATM के जरिये आपको आपका बैंक बैलेंस पता चलता है।
- आपके Passbook से आपके खाते में कितने पैसे है ये पता चलता है।
यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर
दस्तों अगर आपको आपके अकाउंट के बारेमे मिनी स्टेटमेंट चाहिए होता है तो भी SMS करके आपके बैंक का मिनी स्टेटमेंट SMS के जरिये ले सकते हो।
मिनी स्टेटमेंट के लिए आपको आपके message box में <UMNS> टाइप करके 09223008586 नंबर पर भेजना है। उसके बाद थोड़ी देर बाद आपको एक SMS आएगा उसमे आपको आपके बैंक के मिनी स्टेटमेंट के बारेम जानकारी दी जाएगी।
यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर
कई बार देखा गया है की आप आपके काम के बजेसे दूसरे शहर में होते है और आपको आपके बैंक के बारेमे कोई भी जानकारी चाइये हो तो आपको वो कहाँ से मिलेगी इसके बारेमे पता नहीं होता है।
ऐसे में आपको यूनियन बैंक के बारेमे कोई भी जानकारी चाहिए तो आप Union Bank Customer Care से बात कर सकते हो। लेकिन उसके लिए आपके पास Union Bank Customer Care का नंबर होना चाहिए। तो निचे आपको यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर दिया है। 1800 22 2244
FAQs
यूनियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करते हैं?
इस लेख में ऊपर आपको बहुत ऐसे तरीके है जिनसे आप आपके बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका क्या है ?
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको आपके बैंक में जाकर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर करना पड़ता है।
यूनियन बैंक की पासबुक कैसे चेक करें?
आप मोबाइल बैंकिंग से आपका पासबुक चेक कर सकते है।
यूनियन बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
आपकी बैंक किस लोकेशन पर है उसके हिसाब से आपके कहते में मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता है।
यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?
यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर 1800 22 2244 ये है। यहाँ आपको आपके सवालों के जवाब मिल जायेगे
यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर क्या है?
आपको मिनी स्टेटमेंट नंबर हमरे लेख में मिल जायेगा।
उम्मीद है दोस्तों आपको यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर पता चला होगा। तो आपको ये ब्लॉग कैसा लगा हमें कमेंट जरूर करे। यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर
यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर आईडी कैसे पता करे