यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर आईडी कैसे पता करे (Union Bank Customer ID Kaise Pata Kare)

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर आईडी कैसे पता करे (union bank customer id kaise pata kare, यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन बी संस, यूनियन बैंक की जानकारी, यूनियन बैंक मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन, यूनियन बैंक में आपका खाता में नंबर लगाना है, यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्टर) – क्या आपका भी बैंक अकाउंट यूनियन बैंक मैं है और आपको भी आपका कस्टमर आईडी पता नहीं है? तो ऐसे में दोस्तों आप सही जानकरी पढ़ रहे है।

इस पोस्ट में हम आपको यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर आईडी कैसे पता करे (union bank customer id, union bank customer id number) इसके बारेमें पूरी तरह से जानकारी देने वाले है तो आप ये पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।

सबसे पहले हम बैंक में कस्टमर आईडी क्या होता है इसके बारेमे जानकरी देखते है।

union bank customer id kaise pata kare
union bank customer id kaise pata kare

बैंक में कस्टमर आईडी क्या होता है?

तो दोस्तों आपको बतादे की बैंक में जिस भी व्यक्ति का अकाउंट होता है वह व्यक्ति बैंक का कस्टमर होता है।

तो ऐसे में हर व्यक्ति के पहचान रखने के लिए बैंक हर कस्टमर को एक कस्टमर आईडी देती है। कस्टमर आईडी एक सात से आठ अंक का एक नंबर होता है जो की बैंक होने हर कस्टमर को देती है।

दो कस्टमर जो कभी भी एक कस्टमर आईडी नहीं हो सकता तो ऐसे में बैंक हर कस्टमर को अलग अलग कस्टमर आईडी देती है।

कस्टमर आईडी की जरुरत कहाँ पड़ती है?

आप अगर यूनियन बैंक के कस्टमर है और आप को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा के लिए कस्टमर आईडी की जरुरत पड़ती है। आप इंटरनेट बैंकिग की सुविधा का लाभ लेना चाहते है तो आपको कस्टमर आईडी की जरुरत पड़ सकती है।

बैंक के ऐसे बहुत से काम होते है जहाँ आपको कस्टमर आईडी की जरुरत पड़ती है। तो अभी हम देखते है की आपको कहाँ से आपके यूनियन बैंक की कस्टमर आईडी मिल सकती है।

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर आईडी पता करने के तरीके (Union Bank Customer ID Kaise Pata Kare)

आपको यूनियन बैंक का कस्टमर आईडी पता करने के लिए निचे तरिके बताये है। उन तरीकों की मदत से आप आसानीसे अपना यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर आईडी पता कर सकते है।

यूनियन बैंक के पासबुक में कस्टमर आईडी पता करे

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर आईडी पता करने का यह सबसे आसान तरीका है। आप के पास यूनियन बैंक का पासबुक है तो आप बहुत आसानीसेअपना कस्टमर आईडी पता कर सकते है।

आपको आपके बैंक के पहले पेज पर जहाँ आपका नाम और बैंक अकाउंट नंबर और अन्य जानकरी होती है वहां आपको आपका कस्टमर आईडी मिल सकता है।

अगर आपको आपके बैंक पासबुक पर कस्टमर आईडी नहीं मिलता है तभी आप अन्य विकल्प के लिए जाये।

कस्टमर केयर को कॉल करके यूनियन बैंक कस्टमर आईडी पता करे

आप यूनियन बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके भी कस्टमर आईडी पता कर सकते है।

आप कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल करने के बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए आपको अन्य जानकरी मांगी जा सकती है आप इस बात का ध्यान जरुर रखे।

नेट बैंकिंग से यूनियन बैंक कस्टमर आईडी पता करे

आप अगर यूनियन बैंक के नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ लेते है तो ऐसे में आप आपके नेट बैंकिंग की मदत से भी अपना बैंक कस्टमर आईडी पता कर सकते।

उसके लिए आपको नेट बैंक के अकाउंट में login करना होगा। उसके बाद आप आपके बैंक स्टेटमेंट में आपको आपका बैंक कस्टमर आईडी मिल जायेगा।

यूनियन बैंक ब्रांच में जाकर कस्टमर आईडी पता करे

कस्टमर आईडी पता करने का सबसे अच्छा तरीका यही है। आप अगर आपके बैंक ब्रांच में जाते है तो आपको यहाँ १००% आपका कस्टमर आईडी मिल जायेगा।

आपको आपके बैंक ब्रांच में मौजूदा अधिकारी आपको आपके कस्टमर आईडी पता करने में आपकी मदत करेंगे।

यूनियन बैंक कस्टमर केयर

यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर 1800 22 2244 यह है। आप बैंक के बारेमे अन्य जानकारी इस नंबर पर कॉल करके जान सकते है।

Union Bank official websitewww.unionbankofindia.co.in

FAQs

यूनियन बैंक कस्टमर केयर से बात कैसे करें?

यूनियन बैंक कस्टमर केयर से बात करने के लिए आपको 1800 22 2244 इस नंबर पर कॉल करना होता है।

यूनियन बैंक का मिस कॉल नंबर क्या है?

यूनियन बैंक का बैलेंस जानने के लिए आप आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223008586 इस नंबर पर मिस कॉल दे सकते है।

निष्कर्ष

तो उम्मीद है दोस्तों आपको ये यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर आईडी कैसे पता करे (Union Bank Customer ID Kaise Pata Kare, union bank customer id, union bank customer id number, यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन बी संस, यूनियन बैंक की जानकारी, यूनियन बैंक मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन, यूनियन बैंक में आपका खाता में नंबर लगाना है, यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्टर) इसके बारेमे जानकारी मिली होगी।

ये भी पढ़े

Union Bank Balance Inquiry Number

यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें 

IDBI Bank Customer ID Kaise Pata Kare

PNB ATM Form Kaise Bhare

बोलेरो का बीमा कितने का होता है? 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *