Union Bank ATM Form Kaise Bhare ( पूरी जानकारी )
Union Bank ATM Form Kaise Bhare – क्या आपका भी बैंक अकाउंट Union Bank में है और आपको भी आपके Debit Card के लिए ATM Form भरना है तो ऐसे में आप सही जगह पर है। आज हम इस वीडियो में आप Union Bank एटीएम फॉर्म कैसे भर सकते है इसके बारेमे पूरी जानकारी देने वाले है।

Union Bank ATM Form Kaise Bhare
सबसे पहले आपको निचे दिए गए गए लिंक से Union Bank ATM Form को डाउनलोड करना है।
Click Here – To Download Union Bank ATM Form
आपने Union Bank ATM Form डाउनलोड करने बाद आपको निचे दिए गए फॉर्म जैसा फॉर्म दिखेगा।

Union Bank ATM Form Bharne ke Liye Step
- Branch Name – यहाँ पर आपको आपके Union Bank के शाखा का नाम लिखना है।
- Date of Application – इस जगह पर आपको वो तारीख लिखनी है जिस दिन आप ये फॉर्म भर रहे है।
- Mr /Mrs /Ms – यहाँ पर आपको आपका पूरा नाम लिखना है
- Date of Birth – यहाँ पर आपको आपका जन्म दिन लिखना है।
- Fathers / Spouse Name – यहाँ पर आपको आपके पिता या पति का नाम लिखना है।
- Name Desire on Debit Card – डेबिट कार्ड पर जो नाम प्रिंट होना चाहिए वो नाम यहाँ लिखे।
- Address (O) – यहाँ पर आपका ऑफिस का address लिखे।
- Address (R) – आप जिस जगह पर रहते है उस जगह का address यहाँ पर लिखे।
- Mobile No – यहाँ पर आपका बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर नंबर डाले।
- Email Id – यहाँ पर आपका पर्सनल ईमेल आईडी लिखे
- Details of primary account number – यहाँ पर आपका Union Bank account number लिखे।
- Nomination Details – यहां पर Nomination details भरे।
आखिर में आपको फॉर्म के दूसरे पेज पर आपकी sign करनी है और ये फॉर्म बैंक कर्मचारी के पास सबमिट करना है।
Union Bank ATM kitne din me ayega?
आपने बैंक शाखा में एटीएम कार्ड सबमिट करने के बाद आपका Union Bank ATM card अगले 10 से 12 दिन में आपके address पर आ जाता है। कभी कभी आपको आपका एटीएम कार्ड जल्दी भी मिल सकता है। आपका Union Bank ATM card आपको पोस्ट की मदत से आपके address पर मिलता है।
सारांश
उम्मीद है दोस्तों आपको Union Bank ATM Form Kaise Bhare, Union Bank ATM Form Bharne ke Liye Step और Union Bank ATM kitne din me ayega ये सभी जानकारी मिली होगी।