सिंडिकेट बैंक Customer ID कैसे पता करे (Syndicate Bank)
सिंडिकेट बैंक Customer ID कैसे पता करे – आपका भी बैंक अकाउंट सिंडिकेट बैंक में है और आपको आपका कस्टमर आईडी पता करना है ? तो ऐसे में दोस्तों आप सही जगह पर है। आज इस पोस्ट में सिंडिकेट बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करे और उसके तरीकों के बारेमे जानकारी देखने वाले है।

सिंडिकेट बैंक Customer ID कैसे पता करे
आपको Sindicate Bank के Customer ID पता करने के सभी तरीको की जानकारी निचे दी है।
बैंक पासबुक से सिंडिकेट बैंक Customer ID पता करे
जब भी आप सिंडिकेट बैंक में आपका खाता खुलवाते है तो आपको बैंक पासबुक दिया जाता है। ऐसे में आपके सिंडिकेट बैंक पासबुक के पहले पेज पर आपका कस्टमर आईडी दी होती है।
आप आपके पासबुक से बड़ी आसानीसे आपका कस्टमर आईडी पता कर सकते है।
चेकबुक से सिंडिकेट बैंक Customer ID पता करे
आपके पास बैंक चेकबुक होगी तो आप बड़ी आसानीसे Sindicate Bank Customer ID पता कर सकते है। आपके चेकबुक के ऊपर आपका कस्टमर आईडी दिया होता है।
तो आप आपका कस्टमर आईडी बैंक चेकबुक से भी पता कर सकते है।
बैंक स्टेटमेंट से सिंडिकेट बैंक Customer ID पता करे
अगर आप बैंक से आपके अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट लेते है तो आप उसके जरिये भी आपका कस्टमर आईडी पता कर सकते है।
आपको सिंडिकेट बैंक के बैंक स्टेटमेंट से भी आपका कस्टमर आईडी पता कर सकते है।
कस्टमर केयर से सिंडिकेट बैंक Customer ID पता करे
आप कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके भी आपका कस्टमर आईडी पता करा सकते है। आपको सिंडिकेट बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल करना होगा। कस्टमर केयर अधिकारी आपको आपका Customer ID पता करने में आपकी मदत करेंगे।
FAQs
सिंडिकेट बैंक का वेबसाइट कोनसा है?
सिंडिकेट बैंक का मर्ज केनरा बैंक के साथ होने के कारन से सिंडिकेट बैंक का वेबसाइट https://canarabank.com/ यह है।
सिंडिकेट बैंक का merger कोनसे बैंक से हुआ है?
सिंडिकेट बैंक का merger केनरा बैंक के साथ हुआ है।
सारांश
उम्मीद है दोस्तों आपको सिंडिकेट बैंक Customer ID कैसे पता करे इसके बारेमे जानकारी मिली होगी। अगर आपको अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट जरूर करे।
यह भी पढ़े
केनरा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे