SBI जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
SBI जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?, zero balance account me kitna paisa rakh sakte hain, जनधन खाता में कितना पैसा रख सकते हैं, करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है
आप भी एसबीआई के जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में जानकारी चाहते हो और आपको एसबीआई के जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हो तो आप सही जगह पर है। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप एसबीआई के जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रखते हैं। साथी हम जानेंगे कि आपको एसबीआई की तरफ से जीरो बैलेंस अकाउंट में कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेगी।

SBI जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधाएं
आपको एसबीआई के जीरो बैलेंस अकाउंट में नीचे दी गई सारी सुविधाएं मिलेंगी।
- मोबाइल बैंकिंग की सुविधा
- एसएमएस अलर्ट की सुविधा
- इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा
- योनो एप की सुविधा
- स्टेट बैंक एनीव्हेयर सुविधा
- एसबीआई की किक मिस कॉल सुविधा
- प्रतिवर्ष आपको 25 पन्नों का चेक फ्री मिलेगा
- आपको जीरो बैलेंस रखने की सुविधा
- अधिक से अधिक आप कितने भी पैसे आपके अकाउंट में रख सकते हो
ऊपर दी गई सारी सुविधा आपको एसबीआई की जीरो बैंक बैलेंस अकाउंट में मिल जाती है।
SBI जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
दोस्तों जैसे कि हमने देखा SBI आपको जीरो बैंक अकाउंट की सुविधा देती है। इस बैंक अकाउंट में आप को कम से कम ₹0 रखने की अनुमति दी जाती है और SBI जीरो बैलेंस अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा कितने भी पैसे रख सकते हो।
करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
करंट अकाउंट में चाहे जितना पैसा आप रख सकते हो। ज्यादातर करंट अकाउंट बिजनेस करने वाले व्यक्तियों द्वारा ओपन किया जाता है। लेकिन कई बैंक करंट अकाउंट की लिमिट 50 की देती है अगर करंट अकाउंट में 50 लाख से ऊपर का ट्रांजैक्शन हो जाता है तो इनकम टैक्स का नोटिस आने की संभावना होती है।
जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
आपको बता दें कि जनधन खाता लगभग सभी बैंक में खोला जाता है। हर एक बैंक की अपनी-अपनी जनधन खाते की लिमिट होती है। कुछ बैंकों में इसके लिए 1 लाख तक की लिमिट होती है तो कुछ बैंकों में उसके लिमिट 2 लाख तक होती है। आपको जनधन खाते के लिए लगभग 2.75 प्रतिशत से 3.50 प्रतिशत का ब्याज मिल सकता है।
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
सामान्यता सेविंग बैंक अकाउंट में पैसे निकालने की और पैसे रखने की कोई लिमिट नहीं होती है। आप चाहे जितने पैसे आप निकाल सकते हो और चाहे जितने पैसे आप सेविंग बैंक अकाउंट में रख सकते हो। लेकिन आपको बता दे कि अगर आप बैंक के ब्रांच में जाकर पैसे डालना और निकालना चाहते हो तो उसके लिए हर ब्रांच की हर दिन की एक लिमिट होती है।
जीरो बैलेंस अकाउंट की लिमिट कितनी होती है?
जीरो बैलेंस अकाउंट की लिमिट | 1 लाख – 2 लाख और उससे अधिक भी हो सकती है |
सेविंग अकाउंट की लिमिट | 10 लाख और उससे अधिक हो सकती है |
जीरो बैलेंस अकाउंट कहाँ खोले | पोस्ट ऑफिस और सभी बैंक में |
जीरो बैलेंस अकाउंट से लेनदेन लिमिट | एक महीने 4 बार और उससे अधिक |
आपको बतादे की जीरो बैलेंस अकाउंट की लिमिट सभी बैंक में अलग अलग होती है। साथ ही आपको जीरो बैलेंस अकाउंट में सविधा भी काम दी जाती है।
FAQs
जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
जीरो बैलेंस अकाउंट में आप लगभग एक लाख रूपये और उससे अधिक भी रख सकते है।
जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट कहाँ खोल सकते है?
आप जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट पोस्ट ऑफिस और किसी भी बैंक में खोल सकते है।
जीरो खाता से क्या लाभ है?
जीरो खाता का सबसे अच्छा फायदा ये है की आपको इस खाता में पैसे रखने की जरुरत नहीं है।
सारांश
उम्मीद है दोस्तों आपको एसबीआई के SBI जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?, zero balance account me kitna paisa rakh sakte hain, जनधन खाता में कितना पैसा रख सकते हैं, करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है और जीरो बैलेंस अकाउंट की सभी जानकारी आपको मिली होगी। अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताइए।
ये भी पढ़े
ATM Card AMC SBI Charges in Hindi
SBI Account Me Online Mobile Number Register Kaise Kare
SBI ATM Card Activate Kaise Kare