SBI Account Me Online Mobile Number Register Kaise Kare
SBI Account Me Online Mobile Number Register Kaise Kare – आप भीआपके मोबाइल नंबर को आपने बैंक अकाउंट के साथ जोड़ना चाहते है और उसके बारेमे जानकारी चाहते है तो ऐसे में आप सही जगह पर है। आज हम इस पोस्ट में SBI Online Mobile Number Registration कैसे करे इसके बारेमे पूरी जानकारी देखने वाले है।

बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जुड़े होने के फायदे
जैसे की दोस्तों आपको पता होगा की आपके बैंक की तरफ से आपके खाते से बहुत सरे चार्ज के पैसे काट लिए जाते है। ऐसे में अगर आपका बैंक खाता आपके मोबाइल से लिंक होगा तो आपको सभी जानकारी आपके मोबाइल पर SMS द्वारा प्राप्त होती है।
अगर आपके खाते में किसी ने पैसे जमा किये है तो भी आपके खाते से कितने पैसे का transaction हुआ है इसकी जानकारी भी आपको आपके मोबाइल पर SMS द्वारा प्राप्त होती है।
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
हम निचे देखते है की आप कैसे आपका मोबाइल नंबरबैंक अकाउंट से जोड़ सकते है।
ATM से बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे
एटीएम से बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान होता है। आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत आसानीसे आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर कर सकते है।
- सबसे पहले आप नजदीकी एटीएम मशीन पर जाये और आपका एटीएम कार्ड स्वाइप करे।
- अभी आके सामने स्क्रीन पर Registration का ऑप्शन दिखाई देग, उसके ऊपर क्लिक करे।
- Registration के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको एटीएम कार्ड काPIN डालना है औरPIN डालने के बाद आपको Enter ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- PIN डालकर enter ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Mobile Number Registration के आगे वाले बटन पर क्लिक करना है।
- Mobile Number Registration के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको New Registration ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अभी आपके सामने आपको आपका mobile number डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। जो भी मोबाइल नंबर आपको आपके SBI अकाउंट के साथ रजिस्टर करना है उसे डाले और Correct बटन पर क्लिक करे।
- अभी फिर से आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा, आप वही mobile number फिर से enter करे और CORRECT के सामने वाले बटन पर क्लिक करे।
- अभी आपका मोबाइल नंबर आपके SBI बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर हो गया है।
इस तरह से आप ATM से SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ सकते है
SBI Account Me Online Mobile Number Register Kaise Kare
SBI online mobile number registration आसान तरीके से कर सकते है। उसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
SBI online mobile number register
- सबसे पहले आपको SBI के वेबसाइट पर लॉगिन करना है – (https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm)
- उसके बाद आपक Profile Tab में जाना है।
- अभी आपको Personal Details ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अभी आपका profile password डाले।
- उसके बाद आपके सामने आपका Name, Email ID and mobile number registered in INB दिखाई देगा।
- आपको Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/
Contact Centre) इस लिंक पर क्लिक करना है। - अभी आपके सामने Personal Details-Mobile Number Update यह नई स्क्रीन दिखाई देगी और ‘Create Request’, ‘Cancel Request’ और ‘Status’ ये तीन Tab दिखाई देंगे।
- आपको new mobile number ऑप्शन में आपका मोबाइल नंबर एंटर करना है।
- आपको दुबरा new mobile number एंटर करने का ऑप्शन आएगा। आपका मोबाइल नंबर डेल और SUBMIT ऑप्शन पर क्लिक करे।
- आपके सामने Verify and confirm your mobile number xxxxxxxxxx यह स्क्रीन दिखाई देगा।
- अभी OK पर करे।
इस तरह से आप SBI online mobile number registration कर सकते है।
FAQs
बैंक खाते में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें?
आप बैंक शाखा में जाकर, एटीएम के जरिये साथ ही इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी बैंक खाते में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है।
स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
इंटरनेट बैंकिंग, बैंक शाखा में जाकर और साथ ही आप एटीएम के जरिये भी आपके स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ सकते है।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपको SBI Account Me Online Mobile Number Register Kaise Kare | बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | SBI Online Mobile Number Registration | बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर online | स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें| सभी बैंक मोबाइल नंबर अपडेट ये सभी की जानकारी मिली होगी
या भी पढ़े
पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन
PNB Customer ID Kaise Pata Kare