SBI ATM Card Activate Kaise Kare

SBI ATM Card Activate Kaise Kare | SBI का ATM Card Activate कैसे करें? | SBI ATM पिन जेनरेट करें| एसबीआई का एटीएम कैसे शुरू करें | Sbi atm card activate kaise kare by sms | sbi debit card pin generation online

SBI ATM Card Activate Kaise Kare – तो आप भी अपना एटीएम कार्ड ऑनलाइन activate करना चाहते है तो ऐसे में दोस्तों आपको इस पोस्ट में SBI ATM Card Activate Kaise Kare इसके बारेमे complete जानकरी दी जाने वाली है।

जैसे की SBI देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है और बहुत लोग हमरे देश में ऐसे है जिनका बैंक अकाउंट SBI में है।

SBI अपने customer को अच्छी सुविधाएं देती है जिसके कारन से बहुत लोग उनका बैंक अकाउंट इस बैंक में ओपन करते है।

अगर आपने अभी नया खता SBI बैंक में ओपन किया है और आपको भी बैंक की तरफ से SBI Debit Card मिला है तो आपको उसका उपयोग करने से पहले उसे Activate करना पड़ता है।

तो हम इस पोस्ट में उसी के बारेमे जानकरी देने वाले है की आप कैसे SBI डेबिट कार्ड को ऑनलाइन तरीकेसे activate कर सकते है।

New Debit Card activate करने के बाद ही आप उसका इस्तेमाल करके एटीएम से पसे निकाला सकते है और online payment कर सकते है।

आप debit card activation का काम SBI के एटीएम में जाकर भी कर सकते है लेकिन अभी SBI अपने customer को debit card online activation की भी सुविधा देती है।

SBI ATM Card Activate Kaise Kare
SBI ATM Card Activate Kaise Kare

SBI ATM Card Activate Kaise Kare

आपको डेबिट कार्ड ऑनलाइन नेटबैंकिंग तरीकेसे activate करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे

SBI Debit Card Online Activate Kaise Kare

  1. सबसे पहले आपको SBI बैंक के official net banking के website पर जाना है –  www.onlinesbi.com
  2. उसके बाद आपको आपका ID और password डालकर अपने SBI के Net Banking के account में login करना है।
  3. अभी आपके सामने Home Page दिखाई देगा उसपर आपको E- Services के option पर क्लिक करना है।
  4. आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमे आपको ATM Card Services में जाकर New ATM Activation पर क्लिक करे
  5. उसके बादआपके सामने नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको Bank account number और आपके पास जो New ATM Card है उसका 16 digit का नंबर डालना है।
  6. अभी आपको Activate Option पर करना है और confirm करना है।
  7. उसके बाद आपके Register Mobile Number पर आपको OTP मिलेगा।
  8. उस OTP को आप Enter high security password के सामने वाले बॉक्स में enter करे।

आप  ATM Card Services में जाकर ATM PIN Generation पर क्लिक करके आप आपका ATM Card MPIN बना सकते हो जो की 4 Digit का होता है।

इस तरह से आप अपना नया SBI Debit Card Online Activate कर चुके है।

आपका SBI debit card online net banking के तरीके से Activate हुआ है या नहीं आप ATM में जाकर या ऑनलाइन पेमेंट करके पता कर सकते है।

ये भी पढ़े – बंधन बैंक नेट बैंकिंग सुविधा

FAQs

Q. एटीएम कार्ड ऑनलाइन एक्टिवेट कैसे करे?

Ans – आप नेटबैंकिंग के द्वारा किसी भी बैंक के डेबिट कैद को activate कर सकते है। SBI बैंक के द्वारा ये सुविधा अपने customer को दी जाती है।

Q. SBI एटीएम कार्ड के लिए MPIN कैसे बनाये?

Ans – आप SBI के Net Banking सुविधा का लाभ लेकर आपने एटीएम कार्ड के लिए नया MPIN बना सकते हो।

निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों आपको SBI ATM Card Activate Kaise Kare इसके बारेमे पूरी तरह से जानकारी मिली होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *