2023 Auto Sweep Facility in SBI in Hindi | ऑटो स्वीप एसबीआई
Auto Sweep Facility in SBI in Hindi, ऑटो स्वीप एसबीआई – दोस्तों आप भी SBI के ग्राहक है और आपको भी SBI Auto-Sweep Facility के बारेमें जानना है साथ ही SBI Auto-Sweep Facility Activate भी करना है ऐसे में आप सही जगह पर है। आज हम इस पोस्ट में Auto-Sweep Facility क्या होती है? साथी ही SBI Auto-Sweep Facility को कैसे चालू करे इसके बारेमे विस्तार में जानकारी देखने वाले है। तो आप यह पोस्ट अनत तक जरूर पढ़े ताकि आपको सभी जानकारी मिल पाए।

Auto Sweep Facility in SBI in Hindi
दोस्तों आपको बतादे की Auto-Sweep Facility की मदत से आपके करंट और सेविंग अकाउंट में जो भी पैसे रखे है उसपर आपको फिक्स डिपाजिट (Fix Deposit) वाला ब्याज (Interest) मिलता है। आपने देखा होगा की आपको करंट अकाउंट पर बैंक कोई ब्याज नहीं देती है। साथी अगर आपका सेविंग अकाउंट होता है तो उसपर भी आपको बहुत कम ब्याज दिया जाता है। ऐसे में अगर आप Auto-Sweep Facility Activate चालू करते हो तो आपका करंट/सेविंग अकाउंट आपके फिक्स डिपाजिट अकाउंट के साथ लिंक किया जाता है। अकाउंट लिंक होने के बाद वहां पर एक लिमिट सेट की जाती है की अगर आपके करंट/सेविंग अकाउंट में उससे ज्यादा पैसे होने पर वो पैसे आपके फिक्स डिपाजिट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते है और आपको उसपर फिक्स डिपाजिट जैसा ब्याज मिलता है।
ऑटो स्वीप एसबीआई कैसे करे ( SBI Me Auto Sweep Kaise Kare )
SBI में आप निचे दिए गये दो तरीकों की मदत से Auto-Sweep Facility चालू कर सकते है।
- इंटरनेट बैंकिंग
- मोबाइल बैंकिंग
अभी हम दोनों भी तरीकों से SBI अकाउंट में Auto-Sweep फैसिलिटी चालू करने की जानकारी देखते है।
इंटरनेट बैंकिंग से SBI अकाउंट में Auto Sweep फैसिलिटी चालू करे
सबसे पहले आपको SBI Internet Banking की वेबसाइट को खोले – SBI Internet Banking
उसके बाद आप आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड डेल और लॉगिन करे।
- अभी आपको डिपाजिट & इन्वेस्टमेंट (Deposit & Investment) इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- उसके बाद आपको Auto-Sweep Facility(Grow your Money इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- अभी आप उस अकाउंट को सेलेक्ट करे जिसके ऊपर आपको यह Auto-Sweep Facility शुरू करनी है और आप continue पर क्लिक करे।
- Threshold value और कीतीने दिन के लिए यह Auto-Sweep Facility शुरू रखनी है यह जानकारी डाले।
- आखिर में आपको OTP डालकर इस request को सबमिट करना है।
इस तरह से आपने SBI के इंटरनेट बैंकिंग की मदत से अपनी SBI Auto-Sweep Facility को चालू किया है।
Yono एप्प से SBI अकाउंट में Auto-Sweep फैसिलिटी चालू करे
- सबसे पहले आप आपके स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से SBI YONO आप को डाउनलोड करे।
- अभी आपको आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर एप्प में लॉगिन करना है।
- इसके बाद आपको एप्प में इ-डिपाजिट (e-Deposits) इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- अभी आपको Open Multi Option Deposit इस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

- अभी आपको जितना भी लिमिट लगाना है उसी हिसाब से जानकारी भरे और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे
इस तरह से आप Yono एप्प से SBI अकाउंट में Auto-Sweep फैसिलिटी चालू कर सकते है।
सारांश
उम्मीद है दोस्तों आपको Auto Sweep Facility in SBI in Hindi इसके बरमे सभी जानकारी मिली होगी। आपको अगर अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट करके जरूर बताये।
ये भी पढ़े
- ATM Card AMC SBI Charges in Hindi
- SBI Account Me Online Mobile Number Register Kaise Kare
- SBI ATM Card Activate Kaise Kare
- SBI जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
FAQ
ऑटो स्वीप अकाउंट के फायदे क्या है?
जैसे ही आपके निर्धारित राशि के ऊपर पैसे आपके अकाउंट में जमा होते है, तो ऐसे में अतिरिक्त पैसे आटोमेटिक आपके FD में चले जाते है। FD गए हुए पैसे पर आपको अच्छा ब्याज मिलता है।
क्या ऑटो स्वीप की सुविधा अच्छी है?
जी हाँ, यदि आप आपके बैंक अकाउंट में रखे पैसो पर अच्छा ब्याज पाना चाहते है तो आपके लिए ऑटो स्वीप की सुविधा अच्छी है।