सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर | Sarva UP Gramin Bank Balance Check
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर Sarva UP Gramin Bank Balance Check – सर्व यूपी ग्रामीण बैंक उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख बैंक है। इसकी स्थापना 2007 इसलिए हुई थी की सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को अच्छी बैंक की सुविधा मिल सके।
उत्तर प्रदेश के 24 जिले में इसका विस्तार हुआ है और 24 जिले में 200 शाखाएं है। इन शाखा की मदत से पुरे उत्तर प्रदेश में बैंक की तरफ से लोगो को अच्छी सुविधाएं दी जाती है।
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की तरफ से लगो को अच्छी सुविधाएं देने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। इसकी मदत से लोग अपने सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के खाता का विवरण निकाल सकते है।

सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर (Sarva UP Gramin Bank Balance Check)
निचे आपको सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर दिया गया है।
Sarva UP Gramin Bank Missed Call Number – 1800 180 2223 या 0120-2303090 या 090582 15904
सर्व ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको 1800 180 2223 या 0120-2303090 या 090582 15904 इस नंबर पर कॉल करने होता है।
आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है तो आपको ऊपर दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल देना है। अगले कुछ मिनट में आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपके सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस की जानकारी दी होती है।
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधा 24 घंटे देती है। 18001807777 यह नंबर टोल फ्री होने के कारन आपको इस नंबर पर कॉल करने के लिए पैसे नहीं देने होते। इस नंबर पर कॉल करके आप बैंक के बरमे अन्य जानकारी ले सकते है।
PUPGB mBanking अप्प से सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करे
PUPGB mBanking के जरिये सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने लिए आपको निचे दी गयी स्टेप फॉलो करनी है।
- सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में प्ले स्टोर से PUPGB mBanking अप्प डाउनलोड करनी है।
- अभी आपको डाउनलोड किये हुए आप में लॉगिन करना है।
- अगर आपने मोबाइल बैंकिंग की सुविधा शुरू नहीं की है तो आपको सबसे पहले अपने बैंक के ब्रांच में जाकर यह सुविधा शुरू करनी है।
- लॉगिन करने के बाद होम पेज पर View Account Balance यह ऑप्शन सेलेक्ट करे।
- इसके बाद आपका सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस देख सकते है।
इस तरह से अप्प बड़ी आसानीसे आपका सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
एटीएम मशीन पर सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करे
आप एटीएम मशीन की मदत से भी आप आपका सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है। उसके लिए आपको निचे दी गयी स्टेप्स फॉलो करनी है।
- सबसे पहले आपको नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना है।
- अभी आपको आपका एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डालना है।
- अभी आपको भाषा का चयन करना है।
- उसके बाद आपको आपका 4 अंक का एटीएम पिन एंटर करना है।
- अभी आपको balance inquiry यह ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
- अभी आपका अकाउंट टाइप यानि की सेविंग या करंट अकाउंट सेलेक्ट करे।
- अभी आप आपके सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी अन्य तरीके
आप सर्व यूपी ग्रामीण बैंक शाखा में जाकर भी अपने बैंक बैलेंस की जानकारी ले सकते है। अगर आपके पास आपके बैंक का पासबुक है तो भी आप वहां से भी बैलेंस की जानकारी ले सकते है।
आप इंटरनेट बैंकिंग की मदत से भी सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी कर सकते है। लेकिन उसके लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होनी जरुरी है।
Bank Services | Number |
Sarva UP Gramin Bank balance enquiry number | 18001802223 |
Sarva UP Gramin Bank toll free number | 18001807777 |
Sarva UP Gramin Bank missed call number | 18001802223 |
FAQs – Sarva UP Gramin Bank Balance Check
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको 1800 180 2223 या 0120-2303090 या 090582 15904 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होती है।
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का कसटमर केयर नंबर 18001807777 यह है। इसपर आप कॉल करके आप बैंक के बरमे अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस तरह से आप सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर (Sarva UP Gramin Bank Balance Check) से आपने बैंक बैलेंस पता कर सकते है। इस पोस्ट में हमने आपको ने कई तरीके बताये है जिनकी मदत से आप आसानीसे आपका सर्व ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।