Sarkari Bank Kaun Kaun se Hain | सरकारी बैंक कौन कौन से है?

Sarkari Bank Kaun Kaun se Hain | सरकारी बैंक कौन कौन से है? | Sarkari Bank List – क्या आप भी आपने पैसे बैंक में रखना सुरक्षित समझते है? तो ऐसे में बैंक में अगर हमारे पैसे सुरक्षित होते है तो वो पैसे कोनसे बैंक में रखे? जैसे की देखा जाये तो हमारे देश में बहुत सरे बैंक है कुछ बैंक सरकारी बैंक है तो कुछ बैंक प्राइवेट बैंक है तो ऐसे में बात आती है की आपके लिए कोनसी बैंक अच्छी है।

तो आज हम इसी विषय पर विस्तार से बात करने वाले है की आपके पैसे कोनसे बैंक में रखने चाहिए और अगर रखने चाहिए तो आपको उन बैंक के नाम पता होने चाहिए। तो ऐसे में बहुत सरे लोग आपने पैसे घर में ही रखते है लेकिन वो ये बात नहीं समझते की आप अगर पैसे घर में रखते हो तो उससे आपको कुछ सालों बाद कुछ भी फायदा नहीं मिलेगा। उलटा पैसे घर में होने के कारन आपके पैसो का बाजार मूल्य हर सर थोड़ा थोड़ा काम होता जाता है।

Sarkari Bank Kaun Kaun se Hain
Sarkari Bank Kaun Kaun se Hain

अगर आप वही पैसे घर में न रखकर अगर आप अच्छे से बैंक में रखते हो तो आपको उससे अच्छा खासा ब्याज मल सकता है। ब्याज मिलनेसे आपके पैसो में निश्चित रूप से कुछ ना कुछ बढ़ोतरी जरूर होती है। ये सरे फायदों के बजेसे आपको आपके पैसे बैंक में रखने चाहिए।

अगर हम कहे की आपके लिए कोनसा बैंक अच्छा है तो सब लोग आपने पैसे को सरकारी बैंक में ही रखना पसंद करते है। ऐसे में बात आती है की सरकारी बैंक अच्छे होते है लेकिन सरकारी लिस्ट कहाँ से मिल सकती है। तो यहाँ पर हम आपको सरकारी बैंक की लिस्ट देने वाले है।

Sarkari Bank Kaun Kaun se Hain – सरकारी बैंक कौन कौन से है?

अगर देखा जाये तो अभी के सरकार ने बहुत बैंक को सरकारी बैंक से मर्ज किया है। मतलब की एक सरकारी बैंक को दूसरे सरकारी बैंक के साथ मर्ज किया गया है। तो अभी देखते है की सरकारी बैंक को मर्ज करने के बाद अभी कोनसी बैंक में आप आपका बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है।

मर्ज करने के बाद सरकारी बैंक लिस्ट – Sarkari Bank List

  1. State Bank of India
  2. Punjab National Bank 
  3. Bank of Baroda
  4. Canara Bank 
  5. Union Bank of India 
  6. Bank of India
  7. Indian Bank 
  8. Central Bank of India
  9. Indian Overseas Bank
  10. UCO Bank
  11. Bank of Maharashtra
  12. Punjab & Sindh Bank

कौन कौन से सरकारी बैंक मर्ज किये है [List]

  1. देना बैंक
  2. विजय बैंक
  3. यूनाइटेड बैंक इंडिया
  4. ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
  5. सिंडिकेट बैंक
  6. आंध्रा बैंक
  7. कॉर्पोरेशन बैंक
  8. इलाहाबाद बैंक

सरकारी बैंक का स्थापन वर्ष

Bank NameEstablishment Year
State Bank of India1980
Punjab National Bank 1960
Bank of Baroda1960
Canara Bank 1960
Union Bank of India 1960
Bank of India1960
Indian Bank 1960
Central Bank of India1960
Indian Overseas Bank1960
UCO Bank1960
Bank of Maharashtra1960
Punjab & Sindh Bank1960
Sarkari Bank Kaun Kaun se Hain

सभी सरकारी बैंको के ऊपर RBI नियंत्रण रखती है।

RBI Official Website – https://www.rbi.org.in/

FAQs

सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?

भारत में सबसे बड़ा बैंक SBI को बोला जाता है ऐसे में हर एक बैंक की अपनी विशेषताएं होती है। अगर आपकी बैंक आपको अच्छी सुविधाएं देती है तो वो बैंक भी सबसे अच्छी बैंक हो सकती है।

एक्सिस बैंक प्राइवेट है या सरकारी बैंक है ?

एक्सिस बैंक ये एक प्राइवेट बैंक है। अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा देती है।

भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है?

भारत में सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI बैंक है। भारत में SBI बहुत अच्छी सुविधा प्रदान करती है।

इलाहाबाद बैंक सरकारी है या प्राइवेट है?

इलाहाबाद बैंक सरकारी बैंक है लेकिन अभी इलाहबाद बैंक इंडियन बैंक के साथ मर्ज हुई है। तो अभी दोनों भी बैंको को इंडियन बैंक से ही जाना जाता है।

सारांश

उम्मीद है आपको Sarkari Bank Kaun Kaun se Hain | सरकारी बैंक कौन कौन से है? इसके बारेमे पुरे विस्तार से जानकारी मिली होगी। अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट करके जरूर बताये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *