सारस्वत बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर – तो दोस्तों आज हम सारस्वत बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर के बारेमे जानकरी लेने वाले है। तो आपको बैंक बैलेंस चेक करने के तरीको के बारेमे इस पोस्ट में जानकरी मिलती है।
सारस्वत बैंक एक शहरी क्षेत्र का बैंक है जो ज़्यदातर आपको महाराष्ट्र और पुरे देश में अपनी सेवा दे रही है। सारस्वत बैंक 1918 से पुरे देश में अपनी सेवा ग्राहकों को प्रदान कर रही है। पुरे देश में 200 से अधिक शाखा है।
आपको इस बैंक में बैलेंस इंक्वायरी की सुविधा मिलती है। जिसकी मदत से आप कहा से भी सारस्वत बैंक के अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।
Table of Contents
सारस्वत बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर
सारस्वत बैंक अपने ग्राहकों के लिए बहुत सेवाएं देती है। अगर आप बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर के बारेमे जानकारी चाहते है तो आप Saraswat Bank मिस्ड कॉल, SMS से बैलेंस चेक कर सकते है।
बैंक सर्विसेस | नंबर |
मिस्ड कॉल | 9223040000 |
SMS सेवा | 9223810000 ( <SBAL 15 डिजिट अकाउंट नंबर> ) |
कस्टमर केयर | 1800229999 |
ईमेल | [email protected] |
Saraswat Bank मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर
सारस्वत बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका मिस्ड कॉल है। बैंक ग्राहकों को मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने की सुविधा देती है। लेकिन उसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाइये।
आप अगर बैलेंस चेक करना है तो आपको 9223040000 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करना है। उसके बाद आपको कुछ समय में आपके फोन पर SMS मिलेगा उसमे आपको आपके बैंक बैलेंस की जानकारी दी होती है।
9223040000
SMS भेजकर सारस्वत बैंक बैलेंस चेक करे
आपको मिस्ड कॉल से बैंक बैलेंस चेक करने में परेशानी हो रही है तो आपको सारस्वत बैंक की तरफ से SMS से बैलेंस चेक करने की सुविधा भी है। आपको SMS से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपने मैसेज बॉक्स में <SBAL 15 डिजिट अकाउंट नंबर> टाइप करना है और 9223810000 इस नंबर पर भेजना है।
उसके बाद आपको आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमे आपको आपके बैंक बैलेंस की जानकारी दी होती है।
9223810000
मोबाइल बैंकिंग से सारस्वत बैंक बैलेंस इंक्वायरी करे।
देखा जाये तो आज इंटरनेट का जमाना है और सबलोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है। ऐसे में आप Saraswat Bank की मोबाइल बैंकिंग की सेवा का लाभ उठा सकते है।
आप मोबाइल बैंकिंग से वो सरे काम कर सकते है जिसके लिए आपको खुद बैंक में जाना पड़ता है। आप बड़ी आसानीसे मोबाइल बैंकिंग की मदत से आपके बैंक बैलेंस चेक इंक्वायरी कर सकते हो।
आप मोबाइल बैंकिंग से आपके अकाउंट से दूसरे के अकाउंट में पैसे भेज सकते है। आप RTGS और NEFT भी मोबाइल बैंकिंग की मदत से कर सकते है।
अप्प से सारस्वत बैंक बैलेंस इंक्वायरी करे।
अगर देखे जाये तो अभी बहुत ऐसे पेमेंट अप्प होते है जिनकी मदत से भी आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो। निचे कुछ बैंक बैलेंस चेक करने अप्प दिए गए है।
इन सारे अप्प की मदत से आप सारस्वत बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो।
उम्मीद है दोस्तों आपको Saraswat Bank मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर और इंक्वायरी करने की जानकारी मिली होगी।