राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन (Rajasthan Marudhara Gramin Bank mobile Number registration) – आपका भी बैंक आकउंट RMGB – राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में है और आपको आपका मोबाइल नंबर का बैंक में रजिस्ट्रेशन करना है तो ऐसे में दोस्तों आप सही जगह पर है।

यहाँ इस पोस्ट में आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में आप मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करते है इसके बारेमे जानकारी देखने वाले है।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

अगर हम राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की बात करे तो आपको इस बैंक में ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की सुविधा नहीं दी जाती है। ऐसे में आपको मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आपके राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा में जाना पड़ता है।

शाखा में जाकर आपको मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन पत्र देना होता है।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होते है।

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना होता है। बैंक ब्रांच में जाने के बाद आपको उधर के कर्मचारी से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की बाद करनी है। उसके बाद बैंक कर्मचारी आपको मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फ्रॉम देगा।

स्टेप 2 – अभी आपको फॉर्म मिलने के बाद आपको वो फॉर्म भरना है। फॉर्म भरते समय कोई गलती न करे। आपका अकाउंट नंबर, आपका नाम, आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर इनकी जानकरी अच्छी तरह से भरे।

स्टेप 3 – फ्रॉम अच्छी तरह से भरने के बाद आपको वह फॉर्म बैंक कर्मचारी के पास जमा करना है। उसके बाद आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर किया जाता है।

RMGB सर्विसेजसंपर्क
RMGB कस्टमर केयर नंबर+912912593100
RMGB डेबिट कार्ड टोल फ्री नंबर18005327444
18008331004
18001236230
RMGB ईमेल[email protected]@rmgb.in

अभी हम देखते है की आप राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन पत्र कैसे लिख सकते है।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान शाखाप्रबंधक
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
____ ब्रांच , जयपुर
राजस्थान – 302001

दिनाँक – __.__.20__

विषय – मोबाइल नंबर रजिस्टर हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ______ है। मेरा आपके राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में पिछले 3 साल से खाता है। लेकिन कुछ कारन के हेतु मेरे खाता के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं था। लेकिन अभी कुछ कारन हेतु मुझे अभी अपने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के खाता के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है।

आखिर में आपसे विनम्र निवेदन है की आप मेरे दिए गए मोबाइल नंबर को मेरे राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक खाता के रजिस्टर करे। आपका हमेशा आभारी रहूँगा।

खाता की जानकारी

नाम – __
पता – ___
अकाउंट नंबर – ___
मोबाइल नंबर – ___

सर धन्यवाद।

उम्मीद है दोस्तों आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे इसके बारेमे पूरी जानकारी मिली होगी।

आप राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के अन्य जानकारी के लिए RMGB के वेबसाइट पर भी जा सकते है, उसके लिए आप निचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते है।

RMGB Website – https://www.rmgb.in/

FAQs

राजस्थान मरुधरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

राजस्थान मरुधरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप बैंक शाखा में जा सकते है और आप SMS बैंकिंग से भी बैलेंस चेक कर सकते है।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का एटीएम कैसे बनाएं?

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का एटीएम बनाने के लिए आपको बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होता है।

ये भी पढ़े –

केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये 

पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन 

यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *