पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर [Purvanchal Bank]
पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर (Purvanchal Bank) – क्या आपका भी बैंक अकाउंट पूर्वांचल बैंक में है और आपको भी आपका पूर्वांचल बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना है? ऐसे में आप सही जगह पर है। आज हम इस पोस्ट में वो सभी तरीके देखने वाले है जिसकी मदत से आप आसानीसे अपना पूर्वांचल बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है।
आपको बतादे की पूर्वांचल यह उत्तरप्रदेश का बहुत बड़ा बैंक है और इस बैंक का मुख्यालय उत्तरप्रदेश के गोरखपुर शहर में है। यह बैंक हर साल उत्तरप्रदेश के लाखों लोगों को अपने सुविधा का लाभ देती है।

पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर
पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक करने के कई तरीके है। अभी हम निचे एक एक करके सभी तरीकों के बारेमे जानकारी देखते है।
मिस्ड कॉल के जरिये पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक करे
यदि आपका मोबाइल नंबर पूर्वांचल बैंक में अकाउंट के साथ रजिस्टर है तो आप मिस्ड कॉल बैंकिंग का लाभ ले सकते है। मिस्ड बैंकिंग की मदत से आप आसानीसे अपना बैंक का बैलेंस पता कर सकते है।
मिस्ड कॉल के जरिये पूर्वांचल बैंक का बैलेंस पता करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 092665 92669 इस नंबर पर कॉल करना है। कॉल लगाने के बाद 2 रिंग के बाद कॉल अपने आप कट हो जायेगा। थोड़ी देर के भीतर आपके मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एक मैसेज मिलेगा। मिले हुए मैसेज के अंदर आपका पूर्वांचल बैंक का बैलेंस पता चल जाता है।
इंटरनेट बैंकिंग से पूर्वांचल बैंक का बैलेंस चेक करे
आप नेट बैंकिंग की मदत से भी अपना पूर्वांचल बैंक का बैलेंस पता कर सकते है। ऐसे में आपको बैंक में जाकर नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू करनी होती है। उसके बाद आपको बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कारण है। लॉगिन करने के बाद आपको वेबसाइट पर अपना पूर्वांचल बैंक का बैलेंस चेक करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
टोल फ्री नंबर से पूर्वांचल बैंक का बैलेंस पता करे
आप टोल फ्री नंबर के जरिये भी अपना पूर्वांचल बैंक का बैलेंस पता कर सकते है। उसके लिए आपको आपके मोबाइल नंबर से 092665 92669 इस नंबर पर कॉल कर सकते है। कॉल करने के बाद आपको दिए गए निर्दोशोंका का पालन करना है। उसके बाद आप आपका बैंक बैलेंस पता कर सकते है।
सर्विसेज | नंबर |
---|---|
Missed call number | 092665 92669 |
Toll free number | 092665 92669 |
Purvanchal bank toll free number | 180030000620 |
Net Banking Registration Link – http://purvanchalbank.com/ServiceRequestApplication.aspx.
FAQs
पूर्वांचल ग्रामीण बैंक का टोल फ्री नंबर क्या है?
पूर्वांचल बैंक का टोल फ्री नंबर 092665 92669 / 180030000620 यह है।
पूर्वांचल ग्रामीण बैंक का नया नाम क्या है?
पूर्वांचल बैंक का नया नाम बड़ौदा यूपी बैंक (पूर्वांचल बैंक) यह है।
सारांश
उम्मीद है दोस्तों आपको पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर [Purvanchal Bank] के बारेमे सभी जानकारी पता लगी होगी। अगर आपको अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट करके जरूर बताये।