पंजाब नेशनल बैंक में खाता कितने से खुलता है? | PNB Khata Kitne Se Khulta Hai

पंजाब नेशनल बैंक में खाता कितने से खुलता है? PNB Khata Kitne Se Khulta Hai – दोस्तों अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अपना बैंक खता खुलवाना चाहते है और आपको नया बैंक खाता खोलने के लिए कितने पैसे लगते है इसके बारे में जानकारी चाहिए, तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे है।

आज हम इस पोस्ट में पंजाब नेशनल बैंक में खाता कितने से खुलता है? साथ ही PNB बैंक के बारेमे सैन्य जानकारी भी देने वाले है। तो आप यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको सभी जानकारी अच्छे से मिले।

PNB Khata Kitne Se Khulta Hai

पंजाब नेशनल बैंक में खाता कितने से खुलता है? (PNB Khata Kitne Se Khulta Hai)

पंजाब नेशनल बैंक में खता खुलवाने के लिए कमसे काम कितना पैसा लगता है, यह आप किस जगह पर रहते है उसपर निर्भर करता है। यानि की अगर आप ग्रामीण जगह पर रहते है तो आपको काम पैसे लगते है और यही अगर आप शहरी भाग में रहते है तो आपको ज्यादा पैसे देने होते है। इसकी जानकारी आप निचे देख सकते है।

बैंक शाखा की जगह पैसे
ग्रामीण 500 रु.
अर्ध शहरी 1000 रु.
शहरी 1000 रु.
महानगर 2000 रु.
PNB Khata Kitne Se Khulta Hai

पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या लगता है?

PNB में बैंक खाता खुलवाने के लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेज देने होते है।

  • खता खुलवाने का फॉर्म
  • पहचान पत्र – आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड
  • एड्रेस के लिए डॉक्यूमेंट – आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / लाइट बिल
  • आपका मोबाइल नंबर
  • आपका पासपोर्ट साइज फोटो

ऊपर दिए हुए डॉक्युमेंट से आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में खुल सकता है।

पंजाब नेशनल बैंक में कितना बैलेंस होना चाहिए?

आपकी PNB बैंक की शाखा कोनसी जगह पर है उसपर आपका मिनिमम बैलेंस निर्भर करता है। निचे दिए गए जानकारी से आपको आपके बैंक खता में कितना पैसा होना चहिये इसकी जानकारी मिल जाएगी।

बैंक शाखा की जगह3 महीने खाते में मिनिमम पैसे जरुरी है
ग्रामीण500 रु.
अर्ध शहरी1000 रु.
शहरी1000 रु.
महानगर2000 रु.

अन्य जानकारी के लिए आप PNB के ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी ले सकते है।

FAQs


क्या पीएनबी कम बैलेंस चार्ज करता है?

जी हाँ, अगर आप 3 महीने के समय में आपके कहते में न्यूनतम पैसे नहीं रखते तो आपके ऊपर कम बैलेंस चार्ज लगता है।

सारांश

उम्मीद है दोस्तों आपको पंजाब नेशनल बैंक में खाता कितने से खुलता है? (PNB Khata Kitne Se Khulta Hai) इसकी जानकारी मिली होगी। अगर आपको पंजाब नेशनल बैंक के बारेमे अन्य कोई भी जानकारी चहिये तो आप निचे कमेंट करके जरूर बताये।

पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

PNB ATM Form Kaise Bhare

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *