स्वागत है आपका Electronic Funda Blog पर तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में देखने जा रहे है की PNB Customer ID Kaise Pata Kare तो आपको इसके बारेमे पूरी तरह से जानकरी इस पोस्ट में मिलेगी।
आपको Customer ID की जरुरत कई जगह पर होती है लेकिन सबसे ज्यादा जरुरत तब पड़ती है जब आप PNB Net banking सुविधा का लाभ लेना चाहते है।
ऐसे में आपके पास आपके PNB Bank Account का Customer ID होना जरुरी है और आपके पास आपके Account के बारेमे सभी जानकरी होना जरुरी है तभी आप Net banking सुविधा का लाभ ले सकते है।
सबसे पहले हम है की PNB Customer ID क्या होता है?

PNB Customer ID क्या होता है ?
हर बैंक आपने Customer को पहचानने के लिए कोई नंबर देती है। उसी तरह से Punjab National Bank ने भी आपने Customer को एक Unique Number दिया है उसे ही PNB Customer ID कहते है।
जैसे की हमने कहाँ ये number Unique होता है इसका मतलब ये होता है की हर एक Account Holder को एक अलग number दिया जाता है।
ये Number जब कोई customer नया account open करात है तभी Generate होता है।
अभी हम देखते है PNB Customer ID Kaise Pata Kare उसके कोनसे तरीके है।
पीएनबी कस्टमर आईडी पता करने के तरीके
दोस्तों PNB Customer ID पता करने के कई तरीके है। आप निचे दिए तरीको की मदत से आप भी आपका पीएनबी कस्टमर आईडी पता कर सकते है।
बैंक पासबुक से कस्टमर आईडी पता करे (Find PNB Customer ID on Bank Passbook)
PNB Customer ID पता करने का ये सबसे आसान तरीका है। यहाँ आपको कस्टमर आईडी पता करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता।
आपको सिर्फ आपका Punjab National Bank का पासबुक लेना है और उसके पहले पेज पर आपको आपका पीएनबी कस्टमर आईडी लिखा हुआ मिलेगा।
अभी आपको बतादे की जो आपका पीएनबी कस्टमर आईडी ( PNB Customer ID ) है वही आपका PNB Net Banking User ID होता है।
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट से कस्टमर आईडी पता करे ( Find PNB Customer ID on Bank Account Statement )
आपने कभी बैंक से आपने अकाउंट की स्टेटमेंट ली है तो आपको उसके ऊपर आपकी पीएनबी कस्टमर आईडी ( PNB Customer ID ) देखने को मिलेगी।
आपको अकाउंट के मिनी स्टेटमेंट के ऊपर भी कस्टमर आईडी देखने को मिलेगी।
कस्टमर केयर से कस्टमर आईडी पता करे
अगर आपको ऊपर के दोनों भी तरीको से आपको आपकी PNB Customer ID पता करने में दिक्कत हो रही है तो ऐसे में आप PNB Customer Care को कॉल करके आपकी PNB Customer ID पता कर सकते है।
Punjab National Bank Customer Care Number – 1800 180 2222
9 digit customer id pnb
कुछ ग्राहकोंको PNB Customer ID कितने अंक का होता है इसके बारेमे जानकारी नहीं होती है। ऐसे में आपको बतादे की PNB Customer ID 9 अंक का होता है।
ये भी पढ़े –
पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन
HDFC Bank Customer ID Kaise Pata Kare
Zoom Meeting Link Kaise Banaye
Indian Post Payment Bank Customer ID Kaise Pata Kare
Canara Bank Customer ID Kaise Pata Kare
IDBI Bank Customer ID Kaise Pata Kare
Axis Bank customer ID kaise Pata Karen
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर आईडी कैसे पता करे
FAQ
Q. पीएनबी Mpassbook क्या है?
Ans – Punjab National Bank की तरफ से m Passbook नाम से एक सुविधा शुरू की है जिसकी मदत से आप आपके अकाउंट की सभी जानकरी आप घर बैठे आपके मोबाइल फ़ोन से ले सकते है।
Q मेरी पीएनबी पासबुक की जांच मैं ऑनलाइन कैसे कर सकता हु ?
Ans – पीएनबी पासबुक की जांच आप आपके इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और m Passbook ऐप से कर सकते है।
PNB passbook me customer id kaha hota hai
PNB passbook में आपको पासबुक के पहले पेज पर आपको आपका customer id दिखाई देगा।
उम्मीद है दोस्तों आपको पीएनबी कस्टमर आईडी (PNB Customer ID) कैसे पता करे इसके बारेमे जानकारी मिली होगी।