2024 PNB ATM Form Kaise Bhare [Apply PNB ATM Card]

PNB ATM Form Kaise Bhare – आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है और आपको भी एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना है तो ऐसे में आप सही जगह पर है। इस पोस्ट में आप कैसे PNB एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है इसके बरमे जानकारी देने वाले है।

यदि आपका PNB का एटीएम कही गुम हो जाये और अधिक समय से एटीएम इस्तेमाल नहीं करने के कारन खरब हो जाये ऐसे में आपको नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना होता है। अभी हम देखते है की आप PNB ATM Form Kaise Bhare इसके बारेमे पूरी जानकारी देखते है।

PNB ATM Form Kaise Bhare
PNB ATM Form Kaise Bhare

PNB एटीएम फॉर्म कैसे भरे (PNB ATM Form Kaise Bhare)

PNB एटीएम फॉर्म भरने के लिए आपको बैंक के शाखा में से एटीएम फॉर्म लेना होता है। उसके बाद उस फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी भरकर यह फॉर्म आपको बैंक अधिकारी के पास सबमिट करना होता है।

सबसे पहले आपको एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपके PNB शाखा में जाना होगा। आपके बैंक शाखा में आपको निचे दिया गया फॉर्म भरने के लिए दिया जायेगा।

PNB ATM Form Kaise Bhare
PNB ATM Form Kaise Bhare

अभी हम देखते है की आप PNB ATM Form कैसे भर सकते है।

  • Affix Passport Size Photograph (for Photo-Based Personalized Card only) – यहाँ पर आपका पासपोर्ट साइज फोटो लगाए।
  • BO – यहाँ आपका pnb बैंक अकाउंट जिस शाखा में उस शाखा का नाम लिखे
  • Distinctive – इसको आप खाली छोड़ सकते है।
  • Date – यहाँ पर जिस दिन एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे है वह तारीख लिखे।
  • Request for issuance of ATM/ Debit Card – यहाँ आपको कई अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे आपको जो भी एटीएम कार्ड चाहिए वो आप सेलेक्ट कर सकते है।

CLASSIC PLATINUM MITRA
KISAN-ATM KISAN
Debit Card RAKSHAK
Classic RAKSHAK
Platinum OTHERS

  • NAME OF ACCOUNT HOLDER (IN BLOCK LETTERS) – यहाँ आपको आपका नाम अंग्रेजी के बड़े यानि की कैपिटल लेटर में लिखने है।
  • NAME OF ACCOUNT HOLDER (IN BLOCK LETTERS) – यहाँ पर अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में अपना नाम लिखे।
  • 2 (a) NAME OF ACCOUNT HOLDER (IN BLOCK LETTERS)(To be embossed on card) Max 20 Characters) – खाताधारक का नाम कैपिटल लेटर में लिखे।
  • 1st Add-on cardholder’s Relationship with Account Holder_______________ DOB – यहां पर खाता धारक को अपनी जन्म तारीख डालनी है।
  • Mobile Number – इसमें आपका मोबाइल नंबर लिखे।
  • Email Id – यहाँ पर आपका ईमेल id लिखे।
  • Details Account – यहाँ पर आपका खता कोनसे प्रकार में आता है वह लिखे और आपका खता नंबर भी अंकित करे।
  • अंत में आप signature करे और यह फॉर्म बैंक में सबमिट करे।
  • आपने फॉर्म सबमिट करने के बाद कुछ दिन आपका एटीएम आपके पते पर मिल जाता है।

PNB एटीएम फ्रॉम यहां से डाउनलोड करे – Click Here

PNB सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए आप PNB के वेबसाइट पर जा सकते है। उसके लिए आप निचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते है।

PNB Website – https://www.pnbindia.in/

उम्मीद है दोस्तों आपको PNB ATM Form Kaise Bhare इसके बारेमे जानकारी मिली होगी।

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको क्या चाहिए?

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास आपका बैंक पासबुक होना जरुरी है। साथ ही आपको आपका पासपोर्ट साइज फोट, आधार कार्ड, पैन कार्ड होना भी जरुरी है। एटीएम फॉर्म भरने के बाद आपको फॉर्म के साथ आपका आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स लगाना होता है।

FAQs

एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है?

जी हाँ, आप एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है।

PNB एटीएम कार्ड कितने दिन में घर पर आता है?

आपको 15 दिन में आपका PNB का एटीएम कार्ड आपके घर पर मिल जाता है।

निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों आपको इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारी अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट में हमने देखा की आप PNB एटीएम फॉर्म कैसे भरे (PNB ATM Form Kaise Bhare) ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारी अन्य पोस्ट जरूर पढ़े।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *