फोन पे और Google Pay दोनों में से कौन बेहतर है?

आगर आप भी Digital Payment app के बारमें सोच रहे है और आपको पता नहीं की फोन पे और Google Pay दोनों में से कौन बेहतर है तो आप सही जगह पर है। आपको यहाँ इस पोस्ट में आपके फोन पे और Google Pay बारमें जो भी प्रश्न है उसके जवाब मिलने वाले है।

जैसे हम अभी 4G के ज़माने में रहते है और आजकल हरकोई smartphone का उपयोग करता है। तो ऐसे में अभी लोग अपने बैंक के सभी प्रकार के काम अपने मोबाइल फ़ोन से ही करना पसंद करते है।

देखा जाये तो कुछ साल पहले हमें अगर किसीको पैसे भेजने हो तो पहले बैंक में जाना पड़ता था और फिर बड़ी बड़ी लाइन में खड़े रहना पड़ता था और बादमे हम फॉर्म बहरते थे उसके बाद जेक हमरे पैसे भेजे जाते थे।

लेकिन अभी Digital Payment app के जरिये आप बड़ी आसानीसे पैसे किसीको भी बहुत जल्द भेज सकते है। उसके लिए बहुत लोग फोन पे और Google Pay का उपयोग करते है।

अभी काफी लोगो को यह जानना है की फोन पे और Google Pay दोनों में से कौन बेहतर है ?

फोन पे और Google Pay दोनों में से कौन बेहतर है ?

अभी अगर देखा जी तो दोनों भी Digital Payment app का उपयोग करते है। दोनों भी अच्छे से काम करते है। लेकिन ऐसे भी कुछ लोग है जिन्हे दोनों भी Payment app में कुछ अच्छीबाते और कुछ बुरी बाते दिखती है। तो हम दोनों भी Payment app के बरमे जानकारी लेते है।

Google Pay

फोन पे (Phone Pay)

Phone Pe app को आप मोबाइल वॉलेट भी बोल सकते है। यह एक बहुत अच्छा आप है और इसका उपयोग बहुत लोग करते है।

इस Phone Pe app के जरिये आप electricity bil, mobile Recharge, mobile bill, Gass bil, Dish Recharge, Money transfer, online Shopping या सभी प्रकार के transactions कर सकते है।

या आप app एक UPI Base app है और इसका संचालन NPCI के द्वारा किया जाता है। NPCI यह पुरे इंडिया के बैंकिंग सिस्टम को मैनेज करती है।

Phone Pe App के फायदें

  • इस Phone Pe App के लिए आपको कोई चार्जेज नहीं देने पड़ते।
  • आप Phone Pe के जरिये हर दिन १ लाख तक का transactions कर सकते है।
  • यह App पूरी तरह से सुरक्षित है क्योकि यह App UPI पर आधारित है।
  • आपको ये payment App कई अन्य भाषाओं में उपलब्ध है।
  • आप इस App के जरिये online shopping कर सकते है और आपको यहाँ cashback भी दिया जाता है।
  • आपको इस App में लगभग सभी बैंको की सुविधा मिलती है।

गूगल पे (Google Pay )

Google Pay App गूगल कंपनी के द्वारा बनाया एक digital payment app है। यह UPI प्रणाली के ऊपर आधारित है। इस आप को NPCI द्वारा संचालित किया जाता है।

इस app में आपको Multiple layer Security मिलती है जो की इस आप को अधिक सुरक्षित बनती है।

इस app का उपयोग करके आप electricity, Gas, Water, DTH, Mobile आदि bill भर सकते है।

Google Pay App के फायदें

  • Google Pay के जरिये आप गूगल के सभी प्रोडक्ट्स खरीद सकते है।
  • आप Google Pay से किसीसे भी पेमेंट प्राप्त कर सकते है और पेमेंट कर भी सकते है।
  • Google Pay में आप ने अभी तक कितने transactions किये है उसका इतिहास भी देख सकते है।
  • आपको पैसे भेजने के बाद इनाम भी प्राप्त हो सकते है।
  • आप किसीसे पैसे लेने के लिए request कर सकते है।
  • इस app से आप electricity, Gas, Water, DTH, Mobile के बिल भी पे कर सकते है।

Phone Pe और Google Pay दोनों में से कौन बेहतर है?

आपने फ़ोन पे और गूगल पे दोनों के बारेमे अभी पढ़ा होगा। जहाँ तक मैंने इन दोनों app का उपयोग किया है तो मुझे ऐसा लगता है की Phone Pe अच्छा है Google Pay से। आपको Phone Pe में cashback मिलता है अगर यही गूगल पे में देखा तो आपको कभी कभी rewards मिलते है।

आप अगर Phone Pe का interface देखते है तो आपको दिखेगा की वहां आपको अधिक सुविधाएं मिलती है।

तो उम्मीद है दोस्तों आपको फोन पे और Google Pay दोनों में से कौन बेहतर है इसके बरमे जानकारी मिली होगी।

FAQs

फोन पे का क्या मतलब है?

फोन पे एक डिजिटल पेमेंट app है। फोन पे के उपयोग से आप किसीको भी पेमेंट कर सकते है और किसीसे भी पेमेंट प्राप्त कर सकते है।

फोन पे की शिकायत कैसे करें?

फोन पे की शिकायत के लिए आपक उनके ईमेल पर mail कर सकते है। उनका ईमेल [email protected] है।

गूगल पे पर बैंक अकाउंट कैसे बनाएं?

अगर आपका बैंक अकाउंट किसी बैंक में है तो आप अकाउंट को आपके गूगल पे में add कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *