2023 नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर | NJGB Balance Enquiry Number
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर ( NJGB Balance Enquiry Number ) narmada jhabua gramin bank balance check number – दोस्तों आप भी नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के ग्राहक है और आपको आपका बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारेमें जानकारी चाहिए ऐसे में आप सही जगह पर है। आज हम इस पोस्ट में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर और सभी ऐसे तरीके देखने वाले है जिसकी मदत से आप आसानीसे अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते है।

नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर ( NJGB Balance Enquiry Number )
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के अलग अलग तरीके है। हम अभी निचे एक एक करके सभी तरीकों के बारेमे जानकारी देखते है।
कस्टमर केयर से नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके भी आप आपका बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। उसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से 0731 254 9053 इस नंबर पर कॉल करना है।
- अभी कस्टमर केयर अधिकारी आपसे आपकी अकाउंट के बारेमे जानकारी पूछते है। अगर आपकी सभी जानकारी सही होती है तो आपको आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस बताया जाता है।
Note : किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट की जानकारी शेयर करने से पहले उस व्यक्ति की जानकारी जरूर ले। जो व्यक्ति आपकी जानकारी ले रहा है वह बैंक का कर्मचारी होना चाहिए।
मिस्ड कॉल के जरिये नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस आप मिस्ड कॉल के जरिये भी पता कर सकते है। उसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप जरूर फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से 073525 49053 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी।
- मिस्ड कॉल करने के बाद थोड़ी देर में आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS आता है।
- आये हुए मैसेज में आपको आपका नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक का बैलेंस पता चलेगा।
ईमेल के जरिये नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
ईमेल के जरिये नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको इस ईमेल [email protected] पर एक मेल करना होगा। ईमेल करने के बाद 24 घंटे के भीतर आपको बैंक की और से एक ईमेल प्राप्त होगा। प्राप्त हुए ईमेल में आपको आपका नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस पता चल जायेगा।
सुविधा | नंबर |
मिस्ड कॉल नंबर | 08069999203 |
टोल फ्री नंबर | 18002336295 |
SMS बैंकिंग नंबर | 18002336295 |
FAQs – नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक IFSC Code क्या है?
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक IFSC Code BKID0NAMRGB यह है।
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक कितना लोन देती है?
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक अधिकतम 40 लाख तक का लोन दे सकती है।
सारांश
उम्मीद है दोस्तों आपको नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर ( NJGB Balance Enquiry Number ) narmada jhabua gramin bank balance check number के बारेमे सभी जानकारी मिली होगी। अगर आपको नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के बारेमे अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये।