2023 Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare

Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare, Kotak Bank ka CRN Number Kaise Pata Kare कोटक बैंक का CRN Number कैसे पता करे – इस पोस्ट में आपको कोटक बैंक का CRN Number के बरमे जानकारी मिलने वाली है। आप भी आपका कोटक बैंक का CRN Number पता करना चाहते है तो आप सही जगह पर है। आज हम इस पोस्ट में आपको अलग अलग तरीके बताने वाले है जसकी मदत से आप आपका कोटक बैंक का CRN Number पता कर सकते है। सबसे पहले हम देखते है की CRN Number क्या होता है।

Kotak Bank ka CRN Number Kaise Pata Kare, Kotak Bank ka CRN Number, CRN Number

CRN Number क्या होता है?

CRN Number को Customer Relationship Number कहते है। यह ९ अंको का नंबर होता है और यह नंबर सभी कस्टमर का अलग अलग होता है। जब भी नया कस्टमर कोटक बैंक में अकाउंट ओपन करता है तो उसको CRN Number दिया जाता है। इस नंबर की मदत सभी ग्रहकोंकी जानकारी एक जगह पर राखी जा सकता है और पता की जा सकती है।

CRN Number के फायदे

  • CRN Number की मदत ग्राहक उनकी सभी जानकारी एक जगह पर देख सकते है।
  • इस नंबर की मदत से किसी भी ग्राहक के ब्रांच का पता लगाया जा सकता है।
  • कोटक मोबाइल एप्प में लॉगिन करते समय आपको CRN Number की जरुरत पड़ती है।
  • कोटक नेट बैंकिंग और कोटक 811 खाते में लॉगिन करने के लिए भी आपको CRN Number की जरुरत पड़ती है।

Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare

अभी आपको कोटक बैंक का CRN Number कैसे पता कर सकते है इसके सभी तरीकों की जानकारी देने वाले है।

SMS के मध्यम से कोटक बैंक CRN Number पता करें

यदि आपके कोटक बैंक की SMS बैंकिंग की सुविधा है तो आप SMS के मध्यम से कोटक बैंक CRN Number पता कर सकते है। उसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ‘CRN’ यह मैसेज टाइप करना है।
  • टाइप किया हुआ मैसेज आपको 9971056767 इस नंबर पर भेजना है।
  • कुछ समय में आपको आपके मोबाइल पर कोटक बैंक से एक SMS प्राप्त होगा।
  • मिले हुए SMS में आपको आपका कोटक बैंक का CRN Number दिया होता है।

इस प्रकार से आप SMS के मध्यम से कोटक बैंक का CRN Number पता कर सकते है।

पासबुक से कोटक बैंक CRN Number पता करें

नया बैंक अकाउंट ओपन करने के बाद सभी ग्राहकोंको कोटक बैंक से पासबुक दिया जाता है। पासबुक पर आपके अकाउंट की सभी जानकारी दी होती है। ऐसे में आपका कोटक बैंक CRN Number भी पासबुक पर दिया होता है। आपको पासबुक के पहले पन्ने पर आपका CRN Number नंबर मिलगा।

डेबिट/क्रेडिट कार्ड से कोटक बैंक CRN Number पता करें

आपके पास यदि कोटक बैंक का डेबिट/क्रेडिट कार्ड है तो आप आसानीसे आपका CRN Number पता कर सकते है। आपके डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर आपको CRN Number दिया होता है।

कोटक बैंक वेबसाइट – https://www.kotak.com

सारांश

उम्मीद है दोस्तों आपको Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare, Kotak Bank ka CRN Number Kaise Pata Kare कोटक बैंक का CRN Number कैसे पता करे इसके बारेमें सभी जानकारी मिली होगी। यदि आपको कोटक बैंक के बारेमें अन्य जानकारी चाहिए तो आप निचे जरूर कमेंट करे।

ये भी पढ़े

FAQ – Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare

कोटक बैंक का CRN Number कैसे पता करे?

आप SMS बैंकिंग, पासबुक और क्रेडिट/ डेबिट कार्ड की मदत से आपका कोटक बैंक का CRN Number पता कर सकते है।

कोटक बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

कोटक बैंक का कस्टमर केयर नंबर 1860 266 2666 यह है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *