2023 IPPB Customer ID Kaise Pata Kare [इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक]

IPPB Customer ID Kaise Pata Kare, Indian Post Payment Bank Customer ID Kaise Pata Kare – IPPB भारत सरकार की पब्लिक सेक्टर बैंक है। आज हम इस पोस्ट में देखने वाले है की आप IPPB Customer ID कैसे पता करे उसके साथ ही हम (IPPB customer id kaise nikale, IPPB customer id number kaise nikale, IPPB ka customer id kaise pata kare, IPPB bank ka customer id kaise pata kare, IPPB customer id number, IPPB account number kaise pata kare) इन सभी के बारेमे भी जानकारी देखने वाले है।

आपको इस पोस्ट में Customer ID कैसे पता करते है इसके बारेमे सभी जानकारी विस्तार में दी जाएगी तो आप यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।

Indian Post Payment Bank Customer ID Kaise Pata Kare
Indian Post Payment Bank Customer ID Kaise Pata Kare

IPPB Customer ID Kaise Pata Kare

IPPB का Customer ID पता करने के कई तरीके है। Indian Post Payment Bank Customer ID Kaise Pata Kare इसके बारेमें सभी जानकारी निचे दी है। हम अभी एक एक करके सभी तरीकों के बारेमे जानकारी लेते है।

पासबुक के जरिये IPPB का Customer ID पता करे

ये सबसे आसान तरीका हैजिसकी मदत से आप आसानीसे आपका IPPB Customer ID पता कर सकते है। आप जब भी IPPB का नया अकाउंट ओपन करते है तो आपको आपके इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का पासबुक दिया जाता है।

तो आप IPPB का Customer ID पता करने के लिए आपके पासबुक का पहला पेज देख सकते है। आपके पासबुक पर आपका IPPB का Customer ID दिख जायेगा।

इस तरह से आप बड़ी आसानीसे पासबुक के जरिये IPPB का Customer ID पता कर सकते है।

चेकबुक के जरिये IPPB का Customer ID पता करे

IPPB का Customer ID पता करने का दूसरा तरीका चेकबुक है। आपके पास बैंक का चेकबुक है तो आप बड़ी आसानीसे आपका Customer ID पता कर सकते है।

आपके IPPB के चेकबुक के ऊपर आपका Customer ID दिया होता है तो वहां से भी आपके कस्टमर आईडी के बारेमे पता कर सकते है।

इंटरनेट बैंकिंग के जरिये IPPB का Customer ID पता करे

सबसे पहले आपको IPPB के इंटरनेट बैंकिंग के अकाउंट में लॉगिन करना है। उसके बाद आपको होम पेज के ऊपर account profile section सेलेक्ट करना है।

उसके बाद आपको IPPB का Customer ID आपके स्क्रीन के ऊपर दिखाई देगा।

IPPB के ब्रांच में जाकर Customer ID पता करे

आप IPPB के ब्रांच में जाकर भी Customer ID पता कर सकते है। ब्रांच में जाने के बाद आपको बैंक कर्मचारी को आपके अकाउंट की जानकारी देनी होगी उसके बाद ही बैंक कर्मचारी आपको आपका Indian Post Payment Bank Customer ID बतायेगे।

कस्टमर केयर से IPPB का Customer ID पता करे

कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके भी आप आपका IPPB का Customer ID पता कर सकते है।

सबसे पहले आपको Indian Post Payment Bank के कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल करना है। आपका वेरिफिकेशन करने बाद आपको आपका Customer ID दिया जायेगा।

ये भी पढ़े

IPPB Customer ID Kaise Pata Kare

कस्टमर केयर नंबर डायल करके आईपीपीबी कस्टमर आईडी पता करने के लिए आपको निचे दिए स्टेप को फॉलो करना है

  • सबसे पहले आपको “155299” इस नंबर पर आपके मोबाइल से कॉल कारन है। कॉल करने के बाद आपको भाषा चुनने का विकल्प दिया जायेगा।
  • अभी आपका कॉल कस्टमर केयर अधिकारी से कनेक्ट किया जायेगा। अभी आप कस्टमर केयर अधिकारी को अपने आईपीपीबी कस्टमर आईडी के लिए बताये।
  • कस्टमर केयर अधिकारी आपसे कुछ सवाल पूछेंगे। वो आपके बैंक अकाउंट के सबंध में होंगे। आप उसका सही से जवाब देने के बाद आपको आपका कस्टमर आईडी बता दिया जायेगा।

ईमेल स्टेटमेंट से आईपीपीबी कस्टमर आईडी पता करें

आप आपके ईमेल स्टेटमेंट से भी आपका कस्टमर आईडी पता कर सकते है। उसके लिए आपको आपको निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने है।

  • सबसे पहले आपको आपका रजिस्टर ईमेल आईडी आपके मोबाइल में ओपन करना है। आपको बतादे की आपकी आईपीपीबी बैंक हर महीने आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेजती है।
  • तो अभी आपको आपके ईमेल में “IPPB E-statement” वाला मेल देखना है। आप कोनसा भी एक मेल ओपन कर सकते है।
  • अभी आपको “IPPB E-statement” वाले मेल में एक pdf मिलेगी। आपको उस pdf फाइल को डाउनलोड करना है।
  • “IPPB E-statement” pdf फाइल को डाउनलोड करने के बाद आपको उसे ओपन करना है। अभी आपको “IPPB E-statement” pdf फाइल ओपन करने के लिए पासवर्ड पूछा जायेगा। ऐसे में आपको आपके नाम के पहले चार लेटर और आपकी DOB “DDMMYY” इस format में डालनी है। उदहारण के लिए यदि आपका नाम Shamrao है और आपकी जन्म तारीख 21-01-2002 है तो आपका पासवर्ड SHAM210102 ऐसा डालना है।
  • अभी आप पासवर्ड का ऊपर दिए format डालकर pdf को ओपन करना है। जैसे ही pdf ओपन हो जाएगी आपके सामने आपका कस्टमर आईडी उसमे दिखाई देगा।

टोल फ्री नंबर पर कॉल करके IPPB का Customer ID पता करे

IPPB आपने कस्टमर के लिए एक टोल फ्री नंबर दिया है जिसपर कॉल करके कस्टमर आईडी पता कर सकते है। इस नंबर 1800 8899 860 पर कॉल करके आप आसानीसे आपका IPPB का Customer ID पता कर सकते है। यह नंबर टोल फ्री है तो आपको इसका कोई भी शुल्क नहीं देना होता है।

आईपीपीबी के अन्य टोलफ्री नंबर

सर्विसनंबर
कस्टमर केयर 155299
डेबिट कार्ड टोल फ्री नंबर18008899860
IPPB ईमेल[email protected]
IPPB Customer ID Kaise Pata Kare

IPPB account number kaise pata kare

आपका बैंक अकाउंट IPPB में है तो बहुत आसानीसे अपना IPPB account number पता कर सकते है।

IPPB का अकाउंट नंबर आप आपके पासबुक पर देखकर पता कर सकते है। साथ ही आप आपके IPPB के बैंक स्टेटमेंट के जरिये भी आपके बैंक खाता का नंबर पता कर सकते है।

IPPB Official Websitewww.ippbonline.com/

निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों आपको Indian Post Payment Bank Customer ID Kaise Pata Kare इसके बारेमे जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट में (IPPB Customer ID Kaise Pata Kare, IPPB customer id kaise nikale, IPPB customer id number kaise nikale, IPPB ka customer id kaise pata kare, IPPB bank ka customer id kaise pata kare, IPPB customer id number, IPPB account number kaise pata kare) सभी के बारेमे जानकारी विस्तार में देखि है।

ये भी पढ़े

FAQ

IPPB का कस्टमर आईडी कैसे निकाले?

कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके आप IPPB का कस्टमर आईडी पता कर सकते है। 155299 इस नंबर पर कॉल करना होता है उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपसे कस्टमर का वेरिफिकेशन करके कस्टमर आईडी देते है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

155299 यह इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *