IPPB Customer ID कैसे निकाले (2 मिनट में)
IPPB Customer ID kaise nikale – आप भी Indian Post Payment Bank के ग्राहक है और आपको भी आपका Customer ID पता करना है तो ऐसे में आपको इस पोस्ट में IPPB customer id kaise nikale, IPPB customer id number kaise nikale, IPPB ka customer id kaise pata kare, IPPB bank ka customer id kaise pata kare, IPPB customer id number, IPPB account number kaise pata kare इन सभी की जानकारी मिलने वाली है। तो आप यहाँ पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।

IPPB Customer ID कैसे निकाले
इस पोस्ट में हम IPPB Customer ID पता करने के सभी तरीके देखने वाले है जिसकी मदत से आप आसानीसे कस्टमर आईडि पता कर सकते है।
Customer Care नंबर पर कॉल करके IPPB Customer ID पता करे
IPPB अपने कस्टमर के लिए एक कस्टमर केयर नंबर देती है। आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपना IPPB customer ID पता कर सकते है। उसके लिए आप निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से “155299” इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है।
- टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद IPPB के कस्टमर केयर अधिकारी आपसे बात करेंगे।
- आपको आपके कस्टमर आईडि के बारेमें उनसे पूछना है।
- कस्टमर केयर अधिकारी आपसे आपके अकाउंट की जानकारी के बरमे पूछेंगे, तो आपने बताई हुई जानकारी सही है तो आपको कस्टमर केयर अधिकारी आपके IPPB Customer ID की जानकारी देते है।
- इस तरह से आप कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके अपना IPPB Customer ID पता कर सकते है।
पासबुक से IPPB Customer ID पता करे
आपके पास आपका IPPB का पासबुक होगा तो आप आसानीसे अपना कस्टमर आईडि पता कर सकते है।
- उसके लिए सबसे पहले आपको आपका पासबुक लेना है
- उसके बाद आपको पासबुक के पहले पेज पर आपके IPPB अकाउंट के बारेमें जानकारी दिखेगी।
- दिए गए जानकारी में आपको Customer ID की जानकारी मिल जाएगी।
- इस तरह से आप पासबुक से आसानीसे अपना IPPB Customer ID पता कर सकते है।
ब्रांच जाकर पासबुक से IPPB Customer ID पता करे
अगर कस्टमर केयर और पासबुक से भी आपको कस्टमर आईडि नहीं मिलता तो आप आपके IPPB के ब्रांच में जाकर भी आपका IPPB Customer ID पता कर सकते है।
ब्रांच में जाकर आपको बैंक अधिकारी को अपना बैंक IPPB Account Number बताना है। उसके बाद आपको बैंक अधिकारी आपके IPPB Customer ID की जानकारी आपको देंगे।
ईमेल स्टेटमेंट से IPPB Customer ID पता करे
आपको बतादे की हर महीने IPPB अपने कस्टमर को ईमेल के जरिये अकाउंट स्टेटमेंट भेजती है। आपको भी IPPB का ईमेल स्टेटमेंट मिला है तो ऐसे में आप भी आपके ईमेल स्टेटमेंट से आपका IPPB Customer ID पता कर सकते है।
IPPB Official Website – https://www.ippbonline.com/
FAQs
अपना IPPB कस्टमर आईडी कैसे जाने?
IPPB कस्टमर आईडी आप पासबुक , कस्टमर केयर नंबर और ब्रांच में जाकर पता कर सकते है।
आईपीपीबी कार्ड में कस्टमर आईडी कहां है?
आपके आईपीपीबी पासबुक के पहले पन्ने पर आपका आईपीपीबी कस्टमर आईडी प्रिंट किया होता है।
सारांश
उम्मीद है दोस्तों आपको IPPB customer id kaise nikale, IPPB customer id number kaise nikale, IPPB ka customer id kaise pata kare, IPPB bank ka customer id kaise pata kare, IPPB customer id number, IPPB account number kaise pata kare ये सभी के बारेमे जानकारी मिली होगी। अगर आपको अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में जरूर बताये।