इंडियन बैंक एटीएम कार्ड पूरी जानकारी | Indian Bank Debit Card
इंडियन बैंक एटीएम कार्ड Indian Bank Debit Card – क्या आप भी इंडियन बैंक के ग्राहक है और आपको भी इंडियन बैंक एटीएम कार्ड के बारेमे जानकारी चाहिए? ऐसे में आप सही जगह पर है। आज हम इस पोस्ट में आपको इंडियन बैंक एटीएम कार्ड (Indian Bank Debit Card), इंडियन बैंक का एटीएम कैसे बनाएं, इंडियन बैंक एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, इंडियन बैंक एटीएम चार्ज क्या होते है साथ ही आपका इंडियन बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है और आप एटीएम कार्ड से कितने पैसे निकाल सकते है इसके बारेमे जानकारी देखने वाले है।
तो दोस्तों आप यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको इंडियन बैंक एटीएम कार्ड के बरमे सभी जानकारी मिल पाए।

इंडियन बैंक एटीएम कार्ड पूरी जानकारी (Indian Bank Debit Card)
जैसे की दोस्तों हमें पता है किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड बहुत उपयोगी होता है। आप एटीएम कार्ड की मदत से कहाँ से भी पैसे निकाल सकते है। वैसे ही इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड भी ग्रहकों के लिए भी बहुत उपयोगी है। आज हम इस पोस्ट में इंडियन बैंक की एटीएम कार्ड की सुवुधाओ के बारेमें जानकारी देने वाले है। सबसे पहले हम देखते है की इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड कैसे बनाते है।
इंडियन बैंक का एटीएम कैसे बनाएं?
आप अगर इंडियन बैंक के पहले ग्राहक यानि की आप पहली बार इंडियन बैंक का अकाउंट ओपन कर रहे है। उस स्थति में आप जब आपका अकाउंट ओपन करते है उसी वक्त बैंक आपको आपका एटीएम कार्ड देती है। लेकिन कभी कभी आपको बैंक की और से एटीएम कार्ड नहीं दिया जाता उसी स्थिति में आप बादमे भी इंडियन बैंक के एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
एटीएम कार्ड को आप दो तरीकोंसे अप्लाई कर सकते है। एक है ऑफलाइन तरीकेसे एटीएम के लिए अप्लाई करे और दूसरा तरीका है की आप ऑनलाइन तरीकेसे एटीएम के लिए अप्लाई करे। अभी हम एक एक करके दोनों तरीके देखते है।
इंडियन बैंक एटीएम कार्ड ऑफलाइन अप्लाई
एटीएम कार्ड के लिए ऑफलाइन तरीके से अप्लाई करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने है।
- सबसे पहले आपको आपका बैंक का पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार और पैन कार्ड लेकर आपके इंडियन बैंक के ब्रांच में जाना है।
- आपके बैंक के ब्रांच पहुँचने के बाद आपको वहां से एटीएम कार्ड आवेदन फॉर्म लेना है।
- अभी आपको लिया हुआ एटीएम कार्ड आवेदन फॉर्म अच्छे से भरना है।
- भरा हुआ एटीएम कार्ड फॉर्म आपको आपके बैंक कर्मचारी को सब्मिट करना है।
- आपने दिए हुए पते पर आपका एटीएम कार्ड अगले 10 से 15 दिन पहुँच जायेगा।
इस तरह से आप ऑफलाइन तरीके से आपका इंडियन बैंक एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
इंडियन बैंक एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
अगर आपको इंडियन बैंक डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है ऐसे में आपके पास दो तरिके है। आप इंडियन बैंक इंटरनेट बैंकिंग और इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग की मदत से नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। इंडियन बैंक इंटरनेट बैंकिंग की वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग आप की लिंक आपको निचे दी है।
इंडियन बैंक इंटरनेट बैंकिंग – इंटरनेट बैंकिंग
इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्प – मोबाइल बैंकिंग एप्प
इंडियन बैंक एटीएम चार्ज
आपको बतादे की आपको इंडियन बैंक पहले साल के लिए एटीएम कार्ड फ्री देती है यानि की आपको कोई भी annual fee नहीं देनी होती है। लेकिन इंडियन बैंक दूसरे साल से आपसे निचे दिए गए चार्जेज लेती है।
एटीएम/डेबिट कार्ड | चार्जेज |
Maestro Debit Card | Rs. 115 per year |
Master Card Debit Card | Rs. 115 per year |
International EMV Cards | Rs. 173 per year |
Normal RuPay Cards | Rs. 115 per year |
इंडियन बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है?
ऐसे कई लोग होते है जनको एटीएम कार्ड को आवेदन करने के बाद इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है इसकी जानकारी नहीं होती है। तो आपको बतादे की आप अगर नए इंडियन बैंक के एटीएम कार्ड को आवेदन करते है तो आपको 7 से 10 के भीतर आपका नया एटीएम कार्ड आपने दिए हुए पते पर दिया जाता है।
कभी कभी नया इंडियन बैंक का एटीएम पहुँचने के लिए अधिक समय लगता है। आपका एटीएम कार्ड इंडियन पोस्ट से आने के कारन कभी लाभ उसमे देरी भी लग जाती है।
अगर आपका एटीएम कार्ड 2 हप्तो में आपके घर के पते पर नहीं आता है तो ऐसे में आप इंडियन बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके इसकी जानकारी पता कर सकते है।
इंडियन बैंक कस्टमर केयर नंबर : 1800 4250 0000
इंडियन बैंक के एटीएम से 1 दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं?
अगर आपके पास इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप एक दन 50000 रुपये तक पैसे निकाल सकते है। लेकिन यह लिमिट आपके पास जो एटीएम कार्ड होता है उसके ऊपर भी निर्भर करता है। जसी की निचे कुछ एटीएम कार्ड दिए है उनका अमाउंट अलग अलग है।
एटीएम कार्ड | कार्ड टाइप | लिमिट |
RuPay Platinum Card | Contact | ATM limit: Rs. 50,000 POS limit: Rs. 1 Lakh |
Rupay International Platinum Card | Contactless | ATM limit: Rs. 1 Lakh POS limit: Rs. 2 Lakh |
Rupay Debit Select Card | Contactless | ATM limit: Rs. 50,000 POS limit: Rs. 1 Lakh |
Rupay Classic Contactless Card | Contactless | ATM limit: Rs. 25,000 POS limit: Rs. 25,000 |
IB Digi Rupay Classic Card | Contactless | ATM limit: Rs. 10,000 POS limit: Rs. 10,000 |
Senior Citizen Debit Card (Contact) | Contact | ATM limit: Rs. 25,000 POS limit: Rs. 50,000 |
Rupay Kisan Card | Contactless | ATM limit: Rs. 10,000 POS limit: Rs. 15,000 |
MUDRA Card (Micro Units Development and Refinance Agency) | Contact | ATM limit: Rs. 10,000 POS limit: Rs. 10,000 |
MasterCard World | Contact | ATM limit: Rs. 50,000 POS limit: Rs. 1 Lakh |
इंडियन बैंक एटीएम कार्ड लिमिट
आप निचे देख सकते है की आप इंडियन बैंक और अन्य बैंक के एटीएम मशीन से कितने बार पैसे निकाल सकते है।
एटीएम मशीन | कतने बार |
इंडियन बैंक एटीएम मशीन | No limit |
दूसरे बैंक का एटीएम मशीन (in metro cities) | 3 free transactions per month |
दूसरे बैंक का एटीएम मशीन (in non-metro cities) | 5 free transactions per month |
FAQs
क्या इंडियन बैंक सरकारी है?
जी हाँ, इंडियन बैंक एक सरकारी बैंक है।
इंडियन बैंक का एटीएम कैसे अप्लाई करें?
आप इंडियन बैंक का एटीएम के लिए ऑनलाइन एयर ऑफलाइन दोनों तरीकोंसे अप्लाई कर सकते है।
सारांश
उम्मीद है दोस्तों आपको इंडियन बैंक एटीएम कार्ड (Indian Bank Debit Card), इंडियन बैंक का एटीएम कैसे बनाएं, इंडियन बैंक एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, इंडियन बैंक एटीएम चार्ज क्या होते है साथ ही आपका इंडियन बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है और आप एटीएम कार्ड से कितने पैसे निकाल सकते है इसके सभी के बरमे जानकारी मिली होगी। अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये।
ये भी पढ़े
Indian Bank ka IFSC code कैसे पता करे
2023 Indian Bank का एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?