2023 IDFC बैंक बैलेंस चेक नंबर | आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बैलेंस चेक

IDFC बैंक बैलेंस चेक नंबर | आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बैलेंस चेक नंबर – आपका भी बैंक आकउंट IDFC First Bank में है और आप भी आपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है ऐसे में आप सही जगह पर है।

आप IDFC First Bank बैलेंस चेक कैसे कर सकते है इसके बारेमे पूरी जानकरी देखने वाले है तो आप ये पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।

यह एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है और इसका मुख्या कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है। IDFC First Bank अपने ग्राहकों को सभी ऐसी सुविधा देती है जो दूसरी बैंक बैंक देती है कैसे की saving account , fixed deposit ,current account , fund transfer, Home loan, car loan, और balance and mini statement check ये सभी सुविधाएं देती है।

IDFC बैंक बैलेंस चेक नंबर
IDFC बैंक बैलेंस चेक नंबर

IDFC बैंक बैलेंस चेक नंबर

IDFC First Bank के सभी ग्राहक निचे बताये तरीके से आसानीसे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

IDFC First Bank Balance Enquiry Number

1800 2700 720

अगर आप मिस्ड कॉल के जरिये आपने IDFC First Bank का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ रेजिस्टर करना होता है। अगर आपका नंबर बैंक में रजिस्टर है तो आप मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक कर सकते है। नहीं तो आप आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करे।

मिस कॉल से IDFC Bank बैलेंस चेक करे

सबसे पहले आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800 2700 720 इस नंबर पर कॉल करना है। जैसे ही आप कॉल लग जायेगा दो रिंग के बाद आपका कॉल अपने आप ही कट हो जायेगा। उसके नाड थोड़े ही देर में आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर IDFC First Bank की तरफ से मैसेज प्राप्त हो जायेगा। उस मैसेज में आपके IDFC First Bank के अकाउंट बैलेंस की जानकारी दी होती है।

SMS Banking से IDFC Bank बैलेंस पता करे

SMS Banking से  बैलेंस चेक करने के लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक SMS टाइप करना है। जिसे की BALANCE <space>Last 4 Digit of account number ऐसा SMS तोए करे। उसके बाद आपको इस SMS को  5676732  या  9289289960 इस नंबर पर भेज दे।

थोड़ी देर में आपको IDFC First Bank की तरफ से मैसेज आ जायेगा जिसमे आपको आपके IDFC First Bank अकाउंट के बैलेंस की जानकारी दी होती है।

मोबाइल बैंकिंग से IDFC Bank बैलेंस चेक करे

मोबाइल बैंकिंग से IDFC First Bank बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले IDFC First Bank का मोबाइल अप्प डाउनलोड करना है। उसके बाद आपको अप्प में आपका यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है। अभी आपको अप्प में अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको आपका IDFC First Bank बैलेंस पता चल जायेगा।

IDFC First Bank official website – https://www.idfcfirstbank.com/

FAQs (IDFC बैंक बैलेंस चेक नंबर)

IDFC First Bank कस्टमर आईडी कैसे पता करे?

आप बैंक पासबुक, चेक बुक, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये आपके IDFC First Bank का कस्टमर आईडी पता कर सकते है।

IDFC First Bank का अकाउंट नंबर कैसे पता करे?

आप बैंक पासबुक, चेक बुक, इंटरनेट बैंकिंग के जरिये IDFC First Bank का अकाउंट नंबर पता कर सकते है।

निष्कर्ष : उम्मीद है दोस्तों आपको IDFC बैंक बैलेंस चेक नंबर, IDFC First Bank miss call balance check, IDFC FIRST Bank loan balance check, IDFC customer ID number, IDFC First Bank mini statement number ये सभी के बारेमे जानकरी मिली होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *