एटीएम फॉर्म कैसे भरे | ATM Form Kaise Bhare

एटीएम फॉर्म कैसे भरे, SBI ATM Form Kaise Bhare, ATM Form Kaise Bhare – अगर आप भी SBI के ग्राहक है और आपको भी SBI का एटीएम कार्ड चाहिए लेकिन आपको पता नहीं है की आप की SBI में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे तो आप सही जगह पर है। आपको इस पोस्ट में आप एटीएम फॉर्म के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है इसके बारेमे जानकरी देने वाले है। तो आप ये पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको अन्य कोई पोस्ट पढ़ने की जरुरत न पड़े।

ATM Form Kaise Bhare
ATM Form Kaise Bhare

ATM Form Kaise Bhare (How to fill SBI ATM Form)

सबसे पहले दोस्तों आपको SBI के शाखा में जाना है। आपको शाखा में जाने के बाद उधर से आपको SBI का एटीएम फॉर्म लेना है। अभी आपको निचे दिया गया फॉर्म दिख जायेगा। अभी आप निचे दिए गए स्टेप को देखकर अपना SBI का एटीएम फॉर्म कैसे भरे इसके बारेमे जानकरी ले सकते है।

How to fill SBI ATM Form
SBI ATM Form Kaise Bhare

SBI का एटीएम फॉर्म भरने के स्टेप

  1. सबसे पहले आपको एटीएम फॉर्म के ऊपर कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको उसमे एटीएम (ATM) का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  2. बादमे आपको फॉर्म मर आपका नाम लिखने के लिए जगह दिखाई देगी तो आप आपका नाम capital में लिख दीजिये।
  3. उसके बाद आपको पिताजी का नाम और आपके माताजी का नाम डालना है।
  4. अगर आप की शादी हुई है तो आपको आपके पत्नी का नाम डालना है। अगर नहीं हुई है तो आप उसे खाली छोड़ दे।
  5. अभी आपको आप अकाउंट नंबर डालना है और आगे आपका अकाउंट प्रकार डालना है (Saving/current)
  6. उसके बाद आपको आपका अड्रेस डालना है। उसी अड्रेस पर आपको आपका एटीएम कार्ड पोस्ट से भेज दिया जायेगा।
  7. अभी आपको आपका मोबाइल नंबर डालना है साथ ही आपको जन्म तारीख भी डालनी है।
  8. आपको सबसे निचे आप जहाँ रहते है (Place) उसे डालना है। साथ ही आपको आखिर में आपका signature करे।
  9. सबसे आखिर में आप एटीएम फॉर्म के ऊपर आपका फोटो लगाए और उसके ऊपर आपकी signature करे।

अभी अपने जो SBI का एटीएम फॉर्म भरा है उसको आपका आधार कार्ड लगाए और SBI बैंक कर्मचारी को सबमिट करे।

जब आप SBI का एटीएम फॉर्म भरेंगे अगले कुछ हप्तो में आपका एटीएम कार्ड आपके अड्रेस पर पोस्ट के जरिये मिलेगा।

SBI ATM Form Kaise Bhare (How to fill SBI ATM Form)

आपका बैंक अकाउंट अन्य बैंक में है तो आपकी एटीएम फॉर्म भरने की प्रक्रिया अलग हो सकती है।

FAQs

ATM कार्ड कैसे बनवाएं?

किसी भी बैंक का एटीएम बनाने के लिए आवेदन करना पड़ता है। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकोंसे किया जा सकता है।

बैंक में एटीएम के लिए अप्लाई कैसे करें?

बैंक में एटीएम के लिए आवेदन करने के लिए आपको एटीएम आवेदन फॉर्म भरना होता है। उसके बाद आपको आपका एटीएम आपके पते पर अगले कुछ दिनों में भेज दिया जाता है।

सारांश

उम्मीद है दोस्तों आपको ATM Form Kaise Bhare (How to fill SBI ATM Form) इसके बारेमे पूरी जानकरी मिली होगी। अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट करके जरूर बताये।

ये भी पढ़े

ATM Card AMC SBI Charges in Hindi

SBI अकाउंट में Auto-Sweep फैसिलिटी चालू करे

SBI जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

SBI Account Me Online Mobile Number Register Kaise Kare

SBI Debit Card Online Activate Kaise Kare

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *