2023 HDFC बैंक अकाउंट कैसे बंद करे | How to Close HDFC Bank Account

How to Close HDFC Bank Account – दोस्तों आज हम इस पोस्ट में HDFC बैंक Account बंद कैसे करे इसके बारेमे जानकरी देखने वाले है। यदि आपका बैंक अकाउंट HDFC Bank में है और कुछ कारन से आप अकाउंट का उपयोग नहीं करते है,तो उस वक्त आपको आपने बैंक अकाउंट बंद करना होता है।

इस स्थिति में यदि आपको बैंक अकाउंट कैसे बंद करे इसके बारेमे जानकारी नहीं है तो आप सही जगह पर है। इस पोस्ट में आपको आपका बैंक अकाउंट बंद करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार में पता चल जाएगी, तो आप ये पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।

How to Close HDFC Bank Account
How to Close HDFC Bank Account

HDFC बैंक अकाउंट बंद क्यों करे

  1. यदि आप आपके बैंक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते तो आप उसे बंद कर सकते है।
  2. जैसे की यदि आपका सैलरी अकाउंट HDFC बैंक में था और अभी के समय आप उस अकाउंट का उपयोग नहीं करते है, तो उसे बंद करवा सकते है।
  3. यदि आपको अन्य कोई बैंक HDFC Bank से अच्छी सुविधा दे रही है, तो ऐसे में आप यदि दूसरे बैंक में अकाउंट ओपन करते है तो आप आपका पहला बैंक का अकाउंट बंद कर सकते है।
  4. आपका कोई personal कारन भी हो सकता है जिसके कारन से आपको HDFC बैंक Account बंद करने की जरुरत पड़ सकती है।

HDFC बैंक अकाउंट कैसे बंद करे (How to Close HDFC Bank Account)

जैसे की बहुत लोगो लगता है की हम HDFC बैंक Account ऑनलाइन भी बंद कर सकते है। लेकिन आपको यहाँ एक बात बतादे की आप आपका HDFC बैंक Account online बंद नहीं कर सकते। आपको बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आपके HDFC बैंक के शाखा में जाना पड़ेगा।

अकाउंट ओपन करते समय जो चीजे आपको बैंक की और से मिली थी उन्हें आपने साथ लेके जाये। जैसे की पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड ये चीजे आप आपके साथ लेके जाये।

HDFC बैंक के शाखा में जाने के बाद आपको आवेदन करना पड़ेगा और आप HDFC account closure form भी भर सकते है।

अभी हम देखते है की आप HDFC account closure form कैसे भर सकते है।

HDFC account closure form कैसे भरे।

  1. सबसे पहले आपको बैंक से HDFC Bank account closure form लेना है।
  2. आपको उस फॉर्म में date डालनी है।
  3. उसके बाद आपको आपका नाम लिखना है।
  4. उसके बाद आपको आपका saving account/ current account Number लिखना है
  5. सबसे आखिर में आपको उसपर sign करनी है और ये फॉर्म आपको बैंक में देने है।
  6. कुछ समय बाद आपका HDFC account बंद हो जायेगा।

HDFC Account Closure Charges

समय चार्जेज
अकाउंट ओपन करणे से 14 दिन में अकाउंट बंद करना कोईशुल्क नहीं
15 दें से 6 महीने की बिच अकाउंट बंद करना 1000 रु
6 महिने के बाद और 1 साल के भीतर अकाउंट बंद करना 500 रु
1 साल के बाद अकाउंट बंद करना कोई शुल्क नहीं
How to Close HDFC Bank Account

Bank Account बंद करने के लिए Letter कैसे लिखे

To

The Bank Manager
Bank Name
bank Address

Subject – सेविंग बैंक अकाउंट “आपका अकाउंट नंबर ” बंद करने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन ये है की मेरा बैंक अकाउंट आपके “Mumbai HDFC” इस शखा में है जिसका अकाउंट नंबर आपका अकाउंट नंबर डाले और अभी किसी कारन से में मेरा बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहता हु।

ऐसे में सर आप मेरे बैंक अकाउंट में जो रकम है उसे दने कृपा करे।

अतः में आपसे निवेदन है की आप मेरा बैंक अकाउंट आपके बैंक में उसे बंद करने में सहयोग करे।

आपका आभारी

HDFC Bank official website – hdfcbank.com/

सारांश

उम्मीद है दोस्तों आपको How to Close HDFC Bank Account और HDFC बैंक Account बंद कैसे करे इसके बरमे विस्तार से जानकारी मिली होगी। अधिक जानकारी के लिए आप निचे कमेंट करे।

ये भी पढ़े

FAQs

HDFC Bank सरकारी बैंक है क्या?

नहीं, HDFC Bank एक प्राइवेट बैंक है ये सरकारी बैंक नहीं है।

HDFC account closure चार्ज कितना होता है?

यदि आप आपका HDFC अकाउंट 14 दिन के अंदर और 1 साल के बाद बंद करना चाहते है तो आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता। लेकिन अगर आप अकाउंट 15 वे दिन से 6 महीने के बिच बंद करते है तो आपको 1000 रुपये चार्ज है और अगर 6 महीने बाद और 1 साल के अंदर बैंक अकाउंट बंद करते है तो आपको 500 रुपये का चार्ज देना पड़ता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *