EMV Full Form in Hindi स्वागत है आपका Electronic Funda Blog पर तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में EMV क्या होता है? और साथ ही EMV Full Form in Hindi इसकी जानकारी लेने वाले है।
जैसे की हम सभी लोग आजकल एटीएम कार्ड का उपयोग करते है और उसका उपयोग करना बहुत आसान होता है।
लेकिन हम जो एटीएम कार्ड का उपयोग करते है उसमे कार्ड के पीछे एक magnetic strip लगी होती है जिसमे आपके बैंक अकाउंट की जानकारी स्टोर की होती है।
जब भी आप आपका एटीएम कार्ड मशीन में डालते है मशीन आपके कार्ड से आपके अकाउंट के बारेमे जानकरी लेती है और अगर आपकी जानकरी सही है तो आपको मशीन से पैसे मिलते है।
लेकिन अभी आपने देखा होगा की कुछ लोग आपके एटीएम कार्ड के भी duplicate card बनवाते है और उसके जरिये आपके बैंक से पैसे चोरी किये जाते है। आपके एटीएम कार्ड का duplicate card बनाया जाता है उसे Card Cloning कहते है।
ऐसी चीजे आगेसे नहीं होनी चाहिए इसके लिए अभी बैंक में आपको EMV Card दिया जाता है। अभी उसके बारेमे जानकारी लेते है।

Table of Contents
EMV Full Form in Hindi ( EMV Full Form )
EMV Full Form Europay, Mastercard and Visa
जैसे की अपने ऊपर देखा की EMV Full Form Europay, Mastercard and Visa होता है। इस प्रकार के डेबिट कार्ड में आपको अधिक सुरक्षा के लिए अलग से chip होता है। उस chip में आपके बैंक की जानकरी होती है और वो अधिक सुरक्षित होती है।
पिछले कुछ सालो से एटीएम फ्रॉड होने लगे है Magnetic Strip Card की जानकारी Card Cloning के जरिये Hack की जा सकती है और आपके बैंक से पसे निकाले जा सकते है।
ये भी पढ़े ATM Card की पूरी जानकारी
EMV क्या होता है What is EMV in Hindi
EMV Chip Debit Card को customer के जानकारी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया है। इस EMV Chip Debit Card में आपको Magnetic Strip के साथ-साथ आपको EMV Chip भी होती है।
ये EMV Chip ही है जो आपके डेबिट कार्ड को अधिक सुरक्षित बनाता है। इस chip के कारन आपके एटीएम कार्ड को Skimmer Device के जरिये Card Cloning नहीं की जा सकती है।
ये एक बहुत सुरक्षित डेबिट कार्ड होता है जिसका उपयोग हम सभी को करना चाहिए।
आप भी अगर पुराना Magnetic Strip वाला एटीएम कार्ड का उपयोग करते है तो आपको जल्दी ही आपका कार्ड बदलना चाहिए।
आप आपके बैंक में जाकर EMV Chip Debit Card ले सकते है और आप सभी जगह पर अपने कार्ड का सुरक्षित उपयोग कर सकते है।
EMV Full Form FAQs
EMV Transactions क्या होते है ?
EMV stands for Europay, MasterCard and Visa आपके transactions को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए आपके डेबिट कार्ड और क्रेडिट में चिप होता है उसके जरिये तो transactions होते है उसे EMV Transactions कहते है।
EMV Full Form क्या होता है?
EMV Full Form Europay, Mastercard and Visa होता है।
उम्मीद है दोस्तों आपको EMV क्या होता है और EMV Full Form in Hindi इसके बारेमे पूरी जानकारी मिली होगी।
ये भी पढ़े ATM Annual Maintenance Charges (AMC)