DCCHG Full Form in BOB | DCCHG Meaning in Hindi (बैंक ऑफ बड़ौदा)

DCCHG Full Form in BOB – दोस्तों आपको भी बैंक की तरफ से मैसेज आया है की आपके बैंक अकाउंट से DCCHG के कारन से पैसे कट गए है और अभी आपको जानना है की DCCHG full form , DCCHG charges in bank, DCCHG charges bank of baroda, DCCHG full form hindi, DCCHG charges bank of baroda in hindi इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है। तो आप यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको सभी जानकारी अच्छे से मिले।

DCCHG Full Form
DCCHG Full Form in BOB

DCCHG Full Form क्या होता है?

आपको बतादे की DCCHG के बैंक के सबंध में दो फुल फॉर्म है। यह दो फुल फॉर्म आप निचे देख सकते है।

  • DCCHG Full Form – Debit Card Charge 
  • DCCHG Full Form – Decline charges 

DCCHG full form in English

DCCHG Full Form in English – Decline charges होता है।

DCCHG Full Form in BOB

जैसे की हमने देखा DCCHG Full Form Debit Card Charge होता है। वैसे ही BOB में इसे डेबिट कार्ड शुल्क (Debit Card Charge) कहाँ जाता है। आप अगर BOB का डेबिट कार्ड लेते है तो उसके ऊपर आपको annually maintenance charge देना होता है। उसी चार्ज को BOB में DCCHG कहाँ जाता है।

DCCHG Full Form in Hindi (DCCHG Meaning in Hindi)

अभी हम एक एक करके देखते है की Debit Card Charge और Decline charges यह दोनों के मतलब क्या होते है।

तो दोस्तों आपको Debit Card Charge या शब्द से ही समझ में आया रहेगा की Debit Card Charge आपकी बैंक आपके डेबिट कार्ड के लिए लेती है। यह चार्ज हर बैंक सालाना अपने ग्राहकों से लेती है जो ग्राहक बैंक का डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है।

DCCHG Charges in Bank

Debit Card के प्रकारशुल्क/Charges
रुपे प्‍लैटिनमरु.250 + रु 45 GST = 295 Rs
विजा प्‍लैटिनमरु.250 + रु 45 GST = 295 Rs
मास्‍टर कार्ड प्‍लैटिनमरु.250 + रु 45 GST = 295 Rs
विजा क्‍लासिकरु.150/ + रु. 27 GST =177 Rs
मास्‍टर कार्ड क्‍लासिकरु.150/ + रु. 27 GST =177 Rs
रुपे पीएमजेडीवाई (Rupay PMJDY)शुल्‍क में छूट प्राप्‍त

DCCHG Charges Bank of Baroda in Hindi

आपको बतादे की Bank of Baroda से भी ग्राहकों को उनके आकउंट से DCCHG के कारन पैसे कट होने मैसेज आता है। तो Bank of Baroda भी ग्राहकों से DCCHG charges लेती है। ऊपर दिए चार्जेज से आप अंदाजा लगा सकते है की आपका DCCHG charges कितना होगा।

हर एक बैंक के DCCHG charges अलग अलग होते है। आपका बैंक अकाउंट अन्य किसी बैंक में रहेगा तो आपके DCCHG charges अलग रहेंगे।

Decline Charge क्या होते है?

अगर आप एटीएम के द्वारा लेनदेन कर रहे है और आपके खाते में काम पैसे होने कारन से ट्रांजेक्शन फेल होता है इसी कारन से आपको बैंक आपके ऊपर फाइन लगाती है उसे ही Decline Charge कहाँ जाता है।

आपको बतादे की एसबीआई में एटीएम डिक्लाइन चार्ज 20 रुपये से 25 रूपए तक होता है। इसी तरह से अन्य बैंक में भी Decline Charge अलग अलग होते है।

DCCHG को कैसे रोके?

अगर आप आपके बैंक का डेबिट कार्ड का उपयोग करना बंद किया है और फिर भी आपका DCCHG चार्जेज काटते है इस में आपको सबसे पहले आपके बैंक के ब्रांच में जाकर डेबिट कार्ड को बंद करने का आवेदन कारन है। ऐसे में अगर आपका डेबिट कार्ड अगर बंद हो जाये तो आपसे बैंक DCCHG चार्जेज नहीं ले सकती है।

Bank Of Baroda Official Website – bankofbaroda.in

FAQs

1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है?

आपको बतादे की 1 साल के एटीएम चार्जेज 99 रूपए से लेकर 1499 रूपए तक हो सकते है। हर एक बैंक के एटीएम चार्जेज अलग अलग होते है।

एटीएम से कितने ट्रांजैक्शन फ्री है?

एटीएम से आपको पहले 5 ट्रांजैक्शन फ्री होते है उसके बाद के ट्रांजैक्शन पर आपको हर ट्रांजैक्शन के पैसे लग सकते है।

सारांश

इस पोस्ट में हमने DCCHG Full Form in BOB, DCCHG charges in bank, DCCHG charges bank of baroda, DCCHG full form hindi, DCCHG charges bank of baroda in hindi यह जानकारी देखि है। आपको यह जानकारी कैसी लगी आप कमेंट करके जरूर बताये और साथ ही हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़े।

अन्य पढ़े

SBI का एटीएम फॉर्म भरने के स्टेप

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *