सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया CIF नंबर कैसे पता करे?

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया CIF नंबर कैसे पता करे? Central Bank of India Ka CIF Number Kaise pata kare?- दोस्तों आप भी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक है और आपको आपका CIF नंबर पता करना है तो आप सही जगह पर है। आज हम इस पोस्ट में सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले? इसके बारेमें सभी जानकारी विस्तार से देखने वाले है। तो आप यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया CIF नंबर क्यों जरुरी है?

दोस्तों अगर आप सेंट्रल बैंक का नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपका सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर जरूरी होता है। अन्य बैंकों में सीआईएफ नंबर को कस्टमर आईडी भी कहा जाता है सीआईएफ नंबर की मदद से आप नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन कर सकते हो। अभी हम देखते हैं कि आप किस तरीकों से आपका सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का शेयर नंबर पता कर सकते है।

Central Bank of India Ka CIF Number
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया CIF नंबर

CIF Full Form क्या होता है?

CIF का Full FormCustomer Information File ( कस्टमर इनफार्मेशन फाइल) होता है। इसका हिंदी में सीआईएफ का फुल फॉर्म ग्राहक जानकारी फाइल होता है।

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया CIF नंबर कैसे पता करे?

सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर पता करने के कई तरीके है अभी हम नीचे एक एक करके सभी तरीकों के बारे में जानकारी देखने वाले हैं।

वेबसाइट से सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया CIF नंबर पता करे

अगर आपके पास आपका सेंट्रल बैंक का अकाउंट नंबर है तो ऐसे में आप आसानीसे आपका CIF नंबर पता कर सकते है। CIF नंबर पता करने के लिए आप निचे दिया गया नंबर फॉलो जरूर करे।

  • सबसे पहले आपको सेंट्रल बैंक की वेबसाइट पर जाना है – https://www.centralbank.net.in
  • अभी आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Central Bank CIF
  • अभी आपको GET CIF औप्शन पर क्लिक करना है।
CIF number
  • अभी आपको आपका अकाउंट नंबर डालना हैसबमिट पर क्लिक करना है।
get cif 1
  • अभी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे आप डाले और सबमिट पर क्लिक करे।
  • आपके सामने आपको आपका अकाउंट नंबर और CIF नंबर दिखाई देगा।

पासबुक के जरिये CIF नंबर पता करें

जब भी आप सेंट्रल बैंक में नया अकाउंट खोलते है तो उस समय आपको बैंक की ओर से पासबुक दिया जाता है। उस पासबुक के पहले पन्ने पर आपका नाम, आपका ब्रांच का नाम, आपका अकाउंट नंबर, आपका एड्रेस, बैंक का एड्रेस, सीआईएफ नंबर, आईएफएससी कोड इन सभी के बारे में जानकारी दी होती है। ऐसे में आपको आपके पास बुक के पहले पन्ने पर आपका शॉप नंबर मिल जाएगा।

चेकबुक के जरोये CIF नंबर पता करें

अगर आपके पास सेंट्रल बैंक का चेक बुक है तो आप चेक बुक की मदद से भी आपका CIF नंबर पता कर सकते है। आपके चेक बुक के ऊपर आपका बैंक अकाउंट नंबर साथ ही आपका CIF नंबर भी दिया होता है। तो आप वहां से बड़ी आसानी से आपका CIF नंबर पता कर सकते हो।

कस्टमर केयर पर कॉल करके CIF नंबर पता करें

कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी आप आपका इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर पता कर सकते है। उसके लिए आपको 1800221911 इस नंबर पर कॉल करना होगा। कस्टमर केयर अधिकारी आपका वेरिफिकेशन करेंगे उसके बाद आपको आपकेअकाउंट का सीआईएफ नंबर बताएंगे।

सेंट्रल बैंक अकाउंट ई स्टेटमेंट के द्वारा CIF नंबर पता करें

अगर आपके पास आपका सेंट्रल बैंक के अकाउंट का ई स्टेटमेंट है तो उससे भी आप आपका CIF नंबर पता कर सकते है। ई स्टेटमेंट के ऊपर आपको आपका CIF नंबर पता चल जाएगा। आप आपका ई स्टेटमेंट इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग मदद से आप निकाल सकते हो।

बैंक ब्रांच में जाकर CIF नंबर पता करें

आप सेंट्रल बैंक के ब्रांच में जाकर भी आप आपका CIF नंबर पता कर सकते है। उसके लिए आपको आपका अकाउंट नंबर पता होना जरूरी है। बैंक के ब्रांच में आपको आपका अकाउंट नंबर पूछा जाएगा और आपका CIF नंबर आपको बताएंगे।

FAQs

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीआईएफ नंबर क्या है?

सेंट्रल बैंक में हर एक अकाउंट के लिए सीआईएफ नंबर अलग-अलग होता है। आप अगर आपका अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता करना चाहते हैं। तो पोस्ट में दिए गए हुए तरीके से आप आपका सीआईएफ नंबर पता कर सकतेहै।

सेंट्रल बैंक पासबुक में सीआईएफ नंबर कहां है?

आपके सेंट्रल बैंक के पासबुक के पहले पन्ने पर आपको आपका सीआईएफ नंबर मिल जाएगा।

सारांश

उम्मीदें दोस्तों आपको सीआईएफ नंबर क्या होता है साथ ही सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया CIF नंबर कैसे पता करे? इसके बारे में सभी जानकारी मिली होगी। दोस्तों अगर आपको हमने जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताइए।

ये भी पढ़े

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन कैसे बनाये

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *