सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन कैसे बनाये | Central Bank ka ATM Pin Kaise Banaye

Central Bank ka ATM Pin Kaise Banaye सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन कैसे बनाये – इस पोस्ट में हम देखेंगे की सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन कैसे बनाये। इसके बारेमे सभी जानकारी आपको इस पोस्ट दी जाने वाली है।

अगर आपने भी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड लिया है यो आपको भी आपके एटीएम कार्ड के लिए green pin generate करना पड़ता है।

उसके लिए कोनसे तरीके होते है उसकी जानकारी लेते है।

Central Bank ka ATM Pin Kaise Banaye
Central Bank ka ATM Pin Kaise Banaye

CBI का एटीएम पिन generate करने के लिए आपके पास क्या होना चाइये

अभी हम देखते है की आपको अगर आपके Central Bank ATM PIN बनाना है तो आपके पास कोनसी कोनसी चीजे होनी चाहिए।

  1. आपके पास आपका Central Bank ATM Card होना चाइये
  2. आपके पास बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरुरी है
  3. CIF number / Client ID होना जरुरी है

जब भी आप सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन बनाने के लिए जाये तो आपके पास ऊपर दिए सभी चीजे होने चाहिए।

Central Bank of India ATM card PIN Generation online?

सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन ऑनलाइन बनाने के लिए निचे दी गई स्टेप फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको Mobile Banking application या Internet Banking एप्लीकेशन में लॉगिन करना है।
  • अभी आपको “Debit card Service” यह ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपको “Green PIN GENERATION” सेलेक्ट करना है।
  • अभी आपको आपके कार्ड की जानकारी डालनी है साथ ही आपका FOUR DIGIT PIN भी सेट करना है।
  • फिरसे 4 अंक का पिन डालके Confirm करे।
  • उसके बाद आपको Transaction password/TPIN मोबाइल बैंकिंग के लिए डालना है और Procced पे क्लिक करना है।
  • अभी आपको “Green PIN set successfully” यह मैसेज आपके मोबाइल पर आएगा साथ ही आप अगर इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे है तो आपके स्क्रीन पर आएगा।
  • यह पासवर्ड Temporary होता है। बादमे आप किसी भी बैंक के एटीएम मशीन का उपयोग करके यह बदल सकते है।
Central Bank Green pin
Central Bank of India ATM card PIN Generation online?

Central Bank ka ATM Pin Kaise Banaye (How To Generate Central Bank ATM Pin)

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपके नजदीकी सेंट्रल बैंक एटीएम मशीन पर जाये। उसके बाद आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले आपको आपका सेंट्रल बैंक एटीएम कार्ड मशीन डालना है और मशीन के स्क्रीन पर भाषा का चुनाव करे।
  2. आपको अगली स्क्रीन पर Forget Pin का ऑप्शन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे।
  3. अभी आपके सामने Please Enter Your CIF/ Client ID यही दिखाई देगा , आप आपका CIF/ Client ID डाले और confirm के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. अभी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को आप आपके मशीन पर एंटर करे और confirm ऑप्शन पर क्लिक करे।
  5. आपको स्क्रीन पर Please enter your new PIN ऑप्शन दिखाई देगा। आप आपका new PIN डाले , और फिर से Re-Enter करे।
  6. अभी आपको एटीएम के स्क्रीन पर Successfully PIN change का ऑप्शन दिखाई देगा।

इस तरह से आप आपका सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन बना सकते है।

सेंट्रल बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है

आप सेंट्रल बैंक एटीएम कार्ड आवेदन फॉर्म भरने के बाद कुछ दिन में एटीएम कार्ड आपके पते पर आता है।

इस प्रोसेस को लगभग 8 से 10 दिन लगते है। कभी कभी ये समय ज्यादा भी हो सकता है क्योकि पोस्ट के जरिये एटीएम कार्ड आने में समय लगता है।

Central Bank Official Website – centralbankofindia.co.in

FAQs

सेंट्रल बैंक का एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

आपने सेंट्रल बैंक में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है ऐसे में आपको आपका एटीएम कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाता है। आपका एटीएम कार्ड पोस्ट के जरिये आता है तो इसमें 9 से 10 दिन का समय लग सकता है।

एटीएम का नया पिन कैसे बनाये?

एटीएम का नया पिन बनाने के कई तरीके है। आप एटीएम मशीन में जाकर भी आपका पिन बना सकते है साथ ही आप मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की मदत से भी आपका नया पिन बना सकते है।

निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों आपको सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन कैसे बनाये (Central Bank ka ATM Pin Kaise Banaye) इसके बारेमे जानकारी मिली होगी। साथ ही आपको Central Bank ka ATM के लिए आवेदन करने के बाद कितने दिन बाद आपको एटीएम आपके घर पे मिल जाता है उसके बारेमे भी जानकारी दी है। अगर आपको सेंट्रल बैंक के बारेमे अन्य जानकारी पता करनी है तो आप निचे कमेंट जरूर करे।

ये भी पढ़े –

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया CIF नंबर कैसे पता करे?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *