केनरा बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करे | Canara Bank me Mobile Number Register Kaise Kare
Canara Bank me Mobile Number Register Kaise Kare केनरा बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करे – तो आपका भी अकाउंट केनरा बैंक में है और आप भी जानना चाहते है की केनरा बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर और चेंज कैसे करे तो आप सही जगह पर है।
हम इस आर्टिकल में जानने वाले है की आप कैसे आपके केनरा बैंक के खाते के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते है और जरुरत पड़ी तो उसे चेंज भी करा सकते है।
वैसे तो आपका मोबाइल नंबर आपके कहते के साथ रजिस्टर होना बहुत जरुरी होता है। मोबाइल नंबर रजिस्टर होने से आपको बैंक के संबंध में जानकारी आपको मोबाइल SMS द्वारा भी दी जाती है।
बैंक में कई अन्य कारन भी होते है जिसके लिए आप मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते है। जैसे की अगर आप कभी ऑनलाइन पेमेंट करना कहते है तो आपको आपके मोबाइल के ऊपर OTP प्राप्त होता है। सुरक्षा के हेतु यह OTP सबसे अच्छा होता है। साथ ही आपको आपके अकाउंट के बैलेंस की जानकरी के लिए और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर आपके अकाउंट के साथ जुड़ा होना जरुरी होता है।

केनरा बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करे ( Canara Bank me Mobile Number Register Kaise Kare )
अगर देखा जाये तो आप केनरा बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर दो तरीकों से कर सकते है। आप अगर बैंक में नहीं जाना चाहते तो ATM कार्ड की मदत से भी आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है। दूसरा तरीका ये है की आप आपके केनरा बैंक के शाखा में जाकर मोबाइल नंबर आपके अकाउंट के साथ रजिस्टर कर सकते है। हम दोनों तरीकों की विस्तार में जानकारी लेने वाले है।
ATM कार्ड की मदत से Canara Bank me Mobile Number Register Kaise Kare
आप भी ATM कार्ड की मदत से केनरा बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते है तो आप निचे दिए सभी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
स्टेप 1 : आपको केनरा बैंक के एटीएम (ATM) मशीन पर जाये
सबसे पहले आपको नजदीकी केनरा बैंक के ATM मशीन कहाँ है इसकी जानकारी लेनी है। आप केनरा बैंक के ATM मशीन में जाये।
स्टेप 2 : एटीएम (ATM) में कार्ड लगाए
एटीएम (ATM) मशीन में जाने के बाद आपको आपका ATM कार्ड मशीन में लगाना है।
स्टेप 3 : ATM के स्क्रीन पर Registration का ऑप्शन सलेक्ट करे
आप जैसे ही आपका ATM कार्ड मशीन में डालते (Insert) है आपके सामने Registration का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको Registration के ऑप्शन के सामने वाले बटन दबाना है।
स्टेप 4 : आपका एटीएम (ATM) पिन enter करे
आपने Registration के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको आपका 4 अंक वाला पासवर्ड enter करना है। और Confirm के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 : New Registration को सेलेक्ट करे
अपने ATM का पिन enter करने के बाद आपके समाने New Registration या Change Mobile No. का ऑप्शन दिखाई देगा। उसके सामने वाले बटन को दबाये।
स्टेप 6 : आपका 10 अंक का Mobile Number Enter करें
अभी आपके सामने स्क्रीन पर “Please Enter Your 10 Digits Mobile Number” ये लिखकर आएगा। आपको आपके केनरा बैंक अकाउंट के साथ जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है वह मोबाइल नंबर enter करें। उसके बाद में आपको YES ऑप्शन के आगे वाला बटन दबाना है।
स्टेप 7 : अपना mobile number फिरसे Enter करें
आपका मोबाइल नंबर confirm करने के लिए आपको फिर से Enter करना है और YES के आगे वाला बटन दबाना है।
ये भी पढ़े – केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर
शाखा में जाकर Canara Bank me Mobile Number Register Kaise Kare
आप अगर आपके एटीएम (ATM) द्वारा मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते तो आपके लिए दूसरा तरीका भी है। आप आपके केनरा बैंक के ब्रांच में जाकर भी आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट के साथ रजिस्टर कर सकते है।
- सबसे पहले आपको आपके केनरा बैंक के शाखा में जाना है।
- उसके बाद आपके आपके शाखा से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन का फॉर्म प्राप्त करना है।
- आपको उस फॉर्म जो भी जरुरी जानकरी भरनी है वो आप ध्यान से भरे।
- आपको जो मोबाइल नंबर आपके अकाउंट के साथ रजिस्टर करना है वो भी ध्यान से भरे।
- आपकी sign उसपर करे और फॉर्म बैंक शाखा कर्मचारी के पास सबमिट करे।
केनरा बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे
अगर आप भी Canara Account Mobile Number Change करना चाहते है तो ये भी प्रक्रिया बहुत आसान है। जैसे की हमने ऊपर देखा है की आप किस तरह से Canara Bank me Mobile Number Register कर सकते है। उसी तरह से आप आपके एटीएम (ATM) मशीन में जाकर भी अपना Canara Account Mobile Number Change कर सकते है। आप केनरा बैंक ब्रांच में जाकर फॉर्म भरकर भी अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है।
निष्कर्ष (Canara Bank me Mobile Number Register Kaise Kare)
उम्मीद है दोस्तों आपको Canara Bank me Mobile Number Register Kaise Kare (केनरा बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करे) और उसके तरीके ATM कार्ड की मदत से केनरा बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे, केनरा बैंक शाखा में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे साथ ही केनरा बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे इसके बरमे विस्तार में जानकारी मिली होगी। आपको अन्य किसी विषय पर अधिक जानकरी चाहिए तो आप कमेंट करके जरूर बताये।
ये भी पढ़े
केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
केनरा बैंक की कस्टमर आईडी कैसे पता करे