केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये | Canara Bank ka ATM PIN Kaise banaye

केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये | Canara Bank ka ATM PIN Kaise banaye – नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप कैनारा बैंक का एटीएम पिन कैसे बना सकते हो। साथी हम स्टेप आपको बताएंगे कि आप किस तरह से एटीएम में जाकर आपका नया एटीएम का पिन बना सकते हो। तो आप यह पोस्ट अंतर जरूर पढ़े ताकि आपको सभी जानकारी पता चले।

जैसे कि दोस्तों हमें पता है पहले जब भी कोई भी बैंक अपने कस्टमर को एटीएम कार्ड ऑफर कर दी थी उस समय एटीएम का पिन भी एटीएम पिन भी एटीएम के साथ मिल जाता था।

लेकिन सभी बैंकों ने अभी अपने नियमों में बदलाव किया है अभी कोई भी बैंक एटीएम के पिन नहीं देती है।

कस्टमर को एटीएम का पिन बनवाने के लिए अपने बैंक के नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना पड़ता है और वहां जाकर उनको नया एटीएम पिन बनाना पड़ता है।

केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये

केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये ( Canara Bank ka ATM PIN Kaise banaye )

केनरा बैंक तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। तो इसी बैंक के बहुत सारे कस्टमर है जिनको नए एटीएम मिलते रहते हैं। अभी हम नीचे स्टेप्स देखते हैं कि आप नया एटीएम का पिन कैसे जनरेट कर सकते हैं।

केनरा बैंक एटीएम पिन बनाने के स्टेप्स

  • सबसे पहले आपको आपका नया कैनारा बैंक का एटीएम लेकर नजदीकी केनरा बैंक के किसी भी एटीएम मशीन पर जाना है।
  • अभी आपको आपका नया एटीएम कैनारा बैंक के एटीएम मशीन के अंदर डालना है। एटीएम कार्ड मशीन के अंदर डालने के बाद आपको Generate OTP / Forget OTP ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है।
  • अभी आपको आपका कैनारा बैंक का बैंक अकाउंट नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर आपको आपका अकाउंट नंबर डालना होगा और उसके बाद Next पर क्लिक करना है।
  • एटीएम मशीन के स्क्रीन पर आपको आपका मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको वहां पर आपका 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करना है और Next में क्लिक करना है।
  • अभी आपको Validate OTP ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका 4 अंक का नया ओटीपी बना लेना है। यहां पर आपको आपका एटीएम पिन 2 बार डालना होता है और उसके बाद Confirm Pin पर ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • Confirm ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको आपकी स्क्रीन पर New OTP Generate Successfully ऐसा मैसेज दिखाई देगा।

इस तरह से आपने आपका नया एटीएम का पासवर्ड बना लिया है

FAQs – केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये

एटीएम पिन कैसे बनाएं केनरा बैंक?

केनरा बैंक से नया एटीएम कार्ड मिलने के बाद आप कैनारा बैंक के नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर अपना नया एटीएम एमपिन बना सकते है।

केनरा बैंक एटीएम का पिन कैसे बदलें?

नजदीकी कैनारा बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर आप आपका एटीएम का पिन बदल सकते हैं।

सारांश

उम्मीद है दोस्तों आपको केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये इसके बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। अगर आपको कैनारा बैंक के बारे में अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट करें जरूर बताइए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *