2023 केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर | केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर टोल फ्री

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर | केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर टोल फ्री – तो दोस्तों आज हम केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारेमे जानकारी लेने वाले है तो आप ये पोस्ट जरूर पढ़े।

केनरा बैंक अपने ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी सुविधाएं प्रदान करती है ऐसे में आप भी उन सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

अगर आपका भी बैंक अकाउंट केनरा बैंक में है तो आपको भी उन सुविधाओं के बारेमें पता होना बहुत जरुरी है। इस पोस्ट में आपको केनरा बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक कर सकते है इसके बारे में बताया है।

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर
Canara Bank Balance Check Number
केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

आप केनरा बैंक का बैलेंस मिस्ड कॉल के जरिये चेक कर सकते है साथ ही आपको आपके अकाउंट के आखरी पांच ट्रांसक्शन चेक करने की सुविधा भी बैंक की तरफ से मिलती है।

बैंक सर्विसेस नंबर
मिस्ड कॉल 9015483483 ( In Hindi )
9015613613 ( in english )
मिनी स्टेटमेंट  9015734734
कस्टमर केयर 18004250018
ईमेल  [email protected]  
केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

केनरा बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर

केनरा बैंक आपने सभी account holder को missed call balance check करने की सुविधा देती है। आप भी अपने बैंक अकाउंट में कितने पैसे है इसके बारेमे जानकारी ले सकते है।

अकाउंट बैलेंस की जानकारी लेने के लिए आपको आपके बैंक में जानेकी जरुरत नहीं है। आप आपने घर से आपके फ़ोन के जरिये अपने बैंक बैलेंस की जानकारी ले सकते है।

लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको आपका मोबाइल नंबर आपने बैंक अकाउंट से लिंक होना जरुरी है। उसके लिए आपको आपने बैंक शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक करना है उसके बाद आप बैंक की सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

केनरा बैंक के मिस कॉल सेवा का लाभ ले सकते है और इसके उपयोग से आप बैंक की कई सुविधा जैसे की लोन की जानकारी और अन्य कई जानकारी ले सकते है।

  • अगर केनरा बैंक बैलेंस आपको अंग्रेजी में चेक करना है तो आप 9015483483 इस नंबर पर मिस कॉल दे सकते है।
  • अगर आपको आपका केनरा बैंक बैलेंस हिंदी में चेक करना है तो आप 9015613613 इस नंबर पर मिस कॉल दे सकते है।

Check Canara Bank last five transaction missed call number

आप आपके फ़ोन से आपके अकाउंट के आखरी पांच ट्रांसक्शन की जानकरी भी ले सकते है उसके लिए आपको 9015734734 इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते है।

SMS के द्वारा केनरा बैंक बैलेंस चेक करे

आप SMS के द्वारा भी आपका केनरा बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है। SMS के द्वारा केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे।

  • केनरा बैंक बैलेंस SMS के द्वारा चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आपके मोबाइल में एक SMS टाइप करना है।
  • आपको आपके मोबाइल के मैसेज बॉक्स में BAL 0000 यह मैसेज टाइप कारन है। (0000 की जगह पर आपको आपके अकाउंट नंबर के आखरी 4 अंक डालने है)
  • टाइप किये हुए मैसेज को आपको 09289292892 इस नंबर पर भेज देना है।
  • आपको कुछ मिनटों के अंदर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा।
  • आये हुए मैसेज में आपको आपका केनरा बैंक का बैलेंस पता चल जायेगा।

इस तरह से आप SMS के जरिये आपको केनरा बैंक का बैलेंस पता कर सकते।

मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करे

आप बैंक आकउंट बैलेंस मोबाइल बैंकिंग से भी चेक कर सकते है। अभी के समय में ये सबसे लोकप्रिय तरीका है। आप भी केनरा बैंक का बैलेंस मोबाइल बैंक के जरिये चेक कर सकते है। उसके लिए आपको आपके बैंक का मोबाइल बैंकिंग का अप्प डाउनलोड करना होगा। बादमे आपको उसमे रजिस्टर करना होगा। उसके बाद आप बैंक के सभी काम आपके मोबाइल बैंकिंग से कर सकते हो।

एटीएम के जरिये केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करे

आपको अगर एटीएम से आपका बैंक बैलेंस चेक करना है तो आपको एटीएम मशीन में जाकर अपना बैंक बैलेंस पता करना होता है।

  • एटीएम मशीन में जाकर आपने कार्ड मशीन में insert करे।
  • अभी आपको 4 अंक का पिन डालना है।
  • उसके बाद आपको Balance Enquiry  का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  • आ[के सामने आपका वर्तमान बैलेंस की जानकरी मिलेगी।
  • आप इसकी receipt भी ले सकते है।

कस्टमर केयर से केनरा बैंक बैलेंस चेक करे

आपका बैंक अकाउंट केनरा बैंक में है और आपको कोई अकाउंट की शिकायत और जानकरी चाइये तो आप केनरा बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर सकते है। आपको सभी प्रकार की जानकरी यहाँ से दी जाती है। उसके लिए आपको 18004250018 इस नंबर पर कॉल करना पड़ता है।

केनरा बैंक की official वेबसाइट – https://canarabank.com/

FAQs – केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

केनरा बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करते है?

केनरा बैंक का आकउंट नंबर आपको आपके बैंक के पासबुक के ऊपर मिल जायेगा। साथ ही आपके पास बैंक का स्टेटमेंट होगा तो भी आप अकाउंट नंबर उसके ऊपर देख सकते हो।

केनरा बैंक का ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?

आपको ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास केनरा बैंक का नेट बैंकिंग सुविधा होनी चाहिए और अगर आपके पास मोबाइल बैंकिंग की सुविधा है तो भी आप ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

बैंक के खाते के पैसे कैसे चेक करे?

आपने खाते पर कितने पैसे है चेक करने के कई तरीके है। आप एटीएम कार्ड की मदत से चेक कर सकते है। दूसरा आप मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की मदत से भी आपके बैंक के खाते पर कितने पैसे है चेक कर सकते है।

निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों आपको केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारेमे जानकारी मिली होगा। अगर आपको केनरा बैंक के बारेमे अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट करके जरूर बताये।

ये भी पढ़े –

Canara Bank Customer ID Kaise Pata Kare

Canara Bank me Mobile Number Register Kaise Kare

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *