बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे | Bank of Baroda me Mobile number register kaise kare | Bob me Mobile number register kaise kare | बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन | BOB बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
आपका भी बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट है और आपको बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है तो आपको इस पोस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे इसके बारेमे पूरी जानकारी देने वाले है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर आप कई तरीकोंसे रजिस्टर कर सकते है। लेकिन दो तरीकोंसे ज्यादातर लोग उनका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करते है।

Bank of Baroda me Mobile number register kaise kare
- बैंक शाखा में जाकर बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर करे
- एटीएम की जरिये बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर करे
Bank of Baroda me Mobile number register kaise kare
अभी हम दोनों भी तरीके देखने वाले है जिसकी मदत से आप भी आपके Bank of Baroda me Mobile number register kar sakte है।
बैंक शाखा में जाकर बैंक ऑफ बड़ौदा का मोबाइल नंबर रजिस्टर करे
आपको BOB में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपके बैंक के शाखा में जाना है। उसके बाद आपको निचे दिया गया फॉर्म बैंक कर्मचारी से लेना है।
उसके बाद निचे दिए गए स्टेप को देखकर आप आपका BOB का मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है।
फॉर्म – Click Here
Bank of Baroda me Mobile number register kaise kare
- अकाउंट नंबर (Account Number)– आपके BOB के पासबुक पर देखकर आपका अकाउंट नंबर फॉर्म में भरे।
- पैन कार्ड (Pan Card) – पैन कार्ड पर देखकर पैन कार्ड कार्ड नंबर फॉर्म में भरे।
- शाखा का नाम (Branch Name) – आपके पासबुक के ऊपर आपके बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा का नाम दिया होता है।
- खाताधारक का नाम (Customer Name) – आपका नाम बराबर से लिखे।
- आखरी नाम (Last Name) – आपका आखरी नाम बराबर से लिखे।
- मोबाइल नंबर (Mobile Number) – आपको जो मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर करवाना है वो यहाँ डाले।
- जन्म तारीख (Date Of Birth) – आपकी जन्म तारीख बराबर से लिखे।
- पता (Address) – आपका पता जो पासबुक पर दिया है वो यहाँ लिखे।
- आपका हस्ताक्षर (Customer Signature) – आपका हस्ताक्षर यहाँ करे।
- तारीख (Date) – जिस दिनआप बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने गए है वो तारीख यहाँ लिखे।
ऊपर दी गौ सभी जानकारी आप फॉर्म में बराबर से भरे और ये फॉर्म बैंक कर्मचारी के पास दीजिये। अगले दो दिन में आपके बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जायेगा।
ATM की जरिये बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर करे
ATM की जरिये बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को देखकर आप आपका Bank of Baroda me Mobile number register kar sakte hai.
- सबसे पहले आपको आपके BOB के नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना है।
- आपको अभी आपका एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डालना है।
- अभी आपको भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा, आपके हिसाब से आप कोनसी भी भाषा को चुन सकते है।
- अभी आपको एटीएम मशीन के स्क्रीन पर bob M-connect ( Mobile Banking ) ये ऑप्शन दिखाई देगा आपको ये ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
- आपके सामने रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आएगा आपको वो ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
- अभी आपके स्क्रीन पर Please Enter Your Mobile Number ऐसा ऑप्शन दिखाई देगा। आप आपका मोबाइल नंबर एंटर करे। उसके बाद आपको फिर से आपको वही मोबाइल नंबर एंटर करना होता है और confirm ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अभी आपके सामने current Account और saving account ये दोनों ऑप्शन होंगे। आपका जो भी अकाउंट है वो आप सलेक्ट करे।
- इस तरह से आप बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है।
उम्मीद है दोस्तों आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे (Bank of Baroda me Mobile number register kaise kare) इसके बारेमे पूरी तरह से जानकारी मिली होगी।
ये भी पढ़े
Bank of Baroda एटीएम कितने दिन में आता है?
BOB में एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
Bank of Baroda Debit Card Charges in Hindi (DCARDFEE)
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर
BOB का एटीएम कितने दिन में आता है?
बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकाले