स्वागत है दोस्तों आपका आज हम देखेंगे की BOB का एटीएम कितने दिन में आता है और BOB का एटीएम की पैसे खर्च करने की क्या लिमिट होती है।
में आपको इस पोस्ट में बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम के बारेमे सभी प्रकार की जानकरी देने जा रहा हु तो आप ये पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।
BOB का एटीएम कितने दिन में आता है?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नया खाता खुलवाने के बाद आपको बैंक की तरफ से एटीएम कार्ड दिया जाता है। एटीएम कार्ड को डेबिट कार्ड भी बोलै जाता है।
अभी बहुत सारे ग्रहकों का सवाल होता है की बैंक खाता खुलवाने के बाद या ऑनलाइन एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?
तो आपको बतादे की आप अगर आपका बैंक खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा ( BOB ) में खुलवाते है तो आपका एटीएम कार्ड आने के लिए 8 दिन लगते है।
आपका एटीएम कार्ड डाक यानि की पोस्ट की जरिये आपके पते पर भेज दिया जाता है। पोस्ट के जरिये आपके घर तक एटीएम कार्ड में 8 दिन लगते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट क्या है?
बहुत सारे लोगों का यह सवाल था की बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट क्या है? और एक बार में हम कितने पैसे एटीएम से निकल सकते है? एक दिन में एटीएम से कितने पैसे निकल सकते है? ये सभी सवालो के जवाब आपको निचे दिए है।
एक बार में एटीएम से कितने पैसे निकाल सकते है?
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के एटीएम कार्ड से आप एक बार में ज्यादा से ज्यादा 15000 रुपये निकाल सकते है।
वही आप अन्य बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकाल है तो आप सिर्फ 10000 रूपये निकाल सकते है।
एक दिन में एटीएम से कितने पैसे निकाल सकते है?
आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) सामान्य एटीएम कार्ड है तो आप एक दिन में 25000 रुपये एटीएम मशीन से निकाल सकते है।
आप अगर ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आप एक दिन में 50000 रूपये खर्च कर सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के अन्य एटीएम कार्ड की लिमिट क्या है?
BOB अपने ग्राहकों को बहुत प्रकार के एटीएम कार्ड की सुविधाएं देती है। सभी प्रकार के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की लिमिट अलग अलग होती है।
आप निचे देख सकते है एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट और स्टोर या ऑनलाइन शॉपिंग पर खर्च की लिमिट क्या है।
कार्ड का नाम | एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट | स्टोर या ऑनलाइन शॉपिंग पर खर्च की लिमिट |
BOB रुपे क्लासिक कार्ड | 25,000 रुपए प्रतिदिन | 50,000 रुपए प्रतिदिन |
BOB वीजा क्लासिक कार्ड | 25,000 रुपए प्रतिदिन | 50,000 रुपए प्रतिदिन |
BOB मास्टर क्लासिक कार्ड | 25,000 रुपए प्रतिदिन | 50,000 रुपए प्रतिदिन |
BOB रुपे-एनएमसी डेबिट कम प्रीपेड कार्ड | 50,000 रुपए प्रतिदिन | 1 लाख रुपए प्रतिदिन |
BOB रुपे प्लेटिनम डीआई कार्ड | 50,000 रुपए प्रतिदिन | 1 लाख रुपए प्रतिदिन |
बड़ौदा मास्टर प्लेटिनम डीआई कार्ड | 50,000 रुपए प्रतिदिन | 1 लाख रुपए प्रतिदिन |
BOB वीजा प्लेटिनम कार्ड | 50,000 रुपए प्रतिदिन | 2 लाख रुपए प्रतिदिन |
BOB रुपे सेलेक्ट डेबिट कार्ड | 1.5 लाख रुपए प्रतिदिन | 5 लाख रुपए प्रतिदिन |
बड़ौदा वीजा व्यापार बिजनेस कार्ड | 2 लाख रुपए प्रतिदिन | 5 लाख रुपए प्रतिदिन |
BOB ATM से एक महीने में कितने बार पैसे निकाल सकते है?
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के एटीएम से
आप एक महीने में 5 बार किसी चार्ज के बिना पैसे निकाल सकते है। आपने 5 से अधिक बार पैसे निकले तो आपको 20 रुपये + 18% GST का चार्ज लगता है।
किसी अन्य बैंक के एटीएम से
अन्य बैंक की किसी भी एटीएम से आप 3 बार किसी चार्ज के बिना पैसे निकाल सकते है। लेकिन आपने 3 से अधिक बार पैसे निकाले तो आपको 10 रूपये + 18%GST का चार्ज लगता है।
ये भी पढ़े
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) बैलेंस चेक नंबर
केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये
Indian Bank का एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?
BOB में एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
ATM Card AMC SBI Charges in Hindi
BOB का एटीएम कितने दिन में आता है?
BOI ATM Card Pin Generate कैसे करें
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन कैसे बनाये