SBBJ बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर | SBBJ Bank Balance Check Number

SBBJ बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर SBBJ Bank Balance Check Number- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर इस बैंक की स्थापना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की सहयोगी बैंक के रूप में हुआ था। हलाकि अभी इस बैंक का विलय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के हुआ है। अगर आपका बैंक अकाउंट SBBJ बैंक में है और आप बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप सही जगह पर है। इस पोस्ट में हम SBBJ बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर के बारेमे जानकारी देखने वाले है।

SBBJ बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर
SBBJ बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर

SBBJ Bank Balance Check Number

सभी एसबीबीजे बैंक के ग्राहक घर बैठे अपना बैंक अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है। घर बैठे बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा एसबीबीजे बैंक अपने ग्राहकों के लिए प्रदान करती है।

आप भी एसबीबीजे बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो ऐसे में आपको आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक आकउंट के साथ रजिस्टर होना जरुरी होता है। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर है तभी आप मिस्ड कॉल, SMS और मोबाइल बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते है। तो इसी कारन से आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर आपके एसबीबीजे बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर करना है।

SBBJ बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर

SBBJ बैंक बैलेंस चेक करने के कई तरीके है। सभी तरीके हम निचे देखने वाले है। आपको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।

मिस्ड कॉल से SBBJ अकाउंट बैलेंस चेक करे

मिस्ड कॉल से एसबीबीजे अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से रजिस्टर करना है। उसके बाद आप निचे की स्टेप फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223766666 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देना है।
  • थोड़े ही समय में आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा।
  • SMS को खोले आपको आपके बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

SMS से SBBJ अकाउंट बैलेंस चेक करे

एसएमएस भेजकर एसबीबीजे अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आप रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ‘BAL’ SMS टाइप करे।
  • अभी आपक उस SMS को 09223766666 इस नंबर पर भेजना है।
  • थोड़ी ही समय में आपको बैंक की तरफ से एक SMS प्राप्त होगा उस SMS में आपको आपके बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकरी मिल जाएगी।

SBBJ Bank Balance Check Toll Free Number

अगर आप मिस्ड कॉल और SMS के जरिये SBBJ बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकते तो आप टोल फ्री नंबर से भी अपना बैंक बैलेंस कर सकते है।

टोल फ्री नंबर से SBBJ बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको 1800112211 या 18004253800 इस नंबर पर कॉल करना है। उसके बाद आपको आपके बैंक अकाउंट बैलेंस पता करने के लिए आपको सहयोग किया जाता है।

SBBJ मिस्ड कॉल बैंकिंग शुरू करे

आप SBBJ में मिस्ड कॉल बैंकिंग शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ‘REG ACC Number’ टाइप करके 09223488888 इस नंबर पर SMS भेजना है। थोड़ी देर में आपका SBBJ मिस्ड कॉल बैंकिंग शुरू हुआ है इसका confirmation आपको मिल जायेगा। ACC Number के जगह पर आपको आपका SBBJ का अकाउंट नंबर डालना होता है।

उसके आलावा आप मोबाइल बैंकिंग अप्प के जरिये भी आपका बैंक बैलेंस पता कर सकते है।

FAQs

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर में मिस कॉल कैसे करें?

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर में मिस कॉल के जरिये बैलेंस चेक करने के लिए आपको 09223766666 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देना होता है।

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर का वेबसाइट कोनसा है?

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर का https://www.onlinesbi.sbi/hindi/sbbj_homepage.html यह वेबसाइट है।

सारांश

उम्मीद है दोस्तों आपको SBBJ Bank Balance Check Number | SBBJ बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर | SBBJ Bank मिनी स्टेटमेंट चेक नंबर | एसबीबीजे बैंक बैलेंस चेक नंबर |missed call balance enquiry | SBBJ Bank balance check SMS | SBBJ Bank ka balance kaise check kare इसके बारेमें जानकरी मिली होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *