2023 Bank of Baroda Debit Card Charges in Hindi (DCARDFEE)
Bank of Baroda Debit Card Charges in Hindi (DCARDFEE) : आपका भी बैंक अकाउंट Bank of Baroda में है? ऐसे में आपको Bank of Baroda Debit Card Charges पता होना बहुत जरुरी है। साथ ही अगर आपका पहले से अकाउंट है और आपके अकाउंट में से DCARDFEE कट हो गई है तो आपको इस पोस्ट में वो भी जानकारी हम देने वाले है। तो आप यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको सभी जानकारी मिल पाए।

Dcardfee Meaning in Hindi (DCARDFEE kya hota hai)
अगर आपका अकाउंट Bank of Baroda में है तो आपको DCARDFEE के कारन अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज आया होगा। ऐसे में बहुत से लोगो को DCARDFEE क्या होता है इसकी जानकारी नहीं होती है। तो ऐसे में आपको बतादे की DCARDFEE का मतलब Debit Card Charges होता है।
DCARDFEE Bank of Baroda (DCARDFEE in BOB)
आप अगर Bank of Baroda का डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड का उपयोग करते है तो आपको DCARDFEE Bank of Baroda का पता होना जरुरी है। आपके अकाउंट से हर साल आपके डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड के चार्जेज काटे जाते है उसे ही DCARDFEE in BOB यानि की debit card charges कहते है। हर एक बैंक के यह चार्जेज अलग अलग होते है वैसे ही Bank of Baroda के भी डेबिट कार्ड चार्जेज है। आपको निचे Bank of Baroda के सभी डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड के annual charges दिए है।
Bank of Baroda Debit Card Charges (DCARDFEE Bank of Baroda)
Bank of Baroda अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार की डेबिट कार्ड की सुविधा देती है। हम अभी सभी प्रकार के डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड की Annual Fee और कार्ड लेते समय लगने वाली Fee/Charges कितने होते है यह देखने वाले है।
Bank of Baroda Rupay Classic Debit Card
इस डेबिट कार्ड के पहले साल के लिए कोई चार्जेज नहीं लगते है। एक साल के बाद आपको इस डेबिट कार्ड की Annual Maintenance fee देनी होती है। Bank of Baroda Rupay Classic Debit Card की Annual Maintenance fee 150 Rs + 18% GST = 177 Rs होती है।
Bank of Baroda Rupay Platinum Debit Card
इस डेबिट कार्ड के लिए ग्राहकोंको 250 Rs + 18% GST = 295 Rs देना होता है। 1 साल बाद इस डेबिट कार्ड की Annual Maintenance fee भी देनी होती है। Bank of Baroda Rupay Platinum Debit Card की Annual Maintenance fee भी 250 Rs + 18% GST = 295 Rs होती है।
Bank of Baroda Visa Classic Debit Card
इस डेबिट कार्ड के पहले साल के लिए कोई चार्जेज नहीं लगते है। एक साल के बाद आपको इस डेबिट कार्ड की Annual Maintenance fee देनी होती है। Bank of Baroda Visa Classic Debit Card की Annual Maintenance fee 150 Rs + 18% GST = 177 Rs होती है।
Bank of Baroda Visa Platinum Debit Card
इस डेबिट कार्ड के लिए ग्राहकोंको 250 Rs + 18% GST = 295 Rs देना होता है। 1 साल बाद इस डेबिट कार्ड की Annual Maintenance fee भी देनी होती है। Bank of Baroda Visa Platinum Debit Card की Annual Maintenance fee भी 250 Rs + 18% GST = 295 Rs होती है।
Bank of Baroda BPCL Debit Card
इस डेबिट कार्ड के लिए ग्राहकोंको 250 Rs + 18% GST = 295 Rs देना होता है। 1 साल बाद इस डेबिट कार्ड की Annual Maintenance fee भी देनी होती है। Bank of Baroda BPCL Debit Card की Annual Maintenance fee भी 250 Rs + 18% GST = 295 Rs होती है।
Bank of Baroda Visa Vyappar Business Debit Card
इस डेबिट कार्ड के पहले साल के लिए कोई चार्जेज नहीं लगते है। एक साल के बाद आपको इस डेबिट कार्ड की Annual Maintenance fee देनी होती है। Bank of Baroda Visa Vyappar Business Debit Card की Annual Maintenance fee भी 250 Rs + 18% GST = 295 Rs होती है।
Bank of Baroda Rupay Select Debit Card (DCARDFEE 354 Bank of Baroda)
इस डेबिट कार्ड के पहले साल के लिए कोई चार्जेज नहीं लगते है। एक साल के बाद आपको इस डेबिट कार्ड की Annual Maintenance fee देनी होती है। Bank of Baroda Rupay Select Debit Card की Annual Maintenance fee भी 300 Rs + 18% GST = 354 Rs होती है। इसी चार्जेज को DCARDFEE 354 Bank of Baroda कहाँ जाता है।
Bank of Baroda PMJDY Debit Card
इस डेबिट कार्ड के पहले साल के लिए कोई चार्जेज नहीं लगते है। एक साल के बाद आपको इस डेबिट कार्ड की Annual Maintenance fee भी देनी नहीं होती है। इसका मतलब यह है की Bank of Baroda PMJDY Debit Card Lifetime के लिए फ्री होता है।
BOB Master Card Classic Debit Card
BOB Master Card Classic Debit Card की Annual Maintenance fee 150 Rs + 18% GST = 177 Rs होती है।
BOB Master Card Platinum Debit Card
BOB Master Card Platinum Debit Card की Annual Maintenance fee भी 250 Rs + 18% GST = 295 Rs होती है।
Bank of Baroda Virtual Debit Card
इस डेबिट कार्ड के लिए ग्राहकोंको किसी भी प्रकार के चार्जेज नहीं देने होते है। इस कार्ड पूरी तरह से फ्री है।
Debit Card | Issuance fee | Annual Maintenance fee |
Bank of Baroda Rupay Classic Debit Card | Free | 150 Rs + 18% GST = 177 Rs |
Bank of Baroda Rupay Platinum Debit Card | 250 Rs + 18% GST = 295 Rs | 250 Rs + 18% GST = 295 Rs |
Bank of Baroda Visa Classic Debit Card | Free | 150 Rs + 18% GST = 177 Rs |
Bank of Baroda Visa Platinum Debit Card | 250 Rs + 18% GST = 295 Rs | 250 Rs + 18% GST = 295 Rs |
Bank of Baroda BPCL Debit Card | 250 Rs + 18% GST = 295 Rs | 250 Rs + 18% GST = 295 Rs |
Bank of Baroda Visa Vyappar Business Debit Card | Free | 250 Rs + 18% GST = 295 Rs |
Bank of Baroda Rupay Select Debit Card | Free | 300 Rs + 18% GST = 354 Rs |
Bank of Baroda PMJDY Debit Card | Free | Free |
BOB Master Card Classic Debit Card | – | 150 Rs + 18% GST = 177 Rs |
BOB Master Card Platinum Debit Card | – | 250 Rs + 18% GST = 295 Rs |
Bank of Baroda Virtual Debit Card | Free | Free |
सारांश
उम्मीद है दोस्तों आपको Bank of Baroda Debit Card Charges, DCARDFEE Bank of Baroda (DCARDFEE in BOB), DCARDFEE 354 Bank of Baroda, dcardfee meaning in hindi, DCARDFEE kya hota hai के बारेमे जानकारी मिली होगी। आपको अगर अन्य जानकारी की जरुरत है तो आप हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये। हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।
अन्य पढ़े
- Bank of Baroda एटीएम कितने दिन में आता है?
- बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
- BOB में एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
- बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर
- BOB का एटीएम कितने दिन में आता है?
- बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकाले
FAQs
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम चार्ज कितना लगता है?
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम से आपको हर महीने पहले 5 लेनदेन फ्री होते है। लेकिन उसके बाद के लेनदेन पर आपको हर ट्रांसक्शन पर 20 रुपये + GST देना होता है।
किस प्रकार का डेबिट कार्ड बेहतर है?
वीज़ा डेबिट कार्ड सबसे अच्छा माना जाता है। आप भारत और विदेश में भी यह डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते है।