बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करने का नंबर
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करने का नंबर – आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक है और आपको भी बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस चेक करने वाला नंबर चाहिए तो आप सही जगह पर है। आज हम इस पोस्ट में आपको बैंक ऑफ बड़ौदा टोल फ्री नंबर फॉर बैलेंस इन्क्वारी, बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करने का नंबर और बैंक ऑफ बड़ौदा मिस कॉल नंबर के बारेमें जानकारी देने वाले है।
यदि आप को घर बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा की बैलेंस इनक्वायरी करनी है तो आपके पास जो मोबाइल नंबर होता है उसे आपने आपके Bank Account के साथ लिंक होना चाहिए। यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक में लिंक नहीं है तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा की बैलेंस इनक्वायरी नहीं कर सकते। बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करने का नंबर
यदि आपका Account Bank of Baroda में है तो आप को घर बैठे बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा उपलब्ध है। मिस कॉल से बड़ौदा बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। अभी हम देखते है की आप Bank Account Balance चेक कर सकते है इसकी विस्तार में जानकारी लेते है।
Services | Number |
बैंक ऑफ बड़ौदा मिस कॉलन नंबर | 8468001111 |
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर | 8468001122 |
Bank of Baroda Customer Care Toll Free Number | 1800 102 44 55 |
मिस्ड कॉल के जरिये बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करें
यदि आप मिस कॉल से बड़ौदा बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपके पास जो मोबाइल नंबर है वो मोबाइल नंबर आपके Baroda Bank Account के साथ जुड़ा होना चाइये।
आपको बैलेंस चेक करने के लिए 8468001111 इस नंबर पर कॉल करना है। आपको रिंग सुनाई देने के बाद आपकी कॉल अपनेआप कट जायेगे। थोड़ी देर बाद आपको एक SMS आएगा जिसमे आपको आपके बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक अकाउंट का बैलेंस पता चल जायेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट नंबर
सबसे पहले हम ये समझते है की आखिर मिनी स्टेटमेंट किसे कहते है क्योकि बहुत लोगो को इसके बारेमे जानकारी नहीं होती है। तो मिनी स्टेटमेंट मतलब आपके बैंक अकाउंट के आखरी पांच Transaction की जानकारी आपको दी जाते है उसको आप मिनी स्टेटमेंट कह सकते हो।
यदि आपको आपके बैंकऑफ बड़ौदा अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चाहिए तो आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8468001122 इस नंबर पर कॉल करना है। आपका कॉल रिग बजने के बाद अपने आप कट जायेगा और आपको थोड़े देर बाद SMS आएगा जिसमे आपको आपके आखरी 5 Transaction की जानकारी दी जाती है।
मोबाइल बैंकिंग से बड़ौदा बैंक बैलेंस चेक करे
आजकल आप सारा काम घर बैठे मोबाइल बैंकिंग के जरिये कर सकते हो। लेकिन इसके लिए आपको आपके फ़ोन में बड़ौदा बैंक का BOB Mconnect App होना जरुरी है।
BOB Mconnect App ये बड़ौदा बैंक का खुद का Mobile Banking का अप्प है जिसकी मदत से आप आपने बैंक आकउंट में कितने पैसे है चेक कर सकते हो।
आप BOB Mconnect App की मदत से आप आपके बड़ौदा बैंक अकाउंट में से पैसे भी भेज सकते है। RTGS की मदत से आप ये काम घर बैठे कर सकते हो।
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स
यदि हम मोबाइल बैंकिंग और मिस कॉल वाला तरीकेका इतेमाल नहीं कर सकते तो आप मोबाइल अप्प से भी आपके बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हो।
- गूगल पे
- फ़ोन पे
- BHIM UPI अप्प
- Paytm
ऊपर दिए गए सभी अप्प का उपयोग करके आप बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस चेक कर सकते हो।
बैंक ऑफ बड़ौदा टोल फ्री नंबर फॉर बैलेंस इन्क्वारी
यदि आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के बारेमे कोई भी जानकरी चाहिए होती है तो आप उनके टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हो। इस नंबर पर आप आप देश में कही से भी कॉल कर सकते हो इसके लिए आपको कोई भी पैसे नहीं लगते है। तो आप 18001024455 इस नंबर पर कॉल कर सकते हो।
बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.bankofbaroda.in/
सारांश
उम्मीद है दोस्तों आपको बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करने का नंबर और बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक अप्प के बारेमे जानकारी मिली होगा। यदि आपको अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताये।
ये भी पढ़े
- Bank of Baroda एटीएम कितने दिन में आता है?
- BOB में एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
- Bank of Baroda Debit Card Charges in Hindi (DCARDFEE)
- बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
- बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
- बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकाले
FAQs
बड़ौदा बैंक का बैलेंस चेक कैसे करे?
आपको इस पोस्ट में बड़ौदा बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए तरीके बताये है आप वो पढ़ सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट निकलने के लिए आपको ऊपर नंबर बताया है आप उसपर कॉल करके मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हो।
बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट नंबर कितने अंक का होता है?
बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट नंबर14 अंक का होता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट क्या है?
बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट www.bankofbaroda.com है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना कब हुई?
बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना 20 जुलाई 1908 हुई।