2023 बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे | अकाउंट नंबर से बैंक की जानकारी

बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे, अकाउंट नंबर से बैंक की जानकारी Account Number Se Bank Details – बैंक के सबंध में ये समस्याआपने कभी ना कभी देखि होगी और आपको आगे भी ये समस्या आ सकती है। आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होगा लेकिन आपको बैंक अकाउंट होल्डर का नाम पता करना है। ऐसे में आप सही जगह पर है। आज हम इस पोस्ट में बैंक अकाउंट नंबर से आप अकाउंट होल्डर का नाम कैसे पता कर सकते है इसके बारेमे जानकारी देखने वाले है।

Bank Account Number Se Naam Kaise Pata Kare
बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे

बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे

Account Number Se Bank Details, Account Number Kiske Naam Par Hai Kaise Pata Kare, बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे

अगर आपके पास सिर्फ बैंक अकाउंट नंबर है और आपको उस बैंक अकाउंट नंबर से अकाउंट होल्डर का नाम पता करना है तो आप नहीं कर सकते है। ऐसे में आपके पास अन्य भी जानकारी होनी जरुरी है।

बैंक अकाउंट नंबर से नाम पता करने के लिए आपके पास निचे दी गई जानकारी भी होनी जरुरी है।

  • Bank account number
  • Bank Branch name
  • Bank IFSC Code

अगर आपके पास ऊपर दी गई सभी जानकारी है तो ऐसे में आप आसानीसे अकाउंट होल्डर का नाम पता कर सकते है।

अकाउंट नंबर से बैंक की जानकारी

यहाँ पर अभी हम आपको जो तरीका बताने वाले है उससे आप बड़ी आसानीसे कभी बैंक नंबर और अन्य जानकारी से बैंक अकाउंट होल्डर का नाम पता कर सकते है। सबसे पहले आपके पास BHIM UPI अप्प होना जरुरी है।

बैंक अकाउंट नंबर से नाम पता करने के स्टेप्स

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाकर BHIM UPI APP को डाउनलोड करे।
  • अभी आपको डाउनलोड किये हुए आपको ओपन करके Send ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अभी आपको A/C + IFSC ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक केरे।
  • आपको सर्च बार में बैंक अकाउंट नंबर सर्च करना है और सेलेक्ट करना है।
  • अभी आपको निचे वाली details भरनी है।
  • Bank IFSC Code
  • Account Number 
  • Confirm Account Number 
  • सभी details भरने के बाद आपको verify ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Verify ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको बैंक अकाउंट होल्डर का नाम आपके स्क्रीन के ऊपर आ जायेगा।

पेटीएम के द्वारा क अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे

  • सबसे पहले आपको आपके स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप्प डाउनलोड करना है।
  • उसके बाद आपको money transfer सेक्शन में To Bank A/Cके ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अभी आपको Enter Bank A/c details पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको बैंक को सर्च करना है और बैंक सेलेक्ट करना है।
  • अभी आपको जिस भी बैंक अकाउंट का नंबर होल्डर का नाम पता करना है वह आपको अकाउंट नंबर डालना है।
  • निचे ही आपको IFSC नंबर भी डालना है।
  • इसके बाद आपको Procced ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अभी आपको निचे बैंक अकाउंट का होल्डर का नाम दिख जायेगा।

Account number se name kaise pata kare

अगर आपके पास किसी भी बैंक का अकाउंट नंबर है तो आप अकाउंट नंबर से किसी भी ग्राहक का नाम नहीं पता कर सकते है। कोई भी बैंक अपने ग्रहकोंका नाम अकाउंट नंबर से पता करने की अनुमति नहीं देती है। नाम पता करने के लिए आपके पास अकाउंट नंबर के साथ अन्य जानकारी होनी चाहिए।

सारांश

उम्मीद है दोस्तों आपको बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे, अकाउंट नंबर से बैंक की जानकारी Account Number Se Bank Details इसके बारेमे जानकारी पता चली होगी। अधिक जानकारी के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है।

ये भी पढ़े

आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करे

FAQs

अकाउंट नंबर से डिटेल कैसे निकाले?

BHIM UPI एप्प के जरिए आप अकाउंट नंबर से बैंक की डिटेल्स निकाल सकते है।

क्या हम अकाउंट नंबर के साथ बैंक का नाम ढूंढ सकते हैं?

सिर्फ अकाउंट नंबर के आधार पर आप किसी भी बैंक का नाम ढूंढना आसान नहीं होता है। अगर आपके पास अन्य भी जानकारी है जैसे की बैंक का IFSC कोड तो आप बैंक का नाम पता कर सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *