(5 आसान तरीके) Bank Account Number Kaise Pata Kare
Bank Account Number Kaise Pata Kare – तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Bank Account Number Kaise Pata Kare (mobile number se bank account number kaise pata kare, aadhar card se bank account number kaise pata kare) इसके बारेमे जानकारी लेने वाले है।
सरकारी बैंक में और प्राइवेट बैंक में आपका बैंक अकाउंट है तो उसमे सबसे Important आपका बैंक अकाउंट नंबर होता है।बैंक में कई सारे Account होते है तो ऐसे में हर एक account को व्यक्ति के नाम से संभालना आसान नहीं होता है क्योकि एक नाम के दो व्यक्ति हो सकते है। ऐसे में बैंक में हर एक व्यक्ति के Account को एक Unique number दिया होता है उसे Bank Account Number बोला जाता है।
देखा जाये तो कई बैंक के Bank Account Number छोटे होते है लेकिन बहुत ऐसे बैंक अकाउंट भी है जिनके Bank Account Number 16 अंक के भी होते है। ऐसे में हमें 16 अंक के Bank Account Number याद रखना इतना आसान नहीं होता है।
इसलिए हम इस पोस्ट में Bank Account Number Kaise Pata Kare इसके बारेमे जानकारी लेने वाले है।

Bank Account Number Kaise Pata Kare
Bank Account Number पता करना बहुत मुश्किल काम नहीं है। अगर आप रोजाना बैंक के व्यवहार करते है तो आप बहुत आसानीसे अपना Bank Account Number पता कर सकते है।
तो अभी हम देखते है की कोनसे से ऐसे तरीके है जिनकी मदत से आप आसानीसे अपना Bank Account Number पता कर सकते है।
पासबुक से बैंक अकाउंट नंबर पता करे।
जब भी हम नया Bank Account Open करते है उस वक्त ही आपको बैंक में नया पासबुक दिया जाता है। उस पासबुक के ऊपर हमारी सारी जानकारी दी होती है। हमार नाम, पता, आपके Account Number , IFSC Code, बैंक का पता, शाखा नाम ये सारी जानकारी आपके Passbook के ऊपर दी होती है।
तो उस passbook का उपयोग करके आप बहुत आसानीसे आपने Bank Account Number पता कर सकते है। आपका Bank Account Number Passbook के पहले Page पर ही होता है।
चेक बुक से बैंक अकाउंट नंबर पता करे
हम आपने बैंक से पैसो की लेन-देन करने के लिए Cheque का उपयोग करते है। चेक बुक का उपयोग करके हम किसीको भी अपने अकाउंट से पैसे भेज सकते है।
चेक बुक के हर एक Page पर आपके बैंक का नाम, आपके Bank Account Number साथ ही शाखा और IFSC कोड प्रिंट किया रहता है।
आप आपके Cheque Book के ऊपर देखकर Bank Account Number को बड़ी आसानीसे पता कर सकते है।
Mobile se Bank Account Number Kaise Pata Kare
मोबाइल से अकाउंट नंबर पता करने के कई तरीके है। निचे आपको मोबाइल से बैंक अकाउंट नंबर पता करनेके सभी तरीके दिए है।
नेट बैंकिंग से बैंक अकाउंट नंबर पता करे
अगर आपने नेट बैंकिंग की सुविधा ले राखी है और उसका इस्तेमाल करते है तो आपको बहुत आसानीसे आपके Bank Account Number पता चल सकता है।
उसके लिए आपको आपके नेट बैंकिंग के Account को ओपन करना है। वहाँ पर आपको आपके होम पेज पर ही Bank Account Number की जानकारी मिल जाएगी
मोबाइल बैंकिंग से बैंक अकाउंट नंबर पता करे
अभी के समय सभी के मोबाइल में मोबाइल बैंकिंग की अप्प होती है। अगर आपको Bank Account Number का पता करना है तो आप आपने मोबाइल बैंकिंग के आप से Bank Account Number का पता कर सकता है।
उसके लिए आपको आपके Mobile Banking के एप्प को ओपन करना है और उसमे आपके Account Number की जानकरी मिल जाती है।
कस्टमर केयर से बैंक अकाउंट नंबर पता करे
अगर आपके पास ऊपर दिए गए तरीके से आप आपका Bank Account Number आप प्राप्त नहीं कर पाएंगे तो सबसे आसान तरीका Bank Customer Care को कॉल कर सकते है।
आपको Bank Customer Care से आपके Bank Account Number की जानकारी मिल जाएगी।
बड़ी बैंको के Customer Care Number
Sr no | बैंक नाम | कस्टमर केयर नंबर |
1 | State Bank of India (SBI) | 1800 425 3800 |
2 | ICICI Bank (Industrial Credit and Investment Corporation of India) | 1860 120 7777 |
3 | Axis Bank | 1860 419 5555 |
4 | Kotak Mahindra Bank | 1860 266 2666 |
5 | IndusInd Bank | 18602677777 |
6 | Bank of Baroda | 1800 102 4455 |
7 | Punjab National Bank (PNB) | 1800 180 2222 |
8 | YES Bank | 1800 1200 |
9 | IDBI Bank (Industrial Development Bank of India) | 1800 209 4324 |
FAQs
मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करे?
अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक में रजिस्टर है तो आप बैंक बैलेंस के लिए मैसेज कर सकते है उसके साथ आपको आपका अकाउंट नंबर SMS आएगा।
मोबाइल से खाता नंबर कैसे निकाले?
आप स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करते है तो आप बड़ी आसानीसे इंटरनेट बैंकिंग और नेट बैंकिंग से अपने खाता नंबर की जानकारी पता कर सकते है।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपको Bank Account Number Kaise Pata Kare (mobile number se bank account number kaise pata kare, aadhar card se bank account number kaise pata kare) इसके बारेमे जानकारी मिली होगी।