Axis Bank Tractor Loan – आप आपके खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहते है तो ऐसे में एक्सिस बैंक आपको लोन की सिविधा का विकल्प देती है। आप एक्सिस बैंक से अपने नए ट्रैक्टर के लिए लोन ले सकते है।
आज हम इस पोस्ट में आपको आप एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन कैसे ले सकते है, साथ ही आपको एक्सिस बैंक से ट्रेक्टर लोन लेने के लिए पात्रता, दस्तावेज, ब्याजदर और अन्य सभी प्रश्नो के जवाब देने वाले है। तो आप ये पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको सभी प्रश्नो के जवाब अच्छे से पता चले।

एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन क्या होता है?
जैसे की आपको पता है एक्सिस बैंक हमारे देश की बड़े प्रावेट बैंक में से एक बैंक है। तो ऐसे में यह बैंक अपने ग्राहकोंको बहुत सुविधाओं का लाभ देती है। इसमें एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन यह सुविधा से अपने देश के किसानों को उनके खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन दिया जाता है। देश के सभी किसान इस सुविधा का लाभ ले सकते है, लेकिन उसके लिए आप यह सुविधा के नियमों में आना जरुरी है। आगे इस पोस्ट में हम एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन के लिए कोनसे नियम होते है इसके बरमे जानकारी देखने वाले है।
एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन की विशेषताएं क्या है?
एक्सिस बैंक के की और से दवा किया जाता है की यह स्कीम सबसे है स्कीम है जिसमे देश के किसानों के लिए ट्रैक्टर लोन दिया जाता है। इस ट्रैक्टर लोन की विशेषताएं आप निचे देख सकते हो।
- आप को लोन पुनर्भुगतान का समय 5 साल का दिया जाता है।
- आपको मासिक, त्रिमासिक, अर्धवार्षिक EMI का विकल्प दिया जाता है।
- आपको त्वरित लोन मिलने में सहायता की जाती है।
एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन के लिए पात्रता
आप एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन के बारेमे सोच रहे है तो आपको पात्रता नियमों को पूरा करना होता है। आप निचे दिए पात्रता नियम देख सकते हो।
- आपकी उम्र 18 साल होनी जरुरी है।
- आपकी उम्र 75 साल से काम होना जरुरी है।
- किसान को अपने नाम पर 3 एकड़ जमीन होना जरुरी है।
आप अगर ऊपर दिए पात्रता नियमों में आते है तो आप भी एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन के लिए दस्तावेज
आप भी एक्सिस बैंक के ट्रैक्टर लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास निचे दिए गए दस्तावेज होना जरुरी है।
- आपका एप्लिकेशन फॉर्म
- आपके केवाईसी दस्तावेज
- आपका भूमि स्वामित्व का प्रमाण
- आपके आय के दस्तावेज
- आपके ट्रैक्टर का कोटेशन
एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन के लिए ब्याज दर
36 महीने के एक्सिस बैंक के ट्रैक्टर लोन के लिए आप निचे दिए गए ब्याज दर देख सकते हो।
- 1 साल का एमसीएलआर – 7.40%
- 1 साल में फैला हुआ एमसीएलआर – 10.10% – 12.60%
- प्रभावी ब्याज दर -17.50%-20.00%
36 महीने से अधिक के ट्रैक्टर लोन के लिए आप निचे दिए गए ब्याज दर देख सकते हो।
- प्रभावी ब्याज दर – 17.50%-20.00%
एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन के लिए अप्लाई करे
आप अगर एक्सिस बैंक के ट्रैक्टर लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
FAQs
मैं एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन के लिए आवेदन कैसे करूं?
आप एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन के लिए नजदीकी शाखा में जा सकते है। साथ ही आप आपके ट्रैक्टर डीलर से भीएक्सिस बैंक का लोन ले सकते है।
एक्सिस बैंक से ट्रैक्टर खरीदने के लिए मैं अधिकतम कितनी लोन राशि ले सकता हूं?
ये आपके ट्रेक्टर ब्रांड के ऊपर होता है। आपको आपके ट्रैक्टर की कीमत का 90% तक लोन मिल सकता है।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपको एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन कैसे ले सकते है इसके बरमे सभी जानकरी मिली होगी आपको अगर अधिक जानकारी चाहिए तो एक्सिस बैंक के नजदीकी शाखा में जा सकते है। बैंक के कर्मचारी आपको इसमें पूरी तरह से सहायता करेंगे।