ATM kitne din mein aata hai तो दोस्तों आप भी आपके एटीएम कार्ड को लेकर परेशान है और आपको भी जानना है की ATM Card कितने दिन में आता है? तो आप सही जगह पर है। आपको में आज बताने वाला हूँ की आपका एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद कितने दिन में आता है?

Table of Contents
ATM Card कितने दिन में आता है? | ATM kitne din mein aata hai
जैसे की दोस्तों हमें पता है जैसे ही हम कैसी बैंक में नया खता खुलवाते है तो आपको खता खुलवाते समय जो फॉर्म भरना पड़ता है उसके ऊपर एटीएम कार्ड का ऑप्शन मिलता है। आपको अगर एटीएम कार्ड की जरुरत होती है तो आप उस ऑप्शन को सेलेक्ट करते है। उसके बाद जैसे ही आपका खाता बैंक में एक्टिव हो जाता है तो आपका एटीएम कार्ड भी बन जाता है। अभी एटीएम कार्ड बनाने के बाद बैंक आपके अड्रेस पर एटीएम कार्ड पोस्ट के जरिये भेजा जाता है।
एटीएम कार्ड आपके अड्रेस पर भेजने के बाद आपके घर पर आने में 9-10 का समय लगता है। अभी ये समय निश्चित नहीं है। कभी कभी ज्यादा भी लगते है मतलब की 14-15 दिन भी लग सकते है एटीएम कार्ड आपके घर तक पहुँचने के लिए।
कभी कभी आपके बैंक के ऊपर भी होता है की आपका एटीएम कार्ड कितने दिन में मिलेगा। जैसे की अगर बैंक आपका एटीएम कार्ड आपके पते पर भेजने में देरी करे तो आपको एटीएम कार्ड मिलने में देरी हो सकती है।
उम्मीद है दोस्तों आपको ATM kitne din mein aata hai इसके बारेमे जानकारी मिली होगी।
FAQs
ATM Card कितने दिन में आता है?
आपका एटीएम कार्ड आपके घर आने में 9-10 दिन लग सकते है। कभी कभी ये समय अधिक भी होता है।
SBI एटीएम कितने दिन में आ जाता है?
नया खाता खोलने के बाद आपका SBI एटीएम कार्ड 10-15 में आता है। कभी कभी ये समय अधिक भी होता है।
ये भी पढ़े
केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन कैसे बनाये
Indian Bank का एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?
BOB में एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
ATM Card AMC SBI Charges in Hindi
BOB का एटीएम कितने दिन में आता है?
BOI ATM Card Pin Generate कैसे करें