एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकलेगा?

एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकलेगा? – स्वगात है दोस्तों आपका आज हम बैंक और एटीएम से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं इसके बारेमे जानकारी देखने वाले है। जैसे की हमें पता है की हम जितने चाहे उतने पैसे एक बार में बैंक और एटीएम से नहीं निकला सकते है। हर एक बैंक और एटीएम की शर्ते होती है उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते है। इस पोस्ट में हम HDFC,BOI, SBI इस बैंको की पैसे निकलने की लिमिट के बारेमे जानकारी देखते है।
एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकलेगा?
आप एक बार में एटीएम से कितने पैसे निकाल सकते हो इसके बारेमे जानकारी आपको निचे दी है।
Hdfc एटीएम से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं
Hdfc बैंक के एटीएम कार्ड से आप एक बार में 10000 रु तक की राशि निकल सकते है। वही अगर देखा जाये तो डेबिट कार्ड की मदत से आप एक दिन में 25000 रुपये की राशि निकल सकते है। Hdfc बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के एटीएम कार्ड देती है। हर एक एटीएम कार्ड का लिमिट अलग होता है।
Boi एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकलेगा
BOI ATM कार्ड से आप एक दिन में 15000 रुपये निकल सकते है। लेकिन अगर आप किसी अन्य बैंक का एटीएम मशीन का उपयोग कर रहे है तो आपको सिर्फ 10000 रुपये निकलने की अनुमति दी जाती है।
BOI अपने ग्राहकोंके लिए कई अन्य एटीएम कार्ड भी प्रदान करता है। जैसे की अगर आप रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड का उपयोग करते है तो आप उस डेबिट कार्ड से एक दिन में 50000 रुपये तक निकल सकते है।
बैंक से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं
हर एक बैंक की एक बार में पैसे निकलनेकी सिमा होती है। अभी हम एक एक करके निचे दी गई बैंक की पैसे निकलने की सिमा देखते है।
एसबीआई बैंक से कितने पैसे निकाल सकते हैं
अगर आप SBI बैंक के ग्राहक है और आपका सेविंग अकाउंट है तो आप नॉन होम ब्रांच से 25000 रुपये निकल सकते है। वही आप चेक से पैसे निकालते है तो आपको 100000 रुपये (1 लाख) निकालने की अनुमति है। वही अगर आप तीसरे पक्ष से आणि की की थर्ड पार्टी से पैसे निकलने है तो सिर्फ 50000 रुपये निकाल सकते है।
FAQs
एटीएम से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं
एटीएम से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं इसके नियम हर एक बैंक के लिए अलग अलग होते है। कुछ बैंक आपको 10000 रूपए एक की राशि एटीएम से निकलने की अनुमति देती है तो कुछ बैंक आपको ज्यादा पैसे निकलने की अनुमति देती है।
चेक से कितना पैसा निकाल सकते है
चेक से आप ₹25000 से लेकर ₹100000 तक के पैसे निकल सकते है। यह संपूर्णता बैंक के ऊपर होता है। हर एक एक बैंक का चेक से पैसे निकलने का नियम अलग होता है।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की आप एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकलेगा? और बैंक से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं इसके बारेमे सभी जानकारी देखि है।