ATM कार्ड कहां तक पहुंचा है? ( ऐसे पता करे )

ATM कार्ड कहां तक पहुंचा है? – आपका भी एटीएम कार्ड आपके घर तक नहीं पहुंचा है और आप चिंतित है की आपका एटीएम कार्ड अभी कहाँ है? ऐसे में आज हम इस पोस्ट ऐसे तरीके देखने वाले है जिसकी मदत से आप पता कर सकते है की आपका एटीएम कार्ड कहाँ है।

आपकी बैंक ने एटीएम कार्ड आपके पते पर भेजा है लेकिन आपको एटीएम कार्ड मिला नहीं तो ऐसे में आपको क्या करना है इसकी जानकारी देखने वाले है।

कभी कभी कुछ टेक्निकल गलतियां होने के कारन भी आपका एटीएम कार्ड आपके घर तक पहुँचने में देरी हो जाती है और पहुँच ही नहींपाता ऐसे भी होता है।

ATM Card kahan hai
मेरा ATM कार्ड कहां तक पहुंचा है

ATM कार्ड कहां तक पहुंचा है?

आपका एटीएम कार्ड इस वक्त कहाँ है इसकी जानकरी प्राप्त करने के कई तरीके है। हम आपको इस पोस्ट में ऐसे तीन तरीकों के बारेमे जानकारी देने वाले है जिसकी मदत से आप भी आपका ATM Card का status check कर सकते है।

ATM Card का status कैसे check करे

अभी हम एक एक करके तीन तरीके देखते है

स्पीड पोस्ट नंबर से ATM Card का status check करे

आपने एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करते समय जो मोबाइल नंबर दिया होगा उस मोबाइल नंबर पर आपको एक SMS प्राप्त हुआ होगा। उसमे आपको स्पीड पोस्ट नंबर की जानकारी दी होती है।

निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप एटीएम कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है

स्टेप 1 . सबसे पहले आप India post की वेबसाइट पर जाये।

स्टेप 2 . अभी अपना स्पीड पोस्ट नंबर डाले और captcha भरे।

स्टेप 3 . अभी आपको Track Now पर क्लिक करना है।

आपके सामने आपके एटीएम कार्ड की सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। जिसे की आपका एटीएम कार्ड की वर्तमान स्टेटस भी आपको देखने को मिल जायेगा।

कस्टमर केयर से ATM Card का status check करे

आप बैंक कस्टमर केयर नंबर से भी आपके एटीएम कार्ड स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आपका जिस भी बैंक का एटीएम कार्ड है उनकी कस्टमर केयर को कॉल कर सकते है। कस्टमर केयर कको कॉल करने के बाद आप उन्हें आपका ATM कार्ड कहां तक पहुंचा है इसकी जानकारी पूछ सकते है।

बैंक कस्टमर केयर से आपका एटीएम कार्ड स्टेटस पता करने के लिए पूरी सहायता की जाती है।

बैंक नामकस्टमर केयर नंबर
SBI Bank1800 425 3800
BOB (Baroda) Bank1800 258 4455
BOI Bank1800 103 1906
HDFC Bank0796 160 6161
ATM कार्ड कहां तक पहुंचा है

बैंक में जाकर ATM Card का status check करे

आप एटीएम कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके शाखा में भी जा सकते है। आपका एटीएम कार्ड कहाँ तक पहुंचा है इसकी जानकरी आपको आपके बैंक में अच्छी तरह से दी जाती है।

बैंक में जाकर पूछने के बाद आपको आपका एटीएम कार्ड किस दिन भेजा गया था। कोनसे पते पर भेजा गया था। अभी आपका एटीएम कार कहाँ है यह सभी जानकारी दी जाती है।

FAQs

एटीएम कार्ड कितने दिन में आ जाता है?

आपकी बैंक आपका एटीएम कार्ड पोस्ट के जरिये आपके पते पर भेजती है। ऐसे में आपको आपका एटीएम कार्ड प्राप्त होने के लिए 8 से 10 दिन का समय लग सकता है।

एटीएम कैसे आता है?

आपकी बैंक आपका एटीएम कार्ड पोस्ट के जरिये आपके घर तक भेजती है।

सारांश

उम्मीद है दोस्तों आपको आपका ATM कार्ड कहां तक पहुंचा है इसका पता करने के सभी तरीके की जानकारी मिली होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *