ATM Card AMC Kya hai? AMC Full Form in Hindi – क्या आपको पता है आपके एटीएम (ATM) कार्ड के ऊपर कितने चार्जेज लगते है और उसे ही ATM Card AMC कहते है।
आज कल हम सभी लोग ATM Card का लाभ लेते है। इसके कारन हमरे बहुत से काम आसान हुए है। हम ATM Card / Debit Card की मदत से कई जगह पर पेमेंट कर सकते है।
अभी आप जिस किसी भी बैंक का ATM Card का उपयोग करते है उसका कुछ Charges हर साल बैंक आपसे लेती है उस Charges को ही AMC कहते है।

AMC Full Form in Hindi – AMC फुल फॉर्म क्या है ?
AMC का full form Annual Maintenance Charge होता है।
AMC full form – Annual Maintenance Charge
ATM Card AMC Kya hai? – ATM Card AMC क्या होता है?
जैसे की हमने ऊपर देखा है की AMC का मतलब Annual Maintenance Charge होता है। आपको अभी नाम से समझ आया होगा की आपको आपके ATM Card के सुविधा के लिए बैंक को कुछ पैसे हर साल देने पड़ते है।
लेकिन हर बैंक के ATM Card के लिए Annual Maintenance Charge अलग अलग होते है। क्योकि हर बैंक अपने अलग चार्जेस लेती है। कुछ बैंक काम लेती है और कुछ बैंक ज्यादा लेती है।
ATM Card AMC Charges
आपसे बैंक के द्वारा कितने AMC Charges लिए जायेगे ये सब कुछ बैंक के ऊपर होता है।
जैसे की कुछ बैंक कम चार्जेस लेते है और कुछ बैंक ज्यादा चार्जेस लेती है।
अगर आप इंटरनेशनल डेबिट कार्ड का उपयोग करते है तो आपको उसके ऊपर ज्यादा AMC Charges देने पड़ते है।
ये भी पढ़े – SBI ATM Card Online activate Kaise Kare
How to avoid AMC In Hindi
ऐसे भी कुछ लोग होते है जो कभी भी एटीएम कार्ड का उपयोग नहीं करते लेकिन फिर भी आपके पास एटीएम कार्ड है तो इसका मतलब बैंक आपसे Annual Maintenance Charge लेती है।
ऐसे में अगर आप एटीएम कार्ड का उपयोग नहीं करते तो आप बैंक से एटीएम कार्ड ना ले उसके कारन से आपको Annual Maintenance Charge नहीं देना पड़ेगा।
हर बैंक में एटीएम कार्ड के प्रकार होता और एटीएम कार्ड के नुसार उसके Annual Maintenance Charge होते है। ऐसे में आपको जिस कार्ड की जरुरत है वही कार्ड आप बैंक से ले उसके कारन आपको अधिक पैसे नहीं देने पड़ेंगे।
ये भी पढ़े – एटीएम क्या होता है ?
SBI Debit Card AMC Charges
Card Name | Charges |
Classic Debit Card | ₹125/- plus GST |
Silver/Global Contactless Debit Card | ₹125/- plus GST |
Yuva / Gold /Combo / My Card (Image) Debit Card | ₹175/- plus GST |
Platinum Debit Car | ₹250/- plus GST |
Pride/Premium Business Debit Card | ₹350/- plus GST |
FAQs
Q. बैंक के ATM Card AMC Charges कितने होते है?
Ans. बैंक के ATM Card AMC Charges बैंक के ऊपर निर्भर होते है। कुछ बैंक कम Charges लेती है और कुछ बैंक ज्यादा Charges लेती है।
उम्मीद है दोस्तों आपको ATM Card AMC Kya hai? और AMC Full Form in Hindi इसके बारेमे जानकरी मिली होगी।