आर्यावर्त बैंक आईएफएससी कोड कैसे पता करें

आर्यावर्त बैंक आईएफएससी कोड (Aryavart Bank IFSC Code) – क्या आपका भी बैंक खाता आर्यावर्त बैंक में है और आप भी आपके आर्यावर्त बैंक आईएफएससी कोड के बारेमें जानकारी लेना चाहते है तो ऐसे में आप सही जगह पर है।

आपको इस पोस्ट में आपके बैंक के आईएफएससी कोड को पता करने के सभी तरीकों के बारेमे जानकारी देने वाले है।

जैसे की आपको बताये की हर एक बैंक का आईएफएससी कोड अलग अलग होता है।

तो ऐसे में आपके आर्यावर्त बैंक का IFSC Code भी अलग होगा।

तो अभी हम देखते है की आप आपके आर्यावर्त बैंक आईएफएससी कोड को कैसे कटा कर सकते है।

Aryavart Bank IFSC Code

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक IFSC Code क्या है

आप अगर एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजना चाहते है तो आपको बैंक खाता की जानकारी होना जरुरी है।

ऐसे में आपको आर्यावर्त बैंक के जरिये किसी दूसरे आर्यावर्त बैंक में अगर पैसे भेजने है तो आपके पास आर्यावर्त बैंक आईएफएससी कोड होना जरुरी होता है।

तो आपको बतादे की पुरे उत्तरप्रदेश के सभी आर्यावर्त बैंक का IFSC Code एक ही होता है।

Aryavart Bank IFSC Code – BKID0ARYAGB

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक IFSC CodeBKID0ARYAGB यही है। तो ये सभी आर्यावर्त बैंक के लिए एक ही आईएफएससी कोड रहेगा।

आर्यावर्त बैंक आईएफएससी कोड कैसे पता करें

आप अगर आपके शाखा का आईएफएससी कोड पता करना चाहते है तो ऐसे में आप कई तरीकोंसे से पता कर सकते है।

वही तरीके तरीकों के बारेमे हम जानकारी देखने वाले है।

चेकबुक से IFSC Code पता करे

आपके बैंक के चेकबुक के ऊपर भी आपके बैंक का आईएफएससी कोड दिया होता है।

ऐसे में आप आपके आर्यावर्त बैंक के चेकबुक के ऊपर देखकर आपका आईएफएससी कोड पता कर सकते है।

पासबुक से IFSC Code पता करे

सभी बैंक अपने ग्राहकों के लिए पासबुक देती है।

ऐसे में आपको भी आर्यावर्त बैंक की तरफ से पासबुक दिया होगा।

उसके ऊपर आपके बैंक खाते के बारेमे सभी जानकारी दी होती है।

आपको आपके पासबुक के ऊपर आपका आईएफएससी कोड पता कर सकते है।

RBI के वेबसाइट से IFSC Code पता करे

भारत की सभी बैंक RBI के दायरे में अति है।

ऐसे में आपको सभी बैंक के बारेमे RBI के वेबसाइट के ऊपर मिल सकती है।

आपको आर्यावर्त बैंक आईएफएससी कोड के बारेमे जानकारी भी RBI के वेबसाइट के ऊपर मिल जाती है।

आर्यावर्त बैंक आईएफएससी कोड UP

दोस्तों आपको बतादे की आर्यावर्त बैंक की सभी शाखा का आईएफएससी कोड एक ही जैसा होता है।

ऐसे में आर्यावर्त बैंक आईएफएससी कोड Sitapur, आर्यावर्त बैंक आईएफएससी कोड Bahraich, आर्यावर्त बैंक आईएफएससी कोड Bahraich, Aryavart bank IFSC Code Jalaun ये सभी शाखा का आईएफएससी कोड एक ही जैसा होता है।

IFSC CodeBKID0ARYAGB
(used for RTGS and NEFT transactions)
MICR CodeMICR not provided.
BankBANK OF INDIA
Address1 54, Vikas Khand, Gomti Nagar, Lucknow
DistrictLUCKNOW
StateUTTAR PRADESH
BranchARYAVART GB GOMTI NAGAR BR
Phone number5226455002
Branch CodeARYAGB
आर्यावर्त बैंक आईएफएससी कोड

FAQs

आर्यावर्त बैंक का एफसीआई कोड क्या है?

आर्यावर्त बैंक के एफसीआई कोड आप पासबुक, चेकबुक, RBI के website से और अन्य कई तरीकोंसे पता कर सकते है।

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में बैलेंस कैसे चेक करें?

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस आप बैंक में जाकर कजाक कर सकते है। एटीएम के जरिये चेक कर सकते है। मोबाइल बैंकिंग से भी चेक कर सकते है और साथ ही आप नेट बैंकिंग के जरिये भी बैलेंस चेक कर सकते है।

आर्यावर्त बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?

आर्यावर्त बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको बैंक में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है। उसके बाद ही आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होता है।

आर्यावर्त बैंक एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

आपने आर्यावर्त बैंक एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया है तो ऐसे में आपको आर्यावर्त बैंक से इंडियन पोस्ट के जरिये आपका एटीएम कार्ड भेज दिया जाता है। इसमें एटीएम कार्ड आपके घर तक आने 9 से 10 दिन का समय लग सकता है।

सारांश

उम्मीद है दोस्तों आपको Aryavart Bank IFSC Code (आर्यावर्त बैंक आईएफएससी कोड) के बारेमे सभी जानकारी मिली होगी। अगर आपको आर्यावर्त बैंक के बरमे अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट जरूर करे।

ये भी पढ़े –

आर्यावर्त बैंक बैलेंस चेक नंबर

आर्यावर्त बैंक आईएफएससी कोड पता करें (IFSC)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *